कन्नौज06अगस्त*खराब रास्ते को लेकर छात्रों व ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन*
हुई घटनाओं से प्रशासन अनभिज्ञ
,,,रास्ता सही ना होने के कारण समय से नहीं पहुंच पाते हैं छात्र-छात्राएं स्कूल छात्र छात्राओं ने किया विरोध प्रदर्शन
,,जनपद कन्नौज के हसेरन ब्लाक क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम मझपुर्वा में 1 किलोमीटर से ज्यादा नहर की पटरी पर दलदल में हाईस्कूल व इंटर के छात्र छात्राएं पार करके जाते है स्कूल छात्र-छात्राओं व उनके परिजनों ने किया विरोध प्रदर्शन आपको बता दें कई वर्षों से कच्ची सड़क पर मझपुर्वा गांव के लोग आते जाते हैं 1 वर्ष पहले कच्ची रास्ता कुछ सही थी लेकिन नहर चौड़ी करड़ होने पर सड़क को ध्वस्त कर दिया गया कई बार इसकी सूचना नहर विभाग अधिकारी को दी गई लेकिन किसी भी अधिकारी ने अभी तक कोई ध्यान नहीं दिया सबसे बड़ी लापरवाही नहर विभाग अधिकारियों की है लापरवाही के कारण सड़क को ध्वस्त कर दिया गया सड़क और नहर का पानी दोनों लेवल में रहते हैं जब नहर का पानी सड़क पर भर जाता तो सडक जलमग्न हो जाती है मझपुर्वा गांव के सभी किसानों छात्र-छात्राओं को कठिन परिस्थितियों का सामना करना पड़ता है खडिनी कस्बा का मार्केट व सब काम खडिनी कस्वा से ही होते हैं वहीं गांव के छात्र-छात्राएं लगभग 4 दर्जन से अधिक इंटर हाईस्कूल के छात्र विश्वनाथ सिंह जनता इंटर कॉलेज खडिनी कन्नौज में पढ़ने जाते हैं लेकिन सबसे बड़ा कारण है मझपुर्वा गांव से नहर निचली गंगा नहर (हैड पुल) तक पूरी रास्ता खराब है इसी कारणवश छात्र-छात्राएं कई बार तो फिसल कर उसी पानी में गिरी ड्रेस गंदी हो जाती हैं कुछ विद्यार्थियों के पानी में गिरने से किताबें खराब हो जाती हैं कुछ छात्राओं के एक दो बार अंदरूनी चोट भी आई है स्कूल मैं लेट पहुंचने के कारण अध्यापक वापस लौटा देते हैं छात्र-छात्राओं का भविष्य अंधकार में जा रहा है आज रात में ज्यादा पानी बरसने के कारण नहर में पानी ओवर हो गया जिस कारण सड़क पर पानी भर गया गांव के जब छात्र-छात्राएं स्कूल जाने के लिए तैयार हुए और घर से निकले तो एक छात्र की साइकिल फिसल कर नहर में जा गिरी कुछ छात्रों ने उसे बाहर निकाला इसकी सूचना अपने घर परिजनों को दी गांव से कुछ लोग परिजन पहुंचे और सभी परिजनों फावड़े से कुछ रास्ता को सही किया गया। ग्राम प्रधान सर्वेश कुमार शाक्य ने नहर विभाग के उच्च अधिकारियों से जन हित में मार्ग को सही करवाने की मांग की।
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR
More Stories
अमेठी04फरवरी25*अयोध्या में दलित बेटी के साथ रेप का मामला
भोपाल04फरवरी25*MP में सरकारी स्कूलों के 7,900 छात्रों को बुधवार को मिलेगी स्कूटी
Delhi Election:4फरवरी25*पुलिस का इस्तेमाल कर हो रही गुंडागर्दी, चुनाव आयोग से मुलाकात के बाद क्या बोले केजरीवाल?