November 17, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कौशाम्बी06अगस्त*वृद्ध पर हमला कर साड़ ने उतारा मौत के घाट*

कौशाम्बी06अगस्त*वृद्ध पर हमला कर साड़ ने उतारा मौत के घाट*

कौशाम्बी06अगस्त*वृद्ध पर हमला कर साड़ ने उतारा मौत के घाट*

*आबादी क्षेत्र में घूम रहे हैं खूंखार आवारा सांड मौत का जिम्मेदार कौन*

*कौशांबी* योगी सरकार में बीमार कमजोर पशुओं को गौ संरक्षण केंद्र में रखा जाता है और बलशाली खूंखार आवारा साड़ पशुओं को आबादी में खुला छोड़ दिया जाता है जिससे आम जनता पर सांड के हमले बढ़ गए हैं कोखराज कोतवाली क्षेत्र के निन्धियावा गांव में शनिवार को एक वृद्ध पर खूंखार आवारा सांड ने हमला बोल दिया है सांड के हमले से वृद्ध की मौत हो गई है वृद्ध की मौत होते ही परिवार में कोहराम मच गया है मामले की सूचना पुलिस को दी गई है पूरे जिले के गांव क्षेत्र नगर क्षेत्र में बलशाली खूंखार आवारा साड़ की बाढ़ आ गई है और आवारा सांड आम जनता पर हमला कर रहे हैं बार-बार शिकायत के बाद आवारा साड़ को गौ संरक्षण केंद्र नहीं पहुंचाया जा रहा है आखिर आवारा साड़ से हो रही मौत का जिम्मेदार कौन है इसका उत्तर सरकार से लेकर अधिकारियों के पास नहीं है

 

Taza Khabar