December 3, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

औरैया25अगस्त*सुरक्षा गार्ड की बंदूक व मोबाइल लूटने की दो लोगों के विरुद्ध दर्ज कराई गई रिपोर्ट

औरैया25अगस्त*सुरक्षा गार्ड की बंदूक व मोबाइल लूटने की दो लोगों के विरुद्ध दर्ज कराई गई रिपोर्ट

औरैया25अगस्त*सुरक्षा गार्ड की बंदूक व मोबाइल लूटने की दो लोगों के विरुद्ध दर्ज कराई गई रिपोर्ट

एसपी के नेतृत्व में पुलिस जांच पड़ताल में जुटी

संवाद न्यूज एजेंसी।अभिषेक कुमार अछल्दा

अछल्दा( औरैया)अछल्दा क्षेत्र में रेलवे के ओवर ब्रिज के चल रहे निर्माण कार्य में लगे सुरक्षा गार्ड व उसके साथियों की मारपीट कर दो नामजद लोगों द्वारा सुरक्षा गार्ड की लाइसेंसी बंदूक व उसके दो साथियों के मोबाइल छीनने का निर्माण कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर ने रिपोर्ट दर्ज करा कर पुलिस से जांच कर कार्रवाई करने की गुहार लगाई है। एसपी के नेतृत्व में पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है वहीं इस घटना से क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक मुलायम सिंह यादव पुत्र बानेश्वर यादव निवासी आई 382 आवास विकास नंबर 1 कालोनी कल्याणपुर जिला कानपुर नगर ने अछल्दा थाने में दर्ज कराई रिपोर्ट में कहा है कि वह गिर्राज जी स्टोन क्रेशर प्राइवेट लिमिटेड कंपनी आगरा में प्रोजेक्ट मैनेजर है उसकी कंपनी द्वारा अछल्दा थाना क्षेत्र में रेलवे का ओवरब्रिज बनाए जाने का काम कराया जा रहा है। कंपनी द्वारा अछल्दा क्षेत्र के गेट नंबर 16 घसारा क्रासिंग पर ओवरब्रिज बनाए जाने का काम चल रहा है। ओवरब्रिज निर्माण में प्रयुक्त लोहे की सरिया सुरक्षा गार्ड की देखरेख में साइड पर पड़ी हुई है। 22 अगस्त की रात्रि लगभग 9:30 बजे घसारा व उसके आसपास गांवों के लगभग 18,20 लोग चोरी करने की नियत से आए यह सब सुरक्षा गार्ड अंधेरे में छिप कर देख रहा था। जब चोर सरिया चुरा कर ले जाने की मंशा से निकाल कर मोड़ कर रख रहे थे तभी सुरक्षा गार्ड विनोद पुत्र सरनाम द्वारा 112 नंबर पर पुलिस व कंपनी के वर्कशॉप को सूचना दी गई। सूचना पर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची पुलिस को देखकर सभी चोर सरिया छोड़ कर भाग गए। पुलिस के पहुंचने के कुछ देर बाद वह स्वयं कंपनी के वाहन बोलेरो कैंपर से चालक रामवीर सिंह रोबिन यादव प्रवीण पवन आदि के साथ साइट पर पहुंचा वहां 112 नंबर पुलिस से बातचीत की पुलिस द्वारा थाने पर सूचना देने को कहा गया और पुलिस घसारा गांव की ओर चली गई। पुलिस के जाने के बाद वह लगभग एक घंटा अपने साथियों के साथ साइट पर रुका और बाद में रामवीर प्रवीण पवन रोविन के साथ अपने वाहन से वर्कशॉप को जा रहा था तभी जैसे ही वह घसारा नहर पुल पर पहुंचे वैसे ही नहर पुल पर एक सफेद रंग की फॉर्च्यूनर गाड़ी खड़ी दिखाई दी वह जैसे ही गाड़ी के पास पहुंचे तो गाड़ी के बगल में पहले से खड़े समोद यादव पुत्र श्याम सिंह निवासी मढ़ा थाना अछल्दा सौरभ पंडित पुत्र उमेश चंद्र निवासी पुठिया थाना भरथना जिला इटावा ने उसकी गाड़ी रोक ली और गाड़ी से उतारकर मारपीट करते हुए कहने लगे कि तुम लोगों ने मेरी योजना पर पानी फेर दिया है इसी के साथ प्रवीण व पवन के मोबाइल व गाड़ी में रखी सुरक्षा गार्ड विनोद पुत्र सरनाम की लाइसेंसी बंदूक छीन ली और बोलेरो कैंपर साइट पर ही छोड़ जाने की धमकी देकर आरोपी मौके से चले गए। प्रोजेक्ट मैनेजर की शिकायत पर पुलिस अधीक्षक चारू निगम के नेतृत्व में पुलिस टीमें गठित कर जांच पड़ताल के साथ दो नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है। लूटी हुई लाइसेंसी बंदूक को बरामद कर लिया गया है आरोपियों को पकड़ने के लिये टीम गठित कर दबिस दी जा रही है।

Taza Khabar