रायबरेली19जुलाई*महराजगंज कोतवाल का नया कारनामा! छिनैती करने वाले आरोपी को एनडीपीएस एक्ट मे भेजा जेल
महराजगंज रायबरेली महराजगंज कोतवाल का एक और नया कारनामा सामने आया है, बीते सोमवार को दिन दहाड़े बुजुर्ग महिला से छिनैती कर भाग रहे जिस आरोपी को ग्रामीणों ने पकड़ा था उसे मंगलवार को पुलिस द्वारा एनडीपीएस एक्ट के तहत गुड वर्क दिखाकर जेल भेजकर मामले को रफा दफा कर दिया गया है, और छिनैती की धारा नहीं बढाई गई जिससे पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठना शुरु हो गए हैं, बताते चले की मामला सोमवार की सुबह, क्षेत्र के गांव गोदरिहा के पास से निकली शारदा सहायक नहर पर का है, छीटू लाल की पत्नी रजाना पैदल कही जा रही थी इस दौरान पीछे से साइकिल पर सवार होकर एक युवक आया और महिला को रोककर बात चीत की और अचानक से रजाना की नाक से सोने की चोगली छीनकर भाग निकला बुजुर्ग महिला के शोर गुल पर आसपास के लोगोें ने दौड़ाकर आरोपी को पूरे अभिमान सिंह गांव के स्थित आशुतोष धाम के पास दबोच लिया था और ग्रामीणों की पूछताछ मे आरोपी ने अपना ना दीपक कुमार निवासी सलेमपुर थाना हरचंदपुर बताया था इस दौरान की कई विडियो भी सोशल मिडिया पर वायरल हो रही है, जिसमे आरोपी बुजुर्ग महिला से छिनैती करने की बात भी कबूल कर रहा है, ऐसे में पुलिस द्वारा आरोपी को 22 ग्राम अवैध स्मैक बरामदगी मे एनडीपीएस एक्ट के तहत जेल भेजना सवालो के घेरे में है, वही दूसरी तरफ पुलिस द्वारा आरोपी को छिनैती की जगह एनडीपीएस एक्ट में जेल भेजने से ग्रामीणों मे भी कोतवाल के प्रति रोष व्याप्त है, वही मामले में पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी से बात करने का प्रयास किया गया तो उनका सीयूजी नंबर आउट ऑफ़ कवरेज एरिया था मामले मे अपर पुलिस अधीक्षक विश्व जीत श्रीवास्तव से जानकारी करने का प्रयास किया गया तो सवाल तो उनके द्वारा सुना गया परंतु जवाब देने के पहले ही फोन काट दिया गया
More Stories
कानपुर नगर7जुलाई25*जनपद के 111 ग्राम पंचायतों में स्थापित होंगी डिजिटल लाइब्रेरी*
कौशाम्बी7जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कौशाम्बी की खास खबरें
लखनऊ78जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर आज का राशिफल व पंचांग