*बड़ी खबर*
लखनऊ07सितम्बर*सूखे की स्थिति के सर्वेक्षण हेतु मुख्यमंत्री ने सभी जिलाधिकारियों से तलब की एक हफ्ते में रिपोर्ट
*मानसून की कम बारिश की वजह से प्रदेश में बने सूखे के हालात पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सूखे की स्थिति के सर्वेक्षण के लिए सभी जिलों के जिलाधिकारियों को निर्देशित करते हुए एक हफ्ते में रिपोर्ट किया तलब* ……..
*मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि लापरवाही या देरी होने पर जिलाधिकारी होंगे जिम्मेदार …….. मुख्यमंत्री ने किसानों से ट्यूबवेल बिल वसूली और कनेक्शन काटने पर भी लगाई रोक* ……….
*गौरतलब है कि यूपी के 75 जिलों में से 62 जिलों में इस बार औसत से भी कम हुई है बारिश ……. जिसकी वजह से सूखे के बन गए हैं हालात*………
*किसानों को राहत देने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी जिलों के सर्वे का निर्देश देते हुए 75 टीमें की गठित …….. ये सभी टीमें जिले का करेंगी सर्वे*……
*मुख्यमंत्री ने यह भी निर्देशित किया है कि प्रभावित जिलों में लगान वसूली रहेगी स्थगित …… साथ ही किसानों से ट्यूबवेल के बिलों की वसूली भी रहेगी स्थगित* ……..
*मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निर्देश दिया की किसी भी किसान का ट्यूबवेल कनेक्शन काटा नहीं जाएगा……. मुख्यमंत्री ने सभी प्रभावित जिलों में बिजली आपूर्ति को बढ़ाने के दिए निर्देश ताकि प्रभावित किसानों को मिल सके राहत*……..
*मुख्यमंत्री ने दलहन, तिलहन और सब्जी के बीज किसानों को उपलब्ध कराने का भी दिया निर्देश* …….
*मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यह भी निर्देशित किया है कि सिंचाई विभाग सिंचाई के लिए नहरों में पानी की उपलब्धता करेगा सुनिश्चित* …….
More Stories
नई दिल्ली7जुलाई25*करोड़ों किसानों को जल्द मिलेगी खुशखबरी!
अयोध्या07जुलाई25* पर्यावरण को स्वच्छ व शुद्ध रखने के लिए पेड़ों का बड़ा महत्व- दानिश हुसैन
महोबा07जुलाई25*शादी का झांसा देकर किया महिला का शोषण