[8/22, 6:36 PM] +91 70870 64500: चैक बाऊंस मामले में कंवलजीत को एक वर्ष की कैद व 1 लाख का हर्जाना
अबोहर, 22 अगस्त (शर्मा/सोनू): अबोहर सबडिवीजन के न्यायाधीश मैडम जसप्रीत कौर की अदालत में 1 लाख चैक बाऊंस के आरोपी कंवलजीत पुत्र गुरदीप सिंह वासी रूकनपुरा खुईखेड़ा जोसन ऑटो चक्की खुईयांसरवर के वकील ने अपनी दलीलें पेश की। दूसरी ओर शिकायतकर्ता आकाश बांसल पुत्र कृष्ण लाल बांसल वासी तारा स्टेट अबोहर-2 के वकील संदीप बजाज ने अपनी दलीलें पेश की। अदालत ने दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद एडवोकेट संदीप बजाज की दलीलों को मद्देनजर रखते हुए कंवलजीत को 1 लाख चैक बाऊंस के मामले में दोषी करार देते हुए 1 वर्ष की कैद व 1 लाख रूपये हर्जाने की सजा सुनाई।
[8/22, 6:36 PM] +91 70870 64500: 16 साल बाद पत्नी ने पति व सास-ससुर के खिलाफ दहेज प्रताडऩा व बलात्कार का मामला दर्ज करवाया
अबोहर, 22 अगस्त (शर्मा/सोनू): थाना बहाववाला पुलिस ने महिला मनप्रीत कौर के बयानों के आधार पर 0 एफआईआर महिला थाना हनुमानगढ़ में दर्ज करवाई कि उसे दहेज के लिए पति, सास व ससुर परेशान करते हें और बलात्कार का भी मामला दर्ज करवाया है। हनुमानगढ़ पुलिस ने 0 प्वाईंट लेकर थाना बहाववाला में दर्ज करवाया। इस मामले की जांच थाना बहाववाल प्रभारी रविंद्र शर्मा व एएसआई रणजीत सिंह जांच कर रहे हैं। बताया जाता है कि महिला की शादी 16 साल पहले गांव रामसरा में हुई थी। उसकी सबसे बड़ी बेटी 14 वर्ष की बताई जाती है। मियां बीवी का झगड़ा होने के चलते महिला अपने मायके मक्कासर चली गई और हनुमानगढ़ महिला थाना में चली गई अपने पति बलविंद्र राम पुत्र मिलखाराज, बाई रानी पत्नी मिलखराज व मिलखराज वासी रामसरा के खिलाफ मुकदमा नं. 86, 21.08.22, भांदस की धारा 376, 498ए, 406 आईपीसी के तहत मामला दर्ज किया है।
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR
More Stories
सुल्तानपुर8जुलाई25*सुनील यादव की मौत के मामले ने पकड़ा तूल,
रोहतास8जुलाई25*शांतिपूर्ण से निपटा मोहर्रम, जगह-जगह हुए शरबत,व, लंगर,पुलिस रही मुस्तैद*
हरदोई8जुलाई25*मोहर्रम की तैयारियों का जायजाः कोतवाल ने कर्बला में बिजली-पानी व्यवस्था की जांची,