July 9, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

बाराबंकी23अगस्त*भाकियू टिकैत ने उप जिला अधिकारी हैदर गढ़ को 23 सूत्री मांग पत्र सौंपा*

बाराबंकी23अगस्त*भाकियू टिकैत ने उप जिला अधिकारी हैदर गढ़ को 23 सूत्री मांग पत्र सौंपा*

बाराबंकी23अगस्त*भाकियू टिकैत ने उप जिला अधिकारी हैदर गढ़ को 23 सूत्री मांग पत्र सौंपा*

*भारतीय किसान यूनियन टिकैत तहसील इकाई हैदरगढ़ द्वारा एक मांग पत्र उप जिला अधिकारी हैदर गढ़ को 23 सूत्री मांग पत्र सौंपा*

मेराज अहमद

हैदरगढ़ बाराबंकी 23 अगस्त
आज भारतीय किसान यूनियनटिकैत तहसील इकाई हैदर गढ़ द्वारा एक मांग पत्र उप जिला अधिकारी हैदर गढ़ को 23 सूत्री मांग पत्र सौंपा जिसमें अशोक सिंह तहसील अध्यक्ष डॉ हरी रामपाल ब्लॉक अध्यक्ष हैदर गढ़ संग्राम सिंह त्रिवेदीगंज सिद्धौर बृजपाल ब्लॉक अध्यक्ष प्रतिनिधि राजेश कुमार यादव ब्लाक महासचिव रामदेव ब्लॉक उपाध्यक्ष रामनिवाज वर्मा काशीराम नगर अध्यक्ष रईस राइन अयोध्या प्रसाद कल्लू कन्हैया लाल राम रूप आदि लोग उपस्थित थे वरासत निशुल्क कराई जाए किसानों का नाम गलत खैतौनी में लेखपाल की गलती से दर्ज हो गया है जिसे जांच कराकर सही कराया जाए चक मार्गों को खाली कराया जाए आय जाति निवास बनवाने में जन सेवा केंद्र द्वारा जो अवैध वसूली की जा रही है उसे बंद कराया जाए तहसील क्षेत्र के सभी थानों में पीड़ित व्यक्ति द्वारा दिया गया प्रार्थना पत्र रजिस्टर पर अंकित कर एक पावती रसीद दे रसीद पर मोबाइल नंबर जांच अधिकारी का हो तो किसान बात करके अपना समस्या का समाधान करा सके नहरों में टेल तक पानी पहुंचाया जाए मंझगांवा माइनर की खुदाई कराई जाए यूपीडाद्वारा राजस्व ग्राम घरकोइया में गाटा संख्या 45 ग्राम घरकोइया पीड़ित किसानों को मुआवजा एवं बने स्ट्रक्चर का भी मुआवजा दिलाया जाए ग्राम संसारा में लाल मोहम्मद गाटा संख्या 193 का मुआवजा दिलाया जाए विद्युत विभाग जो गांव में मीटर लगे हैं घर-घर जाकर के मीटर देखकर यूनिट डालकर बिल बनाए ताकि किसान शोषण से बच सकें लोधे सिंह पुरवा से सतरही संपर्क मार्गजो हैदेरगढ़ ड्रेन पर पर आने जाने हेतु पुल का निर्माण कराया जाए आवारा छुट्टा पशुओं को पकड़ के पशु साला पहुंचाया जाए ताकि किसानों की फसल सुरक्षित रह सके तहसील क्षेत्र के सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र/ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर आकस्मिक दवाएं बाहर से ना लिखी जाए अल्ट्रासाउंड की व्यवस्था बहाल कराई जाए तहसील क्षेत्र के सभी ग्राम पंचायतों में शौचालय से वंचित व्यक्ति को जांच कराकर शौचालय उपलब्ध कराया जाए ताकि स्वच्छ भारत मिशन की पूर्ति हो सके दूरसंचार विभाग हैदर गढ़ जब बिजली चली जाती है तो नेट बंद कर देते हैं सरकारी शि यू जी नंबर भी संपर्क से बाहर हो जाते हैं इमरजेंसी बात करना होता तो बात नहीं हो पाती है लिहाजा दूरसंचार विभाग नेटवर्क सुविधा बहाल कराएं ब्लॉक तहसील स्वास्थ्य विभाग में बने सरकारी भवनों में कर्मचारी यात्री निवास करें पूर्व माध्यमिक विद्यालय पूरे केरहन में एक अध्यापक की नियुक्ति है कक्षा 6 से 8 तक के बच्चे हैं सरकार शीघ्र और अध्यापक की नियुक्ति कराई जाए नौनिहाल का भविष्य खराब ना हो तहसील क्षेत्र के सभी विद्यालयों में जहां एक अध्यापक है वहां एक और अध्यापक की नियुक्ति कराई जाए अंदौमाऊ संपर्क मार्ग रोड का यूपीडा के डंपर द्वारा मिट्टी ढुलाई से रोड क्षतिग्रस्त हो गई है इसे शीघ्र बनवाया जाए ताकि किसानों को आने जाने में कोई परेशानी न हो चौराहे पर ट्रैफिक पुलिस की व्यवस्था कराई जाए ताकि सड़क दुर्घटना से बचा जा सके तहसील क्षेत्र में चोरियों का ग्राफ बढ़ा हुआ है पुलिस विभाग संज्ञान लेकर के इस समस्या का समाधान करें इस संबंध में माननीय उप जिलाधिकारी को 04-09- 2022 तक समाधान करें समाधान ना होने पर भारतीय किसानयूनियन 0 6_09 _2022 को तहसील मुख्यालय पर एक जोरदार धरना प्रदर्शन के माध्यम से अपनी बात शासन प्रशासन को पहुंचाया जायेगा

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.