July 8, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

औरैया 25 जुलाई *जिलाधिकारी की अध्यक्षता में हुई श्रमबंधु बैठक आयोजित*

औरैया 25 जुलाई *जिलाधिकारी की अध्यक्षता में हुई श्रमबंधु बैठक आयोजित*

औरैया 25 जुलाई *जिलाधिकारी की अध्यक्षता में हुई श्रमबंधु बैठक आयोजित*

*औरैया 25 जुलाई 2022 -* जिलाधिकारी प्रकाश चन्द्र श्रीवास्तव की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला श्रम बन्धु की बैठक आयोजित हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि सभी पात्र श्रमिकों को आयुष्मान गोल्डन कार्ड योजना से आच्छादित किया जाये।
जिलाधिकारी ने कहा कि अतिमहत्वाकांक्षी योजना से श्रमिकों को जोड़ने के लिए आरोग्य मित्र, जन सुविधा केन्द्रों के संचालकों, उचित दर विक्रेताओं, श्रम विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों तथा इस क्षेत्र में कार्य करने वाले गैर सरकारी संगठनों तथा स्वैच्छिक संस्थाओं से सहयोग प्राप्त किया जाये।जिलाधिकारी ने श्रम विभाग के अधिकारियों को यह भी निर्देश दिया कि कार्यदायी संस्थाओं एवं सम्बन्धित विभागों की बोर्ड पोर्टल आईडी जनरेट कर लेबर सेस समय से जमा करवायें तथा उसकी फीडिंग का कार्य भी समय अन्तर्गत पूर्ण किया जाये। बैठक के अन्त में आज़ादी के अमृत महोत्सव अन्तर्गत ‘‘हर घर तिरंगा’’ कार्यक्रम के सफल आयोजन के उद्देश्य से सभागार में मौजूद अधिकारियों, कार्यदायी संस्थाओं के प्रतिनिधियों एवं व्यापारी बन्धुओं के साथ हर घर तिरंगा फहराया जाने के लिए प्रेरित किया गया। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी न्यायिक अब्दुल बासित , मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ अर्चना श्रीवास्तव , परियोजना निदेशक हरेंद्र सिंह , जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला पूर्ति अधिकारी , ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर व अन्य अधिकारी, विभिन्न कार्यदायी संस्थाओं के प्रतिनिधि तथा जिला श्रम बन्धु के सदस्यगण मौजूद रहे।

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.