कन्नौज06अगस्त*विद्यार्थियों ने निकाली बृहद तिरंगा यात्रा रैली
इंदरगढ़ कस्बा मे अमृत महोत्सव के तहत विशाल वृहद तिरंगा यात्रा रैली निकाली गई। जिसमें करीब 2000 से अधिक अभिभावकों व विद्यार्थियों अध्यापकों ने भाग लिया। हाथों में तिरंगा लेकर तिरंगा यात्रा निकाली। सरदार पटेल इंटर कॉलेज कचाटीपुर के विद्यार्थियों ने हाथों में तिरंगा लेकर तिरंगा यात्रा रैली निकाली। तिरंगा यात्रा में ढोल नगाड़े बजते दिखाई दिये। तिरंगा यात्रा की शुरुआत विद्यालय से प्रारंभ हुई कस्बा इंदरगढ़ पटेल नगर तिराहा से होकर उधमपुर मार्ग से निकलकर विद्यालय पहुंचकर संपन्न हुई। अमृत महोत्सव के तहत आज विशाल तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया। जिसमें हजारों बच्चों ने भाग लिया। भारत माता की जय वंदे मातरम वीर जवान के इत्यादि के भी नारे लगाए गए। काफी संख्या में लोगों की भीड़ एकजुट रही।
कन्नौज से शिवम गुप्ता जिला ब्यूरो चीफ न्यूज़ यूपी आजतक
More Stories
अमेठी04फरवरी25*अयोध्या में दलित बेटी के साथ रेप का मामला
भोपाल04फरवरी25*MP में सरकारी स्कूलों के 7,900 छात्रों को बुधवार को मिलेगी स्कूटी
Delhi Election:4फरवरी25*पुलिस का इस्तेमाल कर हो रही गुंडागर्दी, चुनाव आयोग से मुलाकात के बाद क्या बोले केजरीवाल?