July 8, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

झाँसी25जुलाई*विद्युत कटौती से ग्रामीण पीने के पानी के लिए परेशान

झाँसी25जुलाई*विद्युत कटौती से ग्रामीण पीने के पानी के लिए परेशान

झाँसी25जुलाई*विद्युत कटौती से ग्रामीण पीने के पानी के लिए परेशान

मऊरानीपुर। ग्राम पंचायत हरपुरा में पेयजल की किल्लत के चलते पंचायत विभाग द्वारा चार अलग अलग ड्राई क्षेत्र वाले मुहल्लों में पीने के पानी की किल्लत को दूर करने के लिए बोर कराये गये है। लेकिन सुबह शाम विद्युत की हो रही असमय कटौती से ग्रामीण घंटो वर्तन रखकर पानी भरने के इंतजार में बैठे रहते है। ग्रामीणों एवं ग्राम प्रधान का आरोप है की भंड़रा विद्युत उपकेंद्र के पंचमपुरा फीडर पर अधिक ग्राम जुड़े होने से तथा जर्जर तार हो जाने से जरा सी हवा चलने एवं पानी बरसने से लाइन फॉल्ट हो जाती है। जिससे दिन दिन भर व रात रात भर तैनात लाइनमैन फॉल्ट को ठीक नही करते है। जिससे ग्रामीणों से रोजमर्रा के कार्य प्रभावित होने के साथ पानी भरने के लिए बर्तन लेकर घंटो बिजली के इंतजार में बैठना पड़ रहा है। हरपुरा प्रधान चरन सिंह बुंदेला, कल्लू कुशवाहा, रमेश, नरेंद्र श्रीवास, पूर्व प्रधान गोटीराम अहिरवार, किशोरी रैकवार, बालादीन पाल, ताहिद खान, दिनेश कुशवाहा, शिवाजी सिंह राजा, राजू कुशवाहा, मंगल रैकवार आदि ग्रामीणों ने बिजली विभाग के अधिकारियों से पंचमपुरा फीडर पर जोड़े गए अधिक ग्रामों का भार कम करने तथा समय से लाइन ठीक नही करने वाले लापरवाह संविदा लाइनमेंनों पर कार्यवाही करने की मांग की है।

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.