मथुरा ब्रेकिंग
यूपी आजतक चैनल मथुरा से ब्यूरो चीफ सरफराज खान की रिपोर्ट
मथुरा04सितम्बर*संदिग्ध परिस्थितियों में एक नवविवाहिता की हुई मौत
मथुरा के कोतवाली क्षेत्र स्थित लाला नवलकिशोर के जनरल गंज में संदिग्ध परिस्थितियों में एक नवविवाहिता की हुई मौत आपको बताते चलें कि वरिष्ठ कांग्रेसी नेता देवेंद्र यादव के छोटे बेटे माधव यादव की कु तयछ महीनों पहले सदर बाजार स्थित शादी हुई थी जिसमे आज तड़के उनकी पुत्रवधू की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई जिसकी की सूचना पर युवती के परिजनों ने जमकर घर पर हंगामा काटा और बेटी के ससुरालीजनों पर अपनी बेटी को जान से मारने का आरोप लगाया वहीं मौके पर पहुंची भारी पुलिस बल ने घटना की जानकारी ली घटनास्थल पर पहुंचे सीओ सिटी अभिषेक कुमार ने उन्हें घटना की जांच पड़ताल की और घटना के बारे में कुछ भी कहने से साफ इंकार कर दिया उनका कहना है कि अभी जांच चल रही है वहीं फॉरेंसिक की टीम घटनास्थल पर आ चुकी है और सभी साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं वहीं पुलिस ने कांग्रेसी नेता देवेंद्र यादव उनकी पत्नी और उनके बेटे माधव यादव दहेज मांगने पर बेटी की की हत्या पंखे की पंखुड़ी पर दुपट्टा लटका हुआ पाया घरवालों का आरोप है पंखे की पंखुड़ी पर दुपट्टा लटका पाएगा उनकी बेटी में 75 किलो वजन था
More Stories
नई दिल्ली 17अक्टूबर 25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर 3:30बजे की कुछ महत्वपूर्ण खबरें..
पंजाब 17अक्टूबर 25*सीबीआई ने पंजाब के डीआईजी को रिश्वत मामले में पकड़ा, 5 करोड़ कैश के अलावा मिली अरबों की संपति*….
*अयोध्या17अक्टूबर 25* में दुनिया का पहला रामायण वैक्स म्यूजियम तैयार हो गया है..!*