जनपद कानपुर नगर की खास
कानपुर नगर29अगस्त*आजाद समाज पार्टी कांशी राम जिला स्तरीय मीटिंग हुई
पनकी थाना अंतर्गत सी ब्लॉक आजाद समाज पार्टी कांशी राम जिला स्तरीय मीटिंग
उपस्थित रहे
मुख्य अतिथि राजकुमार गौतम प्रदेश उपाध्यक्ष
एसके चौधरी जी अमित कुमार मंडल प्रभारी ज्ञान सिंह जिला अध्यक्ष कानपुर महानगर अमन जाट युवा विंग जिला अध्यक्ष कानपुर महानगर विनय जी गौतम एडवोकेट राजीव कुमार रिंकी गौतम जिलाध्यक्ष महिला विंग रेनू गौतम कानपुर देहात जिला अध्यक्ष महिला विंग 3D गौतम पूर्व जिला अध्यक्ष कानपुर देहात आजा समाज पार्टी अजेंद्र यादव पूर्व मंडल प्रभारीएडवोकेट बलराम सिंह यादवजिला प्रभारी यूथ विंग विनय गौतम अभी गौतम जिला प्रभारी हीरा गौतम मीडिया आदि मौजूद रहे न्यू मेंबरों को सम्मान के साथ सदस्यता दिलाई गई माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद के साथ मिलकर बाबा भीमराव अंबेडकर के मिशन को आगे बढ़ाने का और राष्ट्रीय अध्यक्ष के हाथ को मजबूत करने की कई गई बात प्रदेश उपाध्यक्ष राजकुमार गौतम जी ने आए हुए सभी अतिथियों का सम्मान के साथ मनोबल बढ़ाते हुए बाबा भीमराव अंबेडकर के मिशन की की बात जिस में आए हुए सभी लोगों ने प्रदेश उपाध्यक्ष जी की बात को सुनते हुए सम्मान के साथ सदस्यता ली
रेशमा बेगम की खास खबर कानपुर से यूपीआजतक
More Stories
मथुरा18अक्टूबर25*वृंदावन के बांके बिहारी मंदिर में ‘ठाकुरजी’ का 160 साल पुराना खजाना आज खोला जा रहा है।
प्रतापगढ़18अक्टूबर25*रोशन तिवारी बने ग्राम पंचायत अधिकारी, शुभचिंतकों ने दी बधाई*
प्रतापगढ़18अक्टूबर25** श्रृंगवेरपुर के परानुपुर में चल रही राम कथा सुनने के लिए उमड़ रही है भारी भीड़,