March 29, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कौशाम्बी06अगस्त*यूपीआजतक न्यूज़ से कौशाम्बी की खास खबरें

कौशाम्बी06अगस्त*यूपीआजतक न्यूज़ से कौशाम्बी की खास खबरें

[06/08, 17:02] +91 6394 823 541: *स्कूली छात्र को 4 बार पीट चुके दबंग*

*कौशाम्बी* पिपरी थाना क्षेत्र के खाटांगी तलरीपर गांव में कक्षा 6 के स्कूली दलित छात्र रितिक पर गांव के दबंग के बच्चे एक सप्ताह में 4 बार हमला कर चुके हैं मामले की शिकायत लेकर दबंगों के घर रितिक की माता सुमन देवी गई थी जहां पर दबंग दंपत्ति ने पीड़ित व्यक्ति के माता सुमन के साथ भी गाली गलौज अभद्रता किया है पीड़ित छात्र के परिवार को जान से मारने की धमकी दबंगों द्वारा दी गई है मामले को लेकर 2 दिनों से मखदूमपुर पुलिस चौकी पीड़ित महिला दौड़ रही है लेकिन उसकी सुनवाई पुलिस ने नहीं की है बताया जाता है कि दबंग शराब की भठ्ठी का संचालन करते हैं और उनके घर पर प्रतिदिन शराब पीने वाले शराबियों का जमावड़ा रहता है स्थानीय पुलिस दबंगों के साथ देखी जाती है जिससे दबंगों पर कार्यवाही नहीं होती है अवैध शराब भट्टी का संचालन भी नहीं बंद हुआ है दबंगों पर पूर्व से चोरी की घटनाओं को अंजाम देने का भी आरोप लगा है सुमन देवी अपने पति रामचंद्र के साथ फरियाद लेकर पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंची थी लेकिन तहसील समाधान दिवस होने के चलते पीड़ित महिला की मुलाकात पुलिस अधिकारियों से नहीं हुई गेट पर मौजूद महिला सिपाहियों ने अधिकारियों की अनुपस्थिति पर पीड़ित महिला से तहरीर लेने से इनकार कर दिया है जिससे पीड़ित महिला को वापस गांव लौट जाना पड़ा है

[06/08, 17:24] +91 99191 96696: *मंझनपुर में प्लाट खरीदने वाला उपनिरीक्षक कौन*

*कौशांबी* पुलिस विभाग में काली कमाई से अकूत संपत्ति अर्जित करने वाले एक उपनिरीक्षक ने जनपद मुख्यालय मंझनपुर में प्लाट खरीदना शुरू कर दिया है जनपद मुख्यालय मंझनपुर की कॉलोनी क्षेत्र में लाखों कीमत का उप निरीक्षक ने कुछ महीने पहले प्लाट खरीदा है चर्चाओं पर जाए तो अपने निवास क्षेत्र सहित कई स्थानों पर उक्त उपनिरीक्षक ने कई जमीन प्लाट खरीद लिया है पुलिस विभाग में कुछ वर्षों की नौकरी में लग्जरी कार बैंक बैलेंस आलीशान मकान सहित अकूत संपत्ति का धनी उपनिरीक्षक बन चुका है आखिर उपनिरीक्षक के पास अकूत संपत्ति का क्या राज है बताया जाता है कि यह उपनिरीक्षक मंझनपुर सर्किल क्षेत्र और सिराथू सर्किल क्षेत्र में पहले ड्यूटी कर चुका है और इन दिनों चायल सर्किल क्षेत्र की एक पुलिस चौकी में उप निरीक्षक ड्यूटी कर रहे हैं क्षेत्र के लोगों ने उप निरीक्षक की अकूत संपत्ति के मामले में विभागीय जांच कराए जाने और दोषी उपनिरीक्षक को दंडित किए जाने की मांग की है

