कानपुर16अगस्त*नौबस्ता गल्ला मंडी दीनदयाल पुरम में झंडारोहण का रखा गया कार्यक्रम
15 अगस्त समस्त देशवासियों के लिए खुशी का संदेश जनपद कानपुर नगर की खास रिपोर्ट नौबस्ता गल्ला मंडी दीनदयाल पुरम में झंडारोहण का रखा गया कार्यक्रम महादेव चौराहा सिद्धार्थनगर में जिस के मुख्य अतिथि माननीय समरजीत गुप्ता जो कि सपा से वार्ड 22 के उम्मीदवार हैं उन्होंने अपने सहयोगियों के साथ मिलकर 15 अगस्त का कार्यक्रम महादेव चौराहा सिद्धार्थनगर में रखा वार्ड 22 के क्षेत्री यो के साथ मिलकर बाजे गाजे के साथ वार्ड 22 में तिरंगा यात्रा भी निकाली झंडारोहण में सहयोगी बने नीरज समाजसेवी भदोरिया अजय पांडे और प्रशासन भी मौके पर मौजूद रहा समस्त वार्ड 22 के लोग मौजूद रहे ज्यादा से ज्यादा लोगों ने बढ़ चढ़कर 15 अगस्त के झंडारोहण के कार्यक्रम में हिस्सा लिया माननीय समरजीत जो सपा के उम्मीदवार वार्ड 22 के हैं उन्होंने झंडारोहण का कार्यक्रम रखा और सभी वार्ड 22 के लोगों को आमंत्रित किया समरजीत का प्यार देखकर इसने है देखकर सभी धर्मों के लोगों ने बढ़ चढ़कर झंडारोहण में हिस्सा लिया फतेह बहादुर सिंह भी मौजूद रहे जोकि महाराजपुर विधानसभा से विधायक की चुनाव लड़ चुके वह भी मौजूद रहे समरजीत के साथ अन्य और सहयोगी भी मौजूद रहे तमाम सहयोगियों के साथ मिलकर मनीष अमरजीत ने झंडारोहण किया और बालक बालिकाओं का कार्यक्रम भी करवाया बड़े शांति पूर्वक अपने कार्यक्रम को करते हुए सभी देशवासियों से सभी देशवासियों को बधाई देते हुए समरजीत ने देश में भाईचारा का संदेश दिया जय हिंद जय भारत रेशमा बेगम की कानपुर से खास रिपोर्ट
More Stories
लखनऊ7जुलाई25*गोमतीनगर, फन मॉल के बाहर महिला कार चालक ने युवक को मारी टक्कर – हालत नाजुक
लखनऊ7जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर शाम 4 बजे की बड़ी खबरें……………….*
अयोध्या7जुलाई25*जनपद में सूखे के जैसे हालात,निकल रही कड़ाके की धूप तो दूसरी तरफ सरयू नदी के जलस्तर ने चेतावनी बिंदु को किया पार।