July 7, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

अयोध्या19जुलाई*यूपीआजतक न्यूज़ से खास खबरें

अयोध्या19जुलाई*यूपीआजतक न्यूज़ से खास खबरें

[7/19, 11:49] Abdul jabbar Ayodhya: *अब्दुल जब्बार एडवोकेट व दरवेश खान*

*विभिन्न मांगों को लेकर भारतीय किसान यूनियन ने 6 सूत्री मांगपत्र उपजिलाधिकारी को सौंपा*

भेलसर(अयोध्या)विभिन्न मांगों को लेकर भारतीय किसान यूनियन के उपाध्यक्ष रवि शंकर ने अपने संघटन के कार्यकर्ताओं साथ उपजिलाधिकारी रुदौली को 6 सूत्री मांगपत्र सौंपा है।
मांगपत्र के मध्य से भा0 कि0 यू0 ने कहा है कि ग्राम नेवरा निवासी राजकुमार द्वारा अपनी निजी भूमि में अपनी नाली व छत के पानी की निकासी हेतु नाली बनवाया था उक्त नाली को विपक्षी रामकुशल व अश्विनी कुमार व रामसजीवन द्वारा लेखपाल की मिलीभगत से तोड़कर जीना बनवा दिया गया।जिससे जल निकासी अवरुद्ध हो गई है।शासन की मंशा के मुताबिक दोनों ब्लॉकों में छुट्टा जानवरों से किसानों की फसल चौपट हो गई है साथ ही सरकारी नलकूप आर0एस0जी0 9 स्थित जरायल खुर्द का स्टार्टर पिछले 20 दिनों से खराब है जिससे किसानों को धान की फसल की सिंचाई न हो पाने से किसान काफी परेशान हैं।जनपद में विगत दिनों से वर्षा न होने से किसान फसल को लेकर काफी चिंतित हैं जनपद को तत्काल सूखा ग्रस्त घोषित किया जाय और अपात्रों के राशन कार्ड कटवाकर पात्रो को राशनकार्ड जारी किये जायें।मांगपत्र सौंपे जाने के पूर्व तहसील प्रांगण में भारतीय किसान यूनियन की एक आवश्यक बैठक भी हुई जिसमें कहा गया कि किसान मजदूर व क्षेत्र की ज्वलंत समस्याओं व विभिन्न मांगों का निस्तारण शीघ्र नही किया गया तो संघटन के कार्यकताओं के साथ मिलकर तहसील प्रांगण में धरना देने को बाध्य होंगे।भा0 कि0 यू0 नेताओं ने आरोप लगाते हुए बताया कि ग्राम नेवरा में वर्तमान प्रधान विक्रमा यादव का हल्का लेखपाल का संरक्षण प्राप्त है जिसकी वजह से मनरेगा के मजदूरों का भुगतान न कर तालाब को सरकार की मंशा के विरुद्ध जे0 सी बी0 मशीन के जरिये देर रात खुदवा दिया गया।इस मौके पर भोला सिंह,राजकुमार यादव,वेद प्रकाश,रमाकांत मिश्रा,मालती देवी सहित अन्य लोग मौजूद थे।
[7/19, 11:49] Abdul jabbar Ayodhya: *अब्दुल जब्बार एडवोकेट*

*शोक प्रस्ताव के कारण अधिवक्ताओं का धरना स्थगित*

*एसडीएम ने वार्ता के लिए भेजा पत्र*

*मंगलवार को होगी आम सदन की बैठक*

भेलसर(अयोध्या)तहसील रुदौली में शोक प्रस्ताव के कारण सोमवार को होने वाला धरना स्थगित कर दिया गया है।इस दौरान एसडीएम स्वप्निल यादव ने अधिवक्ताओं से वार्ता के लिए पत्र भेजा है।
बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अली हैदर व महामंत्री सालिकराम यादव ने संयुक्त रूप से बताया कि सोमवार को पूर्व निर्धारित धरना का कार्यक्रम शोक प्रस्ताव के कारण स्थगित कर दिया गया।बताया कि एसडीएम की ओर से वार्ता की पहल करते हुए पत्र भेजा गया है जिस पर आम सदन की बैठक में मंगलवार को निर्णय लिया जाएगा।
[7/19, 11:49] Abdul jabbar Ayodhya: *अब्दुल जब्बार एडवोकेट व डॉ0 मो0 शब्बीर*

*भेलसर रहीमगंज जर्जर मार्ग की 11 माह बीतने के बाद भी नहीं हो सकी मरम्मत*

*तमाम शिकायतों के बाद भी लोकनिर्माण विभाग झूठी रिपोर्ट लगाकर निर्माण कार्य दिखा रहा पूर्ण*

