जनपद कानपुर नगर की खास खबर
कानपुर28अगस्त*पनकी थाना अंतर्गत सी ब्लॉक
आजाद समाज पार्टी कांशी राम जिला स्तरीय मीटिंग
उपस्थित रहे
मुख्य अतिथि राजकुमार गौतम प्रदेश उपाध्यक्ष
एसके चौधरी जी अमित कुमार मंडल प्रभारी ज्ञान सिंह जिला अध्यक्ष कानपुर महानगर अमन जाट युवा विंग जिला अध्यक्ष कानपुर महानगर विनय जी गौतम एडवोकेट राजीव कुमार रिंकी गौतम जिलाध्यक्ष महिला विंग रेनू गौतम कानपुर देहात जिला अध्यक्ष महिला विंग 3D गौतम पूर्व जिला अध्यक्ष कानपुर देहात आजा समाज पार्टी अजेंद्र यादव पूर्व मंडल प्रभारीएडवोकेट बलराम सिंह यादवजिला प्रभारी यूथ विंग विनय गौतम अभी गौतम जिला प्रभारी हीरा गौतम मीडिया आदि मौजूद रहे न्यू मेंबरों को सम्मान के साथ सदस्यता दिलाई गई माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद के साथ मिलकर बाबा भीमराव अंबेडकर के मिशन को आगे बढ़ाने का और राष्ट्रीय अध्यक्ष के हाथ को मजबूत करने की कई गई बात प्रदेश उपाध्यक्ष राजकुमार गौतम जी ने आए हुए सभी अतिथियों का सम्मान के साथ मनोबल बढ़ाते हुए बाबा भीमराव अंबेडकर के मिशन की की बात जिस में आए हुए सभी लोगों ने प्रदेश उपाध्यक्ष जी की बात को सुनते हुए सम्मान के साथ सदस्यता ली रेशमा बेगम की खास खबर कानपुर से 28 तारीख सन 2022
More Stories
*हरियाणा01जुलाई25* की राजनीति में नई हलचल*
लखनऊ01जुलाई25*छात्रों को पशु विज्ञान के विभिन्न क्षेत्रों में स्टार्ट-अप स्थापित करना चाहिए: राष्ट्रपति*
अयोध्या01जुलाई25रुदौली विधायक रामचन्द्र यादव का सराहनीय कदम