झाँसी21अगस्त*मथूपुरा डैम से कुडार नदी में छोड़े गए पानी से ग्राम ढ़करवारा, पठा, बसरिया, धायपुरा, नयागांव के रपटा हुए जलमग्न।
झांसी 21 अगस्त। शनिवार की रात्रि में तथा रविवार को दिन भर हुई मौसमी बारिश से ग्राम मथूपुरा के पास चौधरी चरन सिंह के नाम से डैम बना हुआ है। जिसमें बरसाती पानी का बैग अधिक बढ़ जाने से बांध के तीनों फाटकों को रविवार कि सुबह सिंचाई विभाग के कर्मचारियों ने खोलकर कुडार नदी के रास्ते बरसाती पानी की निकासी की जा रही है। जिससे कुडार नदी का जलस्तर बढ़ जाने से ग्राम पंचायत ढ़करवारा, पठा, बसरिया, धायपुरा, नयागांव के रिपटा डूब जाने से क्षेत्र के ग्रामीण नदी में बढ़े बेग के पानी को देखने के लिए नदी के घाटों पर पहुंचे। इस दौरान मौजूद लोगों ने बताया कि बरसात का लगभग पूरा समय निकल जाने के बाद रविवार को नदी में बढ़ा हुआ जलस्तर देखने को मिल रहा है। साथ ही क्षेत्र के किसानों को उम्मीद है कि शेष दिनों की बची हुई वारिस इसी प्रकार से होती रही तो आगे रबी की फसल को बोने के लिए अच्छा रहेगा। वही कुडार बांध पर तैनात सिंचाई विभाग के कर्मचारी अरुण कुमार श्रीवास व गेटमैन रामपाल कुशवाहा ने बताया कि क्षेत्र के समस्त ग्राम प्रधानों को सूचना भेज दी गई है कि कुरार बाँध में वर्षा का पानी बढ़ जाने से बांध के गेट खोल दिए गए है। जिसमें से साढ़े चार सौ क्यूसेक पानी मथूपुरा बांध से लगातार छोड़ा जा रहा है आप लोग आसपास के ग्रामवासियों को बता दें कि नदी व रिपटा से दूर रहे।
संवाददाता सुरेन्द्र द्विवेदी यूपी आज तक झांसी।
More Stories
सुल्तानपुर8जुलाई25* 50 हजार का इनामी बदमाश एसटीएफ के हत्थे चढ़ा।
सहारनपुर8जुलाई25*थाना सदर बाज़ार पुलिस ने दो वारण्टी आरोपी किए गिरफ्तार…*
रोहतास8जुलाई25*CONGRATULATIONS 💐 ROHTAS POLICE 💐*