[06/08, 17:24] +91 99191 96696: *विषैले जंतु ने डसा अधेड़ की मौत*

*सरकारी नुमाइंदों से प्रधानमंत्री आवास मांगते मांगते गरीब सीताराम की हो गई मौत*

*कौशाम्बी* चरवा थाना क्षेत्र के धमसेडा गांव निवासी सीताराम अपनी पत्नी और बच्चों के साथ गांव के बाहर घासफूस की झोपड़ी डालकर जीवन यापन कर रहे हैं तमाम सरकारी कॉलोनी गरीबों को मिलने के बाद गरीब सीताराम को सरकारी नुमाइंदे एक प्रधानमंत्री आवास नहीं दे सके वह बार-बार अधिकारी से लेकर नेताओं की चौखट तक प्रधानमंत्री आवास पाने को दौड़ लगाता रहा वह गांव के बाहर बाग में बनी अपनी घासफूस की झोपड़ी में परिवार सहित जीवन के दिन गुजार रहा था शुक्रवार को रात 8 बजे सीताराम खेत की ओर से शौच क्रिया कर वापस झोपड़ी लौट रहा था रास्ते मे जहरीले जंतु ने उसे डंस लिया है परिजन उसे इलाज के लिए अस्पताल ले गए लेकिन चिकित्सकों ने सीताराम को मृत घोषित कर दिया है मामले की सूचना पुलिस को दी गई है मौके पर पुलिस पहुंची है सीताराम की मौत के बाद उनकी पत्नी बेटों के सामने जीविकोपार्जन की समस्या उत्पन्न हो गई है गरीबी के चलते खेत नहीं है रहने के लिए मकान नहीं है खाने के लिए अनाज नहीं है सीताराम की मौत के बाद परिवार में कोहराम मचा है पूरे जीवन आवास की मांग करने के बाद भी सीताराम को सरकारी आवास नहीं मिल रहा है सीताराम को उसके जिंदा रहते हुए सरकारी नुमाइंदे प्रधानमंत्री आवास नहीं दे सके हैं सीताराम की मौत के बाद प्रधानमंत्री आवास की हकीकत खुल गई है अब उसकी मौत के बाद भी उसके घर पर मदद करने का ढकोसला करने वाले माननीय उनके प्रतिनिधि और अधिकारी नहीं पहुंच सके हैं मरने के बाद क्या सीताराम के परिवार को सरकारी नुमाइंदे कॉलोनी प्रधानमंत्री आवास दे कर उसकी आत्मा को शांति प्रदान करेंगे या फिर प्रधानमंत्री आवास की मांग करते करते गरीबों की मौत होती रहेगी और अपात्र योजना का लाभ उठाते रहेंगे

[06/08, 18:10] Journalist Pavan Dubey Kaushambi: *?घटिया क्वालिटी के निर्माण सामग्री से हो रहा प्राथमिक विद्यालय के बाउंड्री का निर्माण*

*?कौशाम्बी।* नगर पालिका परिषद मंझनपुर के प्राथमिक विद्यालय गड़रियन का पुरवा में चाहरदीवारी व शौचालय के निर्माण का टेंडर हुआ है। नगर पालिका के जेई के कमीशन के चक्कर में ठेकेदारों द्वारा घटिया निर्माण सामग्री का प्रयोग कर चाहरदीवारी और शौचालय का निर्माण शुरू किया गया है। तीसरे दर्जे की ईट का प्रयोग चाहरदीवारी के निर्माण में ठेकेदार कर रहे हैं। ग्रामीणों ने बताया कि चाहरदीवारी के निर्माण में जमीन के अंदर नींव की खुदाई भी मानक के अनुसार नहीं की जा रही है। जिससे बारिश के दिनों में चाहरदीवारी के गिर जाने की संभावना है। ग्रामीणों ने अधिकारियों से शिकायत कर मानक के अनुसार विद्यालय की चाहरदीवारी और शौचालय बनाए जाने का अनुरोध किया है।

[06/08, 18:22] +91 99191 96696: *घटिया क्वालिटी के निर्माण सामग्री से हो रहा प्राथमिक विद्यालय के बाउंड्री का निर्माण*

*कौशाम्बी* नगर पालिका परिषद मंझनपुर के प्राथमिक विद्यालय गड़रियन का पुरवा में चाहरदीवारी व शौचालय के निर्माण का टेंडर हुआ है नगर पालिका के ठेकेदारों द्वारा घटिया निर्माण सामग्री का प्रयोग कर चाहरदीवारी और शौचालय का निर्माण शुरू किया गया है तीसरे दर्जे की ईट का प्रयोग चाहरदीवारी के निर्माण में ठेकेदार कर रहे हैं ग्रामीणों ने बताया कि चाहरदीवारी के निर्माण में जमीन के अंदर नींव की खुदाई भी मानक के अनुसार नहीं की जा रही है जिससे बारिश के दिनों में चाहरदीवारी के गिर जाने की संभावना है ग्रामीणों ने अधिकारियों से शिकायत कर मानक के अनुसार विद्यालय की चाहरदीवारी और शौचालय बनाए जाने का अनुरोध किया है

 

About The Author

Taza Khabar