औरैया 07 अगस्त *जय देवी वर्मा हम सब के लिए प्रेरणाश्रोत-विपिन लोधी “डेविड*”
*याकूबपुर औरैया।* अखिल भारतीय लोधा लोधी लोध महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व एटा सदर विधायक विपिन कुमार लोधी “डेविड” ने कहा कि पूर्व ब्लाक प्रमुख सहार आछे लाल वर्मा की धर्मपत्नी व पिछड़ा अल्पसंख्यक दलित आदिवासी मंच के प्रदेश अध्यक्ष तथा अखिल भारतीय लोधा लोधी लोध के प्रदेश उपाध्यक्ष रविंद्र राजपूत (रवि) की मां पूर्व ब्लाक प्रमुख सहार व ग्रामीण परिवेश की जीती जागती मिसाल स्व जय देवी वर्मा को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि जय देवी वर्मा का पूरा जीवन ग्रामीण परिवेश में गुजरा। सादगी, सलीनता जिनकी पहचान थी। गरीबी का दामन थामे रहने के बाबजूद भी वो ब्लाक की प्रथम महिला की कुर्सी तक पहुंचीं। यह एक गौरवमयी उपलब्धि है, जो हम सब लोगों के लिए एक प्रेरणाश्रोत के रूम में हमेशा हम लोगों को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करता रहेगा। उन्होंने पूर्व प्रमुख के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की व उनकी आत्मा की शान्ति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की व परिजनों को हर परिस्थिति में साथ देने का वादा कर उन्हें साहस प्रदान किया। इस अवसर पर पूर्व जिला पंचायत सदस्य व कन्या इण्टर कॉलेज याकूबपुर औरैया की प्रधानाचार्या नीलम राजपुत, कमलेश कुमार, राजेश कुमार, प्रिन्स राजपूत आदि लोग मौजूद रहे।
More Stories
सासाराम05फरवरी25*हसन शाह सूरी मकबरा का हो रहा सौंदर्यीकरण*
कानपुर नगर05फरवरी25*मेडिकल टीम ने गर्भवती 113 किशोरियों व 7 महिलाओं की जांच करी
दिल्ली05फरवरी25*आज की चुनावी वोटिंग की लोगों की मुंह जवानी सर्वे रिपोर्ट।