[13/08, 19:34] Basudev Yadaw Ayodhya: ब्रेकिंग
अयोध्या
आजादी के अमृत महोत्सव में राम जन्म भूमि की सुरक्षा में तैनात सीआरपीएफ की 63वीं बटालियन के जवानों ने निकाली तिरंगा यात्रा । सीआरपीएफ के जवानों ने हाथों में तिरंगा झंडा लेकर लगाए भारत माता की जय के नारे । नवीन मंडी हेडक्वार्टर से नगर भ्रमण करते हुए राम जन्मभूमि मार्ग, हनुमानगढ़ी, नया घाट से होते हुए पुनः हेड क्वार्टर नवीन मंडी पर समाप्त हुई यात्रा । तिरंगा यात्रा को लीड कर रहे हैं सीआरपीएफ कमांडेंट छोटेलाल का बयान आज पूरा देश ले रहा है आजादी के अमृत महोत्स भाग । इसीलिए हम अपनी पूरी बटालियन के साथ निकाल रहे हैं तिरंगा यात्रा।
[13/08, 21:34] Basudev Yadaw Ayodhya: ब्रेकिंग
अयोध्या।
राम नगरी में दिखा अनोखा नजारा।आजादी के 75 में अमृत महोत्सव सप्ताह के अंतर्गत साकेत महाविद्यालय के प्राचार्य के नेतृत्व में 100 मीटर लंबा तिरंगा लेकर अयोध्या की सड़कों पर निकले छात्र। साकेत महाविद्यालय से नया घाट तक निकाली गई यात्रा। अयोध्या नगर निगम के नगर आयुक्त विशाल सिंह ने 100 मीटर लंबी तिरंगा यात्रा को दिखाया हरी झंडी। अयोध्या में बना सबसे बड़ा तिरंगा है 100 मीटर का तिरंगा।साकेत महाविद्यालय के प्राचार्य ने तिरंगा यात्रा की की अगवानी। युवाओं में राष्ट्रभक्ति का दिखा जोश। वंदे मातरम और भारत माता की जय जैसे से गगनचुंबी नारों से गूंजी राम की नगरी।
More Stories
कानपुर नगर7जुलाई25*कानपुर नगर की 111 ग्राम पंचायतो में स्थापित होगी डिजिटल लाइब्रेरी _जिलाधिकारी*
कानपुर नगर7जुलाई25* मा. मंत्री ने सांड स्थित डिफेंस कॉरिडोर इकाई का किया निरीक्षण*
लखनऊ7जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*