April 24, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

औरैया 07 अगस्त *स्वास्थ्य केंद्रों पर कोरोना बूस्टर डोज मेगा कैंप आयोजित किए गए*

औरैया 07 अगस्त *स्वास्थ्य केंद्रों पर कोरोना बूस्टर डोज मेगा कैंप आयोजित किए गए*

औरैया 07 अगस्त *स्वास्थ्य केंद्रों पर कोरोना बूस्टर डोज मेगा कैंप आयोजित किए गए*

*पूर्व कृषि राज्यमंत्री सहित सदर विधायक व भाजपा पदाधिकारियों ने कार्यकम का फीता काटकर किया शुभारंभ*

*औरैया।* रविवार को जनपद के सभी सामुदायिक स्वास्थ्य एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रो पर कोरोना बूस्टर डोज मेगा कैंप आयोजित किए गए जिसमें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दिबियापुर के मेगा कैंप का उद्घाटन उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व कृषि राज्य मंत्री लाखन सिंह राजपूत ने फीता काटकर किया। इस अवसर पर भाजपा की जिला उपाध्यक्ष एवं कार्यक्रम संयोजक चंद्रकांती मिश्रा, शिक्षक प्रकोष्ठ भाजपा के जिला संयोजक राजेश कुमार अग्निहोत्री प्रधानाचार्य, किसान मोर्चा के क्षेत्रीय मंत्री अवधेश कुमार शुक्ला तथा चिकित्सा अधीक्षक डॉ विजय आनंद सहित अस्पताल का संपूर्ण चिकित्सा एवं नर्सिंग स्टाफ उपस्थित रहा।
पूर्व कृषि राज्य मंत्री लाखन सिंह राजपूत ने बूस्टर डोज लगवा कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया इसके बाद कई लोगों ने कोरोना की बूस्टर डोज लगवाई। उधर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रुरूगंज में कोरो ना बूस्टर मेगा कैंप का फीता काटकर उद्घाटन भाजपा के शिक्षक प्रकोष्ठ के जिला संयोजक राजेश कुमार अग्निहोत्री प्रधानाचार्य ने किया। इस अवसर पर पूर्व कृषि राज्य मंत्री लाखन सिंह राजपूत मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित रहे। किसान मोर्चा के क्षेत्रीय मंत्री अवधेश कुमार शुक्ला ने भी उद्घाटन कार्यक्रम में सम्मिलित होकर अपने विचार रखे। मुख्य अतिथि कृषि राज्य मंत्री ने अस्पताल के संपूर्ण स्टाफ से परिचय प्राप्त कर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रुरूगंज अस्पताल के समस्याओं की जानकारी प्राप्त की। इस अवसर पर अस्पताल का संपूर्ण स्टाफ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिधूना के चिकित्सक भी उपस्थित रहे। मेघा कैंपों के आयोजन करके आम जनमानस में बूस्टर डोज लगवाने पर बल दिया गया। वहीं सीएचसी अयाना में सदर विधायक गुड़िया कठेरिया ने फीता काटकर कोविड19 टीकाकरण मेगा कैम्प का शुभारंभ किया। इस दौरान मुकेश ने पहली बूस्टर लगवाई। ।इस दौरान एसीएमओ डॉ शिशिर पुरी, अधीक्षक डॉ सुनील शर्मा व अन्य स्टाफ मौजूद रहा। एसीएमओ डॉ शिशिर पुरी ने बताया कि जिले में कोविड 19 टीकाकरण मेगा कैम्प के तहत 4500 लोगों को कोविड वैक्सीन की बूस्टर डोज़ लगाई जानी थी। जिसमें दोपहर दो बजे तक 1300 लोगों को कोविड वैक्सीन की तीसरी डोज लगाई जा चुकी है। वहीं सीएचसी अयाना में 600 लोगों को बूस्टर डोज़ से सुरक्षित किया गया है।

About The Author