औरैया 05 सितंबर *स्मार्ट फोन पाकर छात्र-छात्राओं के खिल उठे चेहरे*
*फफूंँद,औरैया।* नगर के कटरा मनेपुर स्थित राधा कृष्ण महाविद्यालय के सभागार में बीएससी संकाय के अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को स्मार्ट फोन वितरित किये गये। स्मार्ट फोन पाने की खुशी में छात्र-छात्राओं के चेहरे खिल उठे। स्मार्ट फोन वितरण कार्यक्रम के दौरान छात्र,छात्रायों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया।
सोमवार को महाविधालय सभागार में उपस्थित छात्र – छात्राओं को आये हुए वक्ताओं ने सरकार की उपलब्धियां गिनाई। महाविद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में स्मार्ट फोन वितरण किये गए। इस मौके पर छात्र- छात्रायों ने रंगारंग सांस्कूतिक कार्यक्रम में नाटक, ड्रामा , लोकगीत, भाषण, राण्ट्रीय गीत, आदि प्रस्तुत कर लोगों को मग्ध मुग्ध कर किया। श्री राधा कृष्ण इण्टर कालेज कटरा के प्रधानाचार्य सुधीर त्रिपाठी ने छात्र एव छात्राओं को स्मार्ट फोन बितरण करते हुए कहा कि योगी सरकार छात्र छात्राओं की हर संभव मदद करने के लिए तैयार है आज कंप्यूटर युग मे हर व्यक्ति आगे बढ़ रहा है। इसी के चलते छात्र छात्राओं को आगे की पढ़ाई करने के लिए स्मार्ट फोन और टैबलेट बाटने का कार्य कर रही है। सरकार की इस योजना से प्रदेश के लाखों छात्रों को लाभ मिला है। वर्तमान समय में पढ़ाई के लिए एंडॉयड मोबाइल बहुत ही जरूरी है क्योंकि एंड्रॉइड मोबाइल पर हर तरह की जानकारी आती रहती है। साथ ही छात्रों को देश-विदेश में होने वाली घटनाओं कार्यक्रमों की मिनटों में जानकारी मिल जाती है। इस मौके पर प्रो० यदुवीर सिंह, प्रो० शिवम प्रजापति, आकृति त्रिपाठी, सत्यम अवस्थी, रजनीश दुबे, शिव शर्मा, गिरीश चन्द दुबे , डीपी शर्मा, जितेन्द कुमार व विकासं कुमार सहित छात्र-छात्राए मौजूद रहे।
More Stories
सागर6जुलाई25*खुरई के सिविल अस्पताल को केन्द्र सरकार से मिला गुणवत्ता प्रमाण पत्र*
लखनऊ6जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*
कौशाम्बी6जुलाई25*ट्रेन की चपेट में आने से अधेड़ व्यक्ति की मौत*