औरैया01अगस्त*ग्राम पंचायत की 6 बीघा जगह हुई कब्जा मुक्त*
*फफूंँद,औरैया।* विकास खण्ड भाग्यनगर की ग्राम पंचायत रामपुर बिहारी में अवैध कब्जे की जांचकर राजस्व टीम ने ग्राम पंचायत की 6 बीघा भूमि को कब्जा मुक्त कराया है। विगत दिनों राजस्व टीम ने जांच की थी जांच के उपरांत खेल का मैदान व खलियान की जगह पर विष्णु दत्त शुक्ला,कृष्ण दत्त शुक्ला,अभय सिंह नायक, अतर सिंह नायक, गजराज सिंह नायक,मानसिंह उक्त भूमि पर कब्जा किये हुये थे। जिसके बाद क्षेत्रीय लेखपाल अशोक दोहरे ने कब्जा धारकों को कब्जा हटाने के लिए सभी को चेतावनी दी थी। जिसके बाद भी उक्त लोगो ने कब्जा नही हटाया। सोमवार को तहसीलदार रनवीर सिह की अगुवाई में राजस्व टीम ने गाँव पहुँच कर टैक्टर की मदद से जगह को कब्जा मुक्त कराया गया।

More Stories
अयोध्या 13जनवरी26*रुदौली ब्लॉक परिसर में 36 दिव्यांगों को वितरित की गई ट्राई साइकिल
अयोध्या 13 जनवरी 26*नगर पंचायत माँ कामाख्या धाम की बोर्ड बैठक में 4 करोड़ के विकास प्रस्ताव पारित
मथुरा 13 जनवरी 26 OPERATION CONVICTION थाना सुरीर।*