*समाधान दिवस में जर्जर सड़क की मरम्मत कराए जाने की फिर की गई शिकायत*

भेलसर(अयोध्या)भेलसर रहीमगंज जर्जर मार्ग की 11 माह बीतने के बाद भी मरम्मत नहीं हो सकी।ग्रामीणों की तमाम शिकायतों के बाद भी लोक निर्माण विभाग झूठी रिपोर्ट लगाकर निर्माण कार्य पूर्ण दिखा रहा है।समाधान दिवस में जर्जर सड़क की मरम्मत कराए जाने के लिए फिर शिकायतीपत्र दिया गया है।
रुदौली विकास खण्ड कार्यालय के ठीक सामने से राष्ट्रीय राजमार्ग से भेलसर रहीमगंज का जर्जर मार्ग जो रहीमगंज,नकछेदपुर,धौरहरा,हलीमंगर,नई सरांय,देवकली का पुरवा,ममरेजनगर,जैथरी,महंगू का पुरवा सहित तराई क्षेत्र के दर्जनों गांवों को जोड़ने वाली खस्ताहाल जर्जर सड़क जिसपर राहगीर व स्कूली बच्चे अपनी जान जोखिम में डालकर चलने पर मजबूर हैं।जिसकी शिकायत डीएम,मुख्यमंत्री तक के पोर्टल पर की जा चुकी है लेकिन यह जर्जर मार्ग विभागीय अधिकारियों की भ्रष्टाचार की भेंट चढ़कर रह गया है।भेलसर निवासी सादअख्तर ने रुदौली तहसील में आयोजित पिछले समाधान दिवस में शिकायती पत्र देकर इस जर्जर सड़क की मरम्मत कराए जाने की एक बार फिर से लोकनिर्माण विभाग से मांग की है।
साद अख्तर ने बताया कि हम सब ग्रामीणों द्दारा दी गई पिछली शिकायतों को लेकर लगभग 11माह बीतने को लेकिन इस जर्जर सड़क की अभी तक मरम्मत नही हुई है जिसपर अब चलना और भी कठिन हो गया है।साद अख्तर ने विगत माह में डीएम व मुख्यमंत्री के पोर्टल पर दर्ज शिकायत 40017721052434 व 40017721039579 के बारे में बताते हुए कहा लोक निर्माण विभाग के अधिकारी इतने बेखौफ हैं जिन्हें प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्दारा कई बार आदेश जारी किया गया कि प्रदेश की सभी गड्ढा युक्त सड़कों को तत्काल गड्ढा मुक्त कराया जाए लेकिन अयोध्या जिले के लोक निर्माण विभाग के बेखौफ अधिकारियों ने मुख्यमंत्री के आदेश की धज्जियां उड़ाकर शासन को बदनाम करने का ही कार्य किया है।इसी भेलसर रहीमगंज मार्ग की मरम्मत को लेकर को डीएम को आनलाइन शिकायत के बाद लोक निर्माण विभाग ने बिना जर्जर सड़क की मरम्मत कराए ही सड़क मरम्मत की झूठी रिपोर्ट भेजकर सरकार को बदनाम करने का काम किया है।जिसकी आनलाइन शिकायत मुख्यमंत्री के पोर्टल पर भी की चुकी है।वहीं विभाग दूसरी बार शिकायतकर्ता को लिखित आख्या भेजकर अवगत कराता है कि प्रश्नगत मरम्मत का कार्य प्रगति पर है जिसे 15/11 तक पूर्ण करा लिया जायेगा।उसके बाद लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों ने तीसरी बार शिकायतकर्ता से दूरभाष पर वार्ता कर प्रश्नगत मार्ग पर 1.00 किमी की लंबाई में मरम्मत का कार्य पूर्ण कर लेने की फर्जी रिपोर्ट शिकायतकर्ता को भेजा।इस खस्ताहाल जर्जर सड़क की मरम्मत के लिए आनलाइन शिकायती पत्र के बाद इस मार्ग पर किसी तरह का मरम्मत कार्य कराए बिना सम्बंधि विभाग द्दारा दो बार सड़क बनाने का आश्वासन व तीसरी बार दी गई आख्या में बिना सड़क पर किसी प्रकार का कार्य कराए ही खस्ताहाल जर्जर सड़क को विभाग द्दारा मरम्मत कार्य पूर्ण होने की झूठी रिपोर्ट भेजने पर शिकायतकर्ता व क्षेत्र के लोगों में भारी आक्रोश व्याप्त है।जिसे लेकर शिकायतकर्ता सादअख्तर ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर आनलाइन शिकायत की थी।साद अख्तर ने 16 जुलाई 2022 को रुदौली तहसील में आयोजित समाधान दिवस में भेलसर रहीमगंज की जर्जर सड़क मरम्मत कराए जाने के लिए शिकायती पत्र दिया है जो लगभग 11 माह बीतने के बाद भी पीडब्ल्यूडी विभाग द्दारा झूठी रिपोर्ट के सहारे ही जर्जर सड़क की मरम्मत रिपोर्ट ही लगाई गई।अब देखना यह है कि इस शिकायत पर पीडब्ल्यूडी विभाग सड़क की मरम्मत कराता है या हर बार की तरह फिर झूठी रिपोर्ट लगाकर अपना पल्ला झाड़ने का कार्य करेगा।

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.