औरैया 08 सितम्बर *पालिका परिषद के ईओ ने हरे पेड़ का करा दिया कत्लेआम*
*डाल सिर पर गिरने से वरिष्ठ पत्रकार चंद्रशेखर अग्निहोत्री हुए जख्मी, पत्रकारों में आक्रोश*
*औरैया।* प्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय योगी सरकार जहां एक और पौधारोपण पर करोड़ों रुपए खर्च कर रही है। इसके साथ ही करोड़ों पौधे रोपे जाने का लक्ष्य बनाया है। वहीं दूसरी ओर नगर पालिका परिषद औरैया के ईओ की हठधर्मिता आई सामने। जबरन जेसीबी से तोडकर उखाड़ दिया फलता-फूलता शहतूत का पेड। उजाड़ दिया पक्षियों का आशियाना, बंदर भी शहतूत खाकर भरते थे अपना पेट , उनका निवाला भी छीन लिया। पेड़ उखाड़ने से ईओ को मना करते वक्त वरिष्ठ पत्रकार चंद्रशेखर अग्निहोत्री डाल सिर पर गिरने से हुए लहूलुहान फटा सिर , एक दुकानदार भी हुआ जख्मी। इस घटना को लेकर पत्रकारों में ईओ के खिलाफ तीव्र आक्रोश व्याप्त हो गया। ईओ ने उसी जद में फुटपाथ पर खड़े अन्य पेड़ों को क्यों नहीं उखडवाया इससे प्रतीत होता है की ईओ ने किसी के इशारे पर यह काम किया है। पत्रकारों एवं शहर के संभ्रांत , वरिष्ठ एवं जागरूक लोगों ने ईओ के द्वारा किए गए इस कृत्य की निंदा करते हुए पेड़ पर कुठाराघात करने पर जिला अधिकारी महोदय से संज्ञान लेने की मांग उठाई है। आक्रोश व्यक्त करने वालों में प्रिंट मीडिया एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया शामिल है। इतना ही नहीं यू के द्वारा शहर में पक्षपात पूर्ण तरीके से अस्थाई अतिक्रमण हटवाए जाने की भी आरोप प्रत्यारोप दुकानदार एवं व्यापारियों द्वारा लगातार प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष रूप से लगाए जा रहे हैं।
More Stories
पूर्णिया बिहार14जुलाई25* एक पिस्टल, 440 पीस जिन्दा कारतूस एवं AK-47 के ब्रिज ब्लाॅक के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार : एस पी
बाराबंकी14जुलाई25*बाराबंकी बनेगा सोलर पॉवर हब! 100 करोड़ की लागत से लगेगा प्लांट
कौशाम्बी14जुलाई25*नए पुलिस चौकी भवन का एसपी ने किया शुभारंभ*