झाँसी21अगस्त*ग्राम भण्डरा में वारिस से गिरा खपरैल मकान।
झांसी 21 अगस्त। क्षेत्र में दो दिनों से हो रही बरसात से रियासी मकान गिरने लगे है। पीड़ित महिला किसान ने तहसील प्रशासन से आर्थिक मदद की मांग की। मऊरानीपुर तहसील क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम भण्डरा निवासी दीपू विश्वकर्मा ने बताया कि मेरी माता जी सुक्खन देवी का दो दिनों से हो रही वारिस से रियासी खपरैल मकान भराकर कर गिर गया है जिसमें घर ग्रहस्ती वह खाने पीने का सामान खराब हो गया है। मऊरानीपुर तहसील प्रशासन से आर्थिक सहायता देने की मांग की है।
संवाददाता सुरेन्द्र द्विवेदी यूपी आजतक झांसी।
More Stories
सुल्तानपुर8जुलाई25* 50 हजार का इनामी बदमाश एसटीएफ के हत्थे चढ़ा।
सहारनपुर8जुलाई25*थाना सदर बाज़ार पुलिस ने दो वारण्टी आरोपी किए गिरफ्तार…*
रोहतास8जुलाई25*CONGRATULATIONS 💐 ROHTAS POLICE 💐*