April 20, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

अयोध्या04अगस्त*यूपीआजतक न्यूज़ से अयोध्या की प्रमुख खबरें

अयोध्या04अगस्त*यूपीआजतक न्यूज़ से अयोध्या की प्रमुख खबरें

[04/08, 14:34] Basudev Yadaw Ayodhya: ब्रेकिंग

 

अयोध्या।
अयोध्या विजन डॉक्यूमेंट को लेकर कमिश्नर नवदीप रिणवा खुद कर रहे मॉनिटरिंग। हफ्ते में एक दिन अयोध्या विजन डॉक्यूमेंट को लेकर होती है बैठक। कमिश्नर नवदीप रिणवा का बयान। देश विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं को सुविधाएं देने के लिए सरकार कर रही काम।चाहे वह सड़क मार्ग से आए,रेलवे बाहर से आए या फिर हवाई मार्ग से आएं।उनकी सुविधाओं के लिए चल रहा कार्य।ट्रैफिक की व्यवस्था,पार्किंग की व्यवस्था।इन सभी कार्यो पर दिया जा रहा है ध्यान।रामलला के दर्शन के साथ-साथ अन्य मंदिरों के दर्शन सुलभ कराने के लिए जिला प्रशासन कर रहा कार्य।राम नगरी के अंदर बिजली की व्यवस्था सुदृढ़ की जा रही है।अंडरग्राउंड बिजली के तार,24 घंटे बिजली की व्यवस्था,24 घंटे शुद्ध पेयजल की भी व्यवस्था अच्छी बन बनाई जा रही है।सीवर व्यवस्था भी अच्छी बनाई जा रही है। पर्यटन की दृष्टि से रामनगरी के अन्य धार्मिक स्थलों को भी किया जा रहा है विकसित। अयोध्या के धार्मिक महत्व को ध्यान में रखते हुए किया जा रहा विकास कार्य। नया घाट से सआदतगंज लगभग 13 किलोमीटर है जिसके लिए 700 करोड रुपए सरकार से निर्गत हो गए हैं। इसकी चौड़ाई 20 मीटर होगी जिससे किसी प्रकार की ट्रैफिक की दिक्कत नहीं होगी।इसी मार्ग से राम मंदिर तक आसानी से श्रद्धालु पहुंच सकेंगे।राम मंदिर तक जाने के लिए 3 नए मार्गों का हो रहा निर्माण।राम पथ, भक्ति पथ और जन्मभूमि पथ का किया जाएगा निर्माण। जल्द ही शुरू हो जाएंगे यह कार्य- नवदीप रिणवा कमिश्नर अयोध्या मंडल
[04/08, 17:06] Basudev Yadaw Ayodhya: ब्रेकिंग

 

अयोध्या।
खेत से चरी लाने गई युवती पर धारदार हथियार से हमला।गले पर किया गया वार। गंभीर अवस्था में जिला अस्पताल से लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर। थाना महाराजगंज के मलिक पट्टी तार गौहन गांव का मामला।पड़ोसी गांव छतरा के युवक पर हमला करने का आरोप।युवक का नाम नहीं बता पा रही है युवती। पुलिस मामले की जांच में जुटी।
[04/08, 17:28] Basudev Yadaw Ayodhya: ब्रेकिंग

 

अयोध्या:उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक कल पहुंचेंगे अयोध्या

कल सुबह 9:00 बजे अयोध्या में होगा बृजेश पाठक का आगमन

हनुमानगढ़ी और राम जन्मभूमि करेंगे दर्शन पूजन राम मंदिर आंदोलन के मुख्य किरदार रहे पूर्व सांसद डॉ रामविलास दास वेदांती के यहां आयोजित महंतायी समारोह में लेंगे भाग

डॉ रामविलास दास वेदांती अपने शिष्य राघवेश दास वेदांती को करेंगे वशिष्ठ पीठाधीश्वर घोषित

भाजपा नेता विशाल मिश्र ने दी जानकारी।
[04/08, 23:16] Basudev Yadaw Ayodhya: *दुष्कर्म में असफल होने पर युवक ने युवती के गले पर हंसिया से किया वार, हालत गंभीर*

?️?️?️

अयोध्या-महराजगंज थाना क्षेत्र के एक गांव में गुरुवार को दोपहर दुष्कर्म से असफल होने पर एक युवक द्वारा युवती की हत्या का प्रयास का सनसनीखेज मामला सामने आया है। आरोपी ने युवती के गले पर हंसिया से वार कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। युवती को लखनऊ ट्रामा सेंटर के लिए रेफर किया गया है।
गंभीर रूप से घायल युवती इतनी साहसी रही कि उसने गांव के ही एक युवक पर कॉपी-पेन मंगाकर दुष्कर्म के प्रयास और हमले की बात लिखी। एसएसपी प्रशांत वर्मा, एसपी ग्रामीण अतुल कुमार सोनकर, सीओ सदर शैलेंद्र प्रताप गौतम, फॉरेंसिक व स्वाट ने घटना स्थल का मुआयना किया।
घटना महराजगंज थाना क्षेत्र के एक गांव की है। गुरुवार सुबह गांव निवासी युवती खेत में चारा काटने गई थी। युवती काफी देर तक नहीं लौटी तो परिवारीजन खेत में पहुंच गए। वहां देखा कि वह खून से लथपथ पड़ी थी। गुहार पर ग्रामीण पहुंचे और चारपाई पर लादकर उसे घर ले आए। पहले तो लोगों ने किसी जंगली जानवर द्वारा हमला करने की आशंका व्यक्त की, लेकिन घायल अवस्था में युवती ने इशारे से कॉपी व पेन मंगाया और उसने लिखा कि छतरा गांव का लड़का गलत काम करना चाहा। असफल रहने पर उसने हंसिया से गले व अन्य जगहों पर वार कर दिया। जिला चिकित्सालय से युवती को लखनऊ रेफर कर दिया गया।

About The Author

Taza Khabar