झाँसी09अगस्त*दलदल में तब्दील गांवों के मुख्य रास्तों ग्रामीण परेशान।
मऊरानीपुर ( झांसी) मऊरानीपुर विकास खंड के कदौरा, भानपुरा, बिरगुंवा, खकौरा, कुअरपुरा आदि ग्राम पंचायतों के मुख्य रास्तों में बरसाती पानी की निकासी के लिए नालिया नही बनी होनी से वारिस का पानी जगह जगह एकत्र होने से गांवों की मुख्य रास्ता दलदल का रूप ले चुकी है। उक्त ग्रामों के ग्रामीणों का आरोप है कि गांव के जिम्मेदारों द्वारा बरसाती पानी के निकासी के लिए उचित प्रबंध व नालियों का निर्माण नही करवाए जाने से सभी रास्तों में कीचड़ ही कीचड़ मचा हुआ है। जिससे छोटे बच्चों से लेकर बड़े बूढ़ों को पैदल निकलने में तथा वाहन चालकों को दो व चार पहिया के वाहन निकालने में भारी कठिनाई के दौर से गुजरना पड़ रहा है। साथ में कीचड़ के कारण रास्तों में फिसलन अधिक बढ़ जाने आए दिन ग्रामीण गिरकर चोटिल हो रहे है। वही हर घर नल योजना अंतर्गत गांव गांव में पाइप लाइन डालने के लिए पक्की सड़को को जेसीबी से खोद दिया गया है जिससे और परेशानी बढ़ गई है।
More Stories
नई दिल्ली7जुलाई25*करोड़ों किसानों को जल्द मिलेगी खुशखबरी!
अयोध्या07जुलाई25* पर्यावरण को स्वच्छ व शुद्ध रखने के लिए पेड़ों का बड़ा महत्व- दानिश हुसैन
महोबा07जुलाई25*शादी का झांसा देकर किया महिला का शोषण