झाँसी02सितम्बर*मौराई छट के उपलक्ष में क्षेत्र के विभिन्न जलाशयों पर विसजिर्त किए गए शादी के शगुन की वस्तुएं।
झांसी 02 सितंबर * । मौराई छट के पावन पर्व के चलते शुक्रवार को इस वर्ष युवक-युवतियों की हुई शादी में उपयोग में आने वाली वस्तुओं का विधि विधान के साथ पूजन करके जलाशयों में विसर्जित किये गये। जिसमें खिलारा, बसरिया, धायपुरा, नयागांव, बरुआमाफ, कदौरा, भानपुरा, बिरगुआं, खकौरा, हरपुरा, पंचमपुरा, कुअरपुरा, भण्डरा, देवरीघाट, पुरवा, घाटकोटरा, पठा, ढकरवारा, परसारारा, मथूपुरा, भदरवारा, बुखारा, सितौरा, खरकामाफ, अटारन, भिटारन, सिद्धपुरा, पहाड़गंज आदि ग्रामों की महिलाओं ने कुडार, सिजार एवं धसान आदि नदियों के अलावा आसपास के जलाशयों पर जाकर मौराई छट के पावन पर्व के उपलक्ष में इस वर्ष हुई में युवक-युवतियों की हुई शादी में उपयोग में आने वाली वस्तुओं का विधि विधान के साथ पूजन करके पवित्र जलधारा में विसर्जन किए गए।
संवाददाता सुरेन्द्र द्विवेदी यूपी आज तक झांसी।
More Stories
मथुरा05.07.25* बलात्कार के मुकदमें वांछित चल रहे अभियुक्त को किया गिरफ्तार
लखनऊ5जुलाई25*ऊर्जा निगमों में बायोमेट्रिक उपस्थिति अनिवार्य, समय से करें प्रोन्नति-भरे जायें खाली पद-डॉ0 अशीष कुमार गोयल
लखनऊ5जुलाई25*व्यापारी से अभद्रता पर भड़के लोग, GST अफसर के खिलाफ नारेबाजी