अयोध्या04अगस्त*मेले में बिछड़ गयी महिला अयोध्या पुलिस के खोया पाया केन्द्र के प्रयास से परिजनों से मिलाया।*
*अयोध्या दर्शन को आयी बुजुर्ग महिला को जो मेले में बिछड़ गयी अयोध्या पुलिस के खोया पाया केन्द्र के प्रयास से परिजनों से मिलाया।*
जनपद प्रतापगढ़ कुण्डा से एक बुजुर्ग महिला श्रीमती सत्यप्रभा जो की अयोध्या मेला घूमने परिजनों के साथ आयी थी,लेकिन, उस मेले में महिला अपने परिजनों से अलग हो गई. महिला ने अपने परिजनों को ढूंढने की काफी कोशिश की लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल सका, बुजुर्ग महिला ने इसकी शिकायत पुलिस के खोया पाया केन्द्र पर किया। पुलिस के खोया पाया केन्द्र के प्रयास से महिला के नाती बदलू का पता लगाकर सुपुर्द किया गया। जिससे महिला द्वारा अयोध्या पुलिस की भूरि-भूरि प्रंससा की गई।?
More Stories
दिल्ली06जुलाई25* एलजी ने EOL गाड़ियों के प्रतिबंध पर दिल्ली सरकार को लिखा पत्र
भोगनीपुर06जुलाई25* विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत चापारघाटा
बिजनौर06जुलाई25*वक़्फ़ एवं हज राज्य मंत्री दानिश आजाद ने किया वृक्षारोपण