पंजाब01अगस्त*नाबालिग लडक़ी को बहला फुसला कर ले जाकर बलात्कार करने वाला आरोपी महावीर काबू
अबोहर, 1 अगस्त (शर्मा/सोनू): नगर थाना के प्रभारी इंस्पैक्टर मनोज कुमार व एएसआई सर्बजीत सिंह अन्य पुलिस पार्टी ने नाबालिग लडक़ी को बहला फुसलाकर लेजाकर बलात्कार करने वाले आरोपी महावीर पुत्र मदन लाल वासी ढाणी रामगढ़ मोहन दी ढाणी सदर अबोहर को काबू किया। आरोपी को न्यायाधीश अनीश गोयल की अदालत में पेश किया गया जहां से उसे पूछताछ के लिए एक दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। इसी मामले में लडक़े की माता कलावती पत्नी मदन लाल अभी फरार बताई जा रही है। पुलिस ने बताया कि आरोपी महिला को जलद गिरफ्तार किया जायेगा। मिली जानकारी के अनुसार 9वीं कक्षा में पढऩे वाली छात्रा के पिता के बयानों के आधार पर नगर थाना पुलिस ने लडक़ी के पिता के बयानों पर मुकदमा नं. 107, 29.05.22 भांदस की धारा 363, 366ए, 120बी के तहत लडक़े महावीर पुत्र मदन लाल व कलावती पत्नी मदन लाल के खिलाफ मामला दर्ज किया है। इस मामले में पुलिस ने लडक़ी का मैडीकल करवाया व लडक़ी के 164 के बयान भी करवाए गए जिसके तहत धारा 376, पोस्को एक्ट 4 की बढ़ौतरी की गई है।
फोटो:8 आरोपी व पुलिस पार्टी।
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR
More Stories
आगरा07जुलाई25*धरना चलते चलते 3दिन हो गए और सरकार ने अंडर पास का काम चालू करदिया गया है…
*आज का राशिफल*07 जुलाई 2025 , सोमवार*
नई दिल्ली07जुलाई25*इतिहास की मुख्य घटनाओं सहित पञ्चांग – मुख्यांश ..*