पंजाब18जुलाई*गंगानगर-अबोहर-बठिण्डा रेल मार्ग शुरू, धरना किया साईड पर
किसान जत्थेबंदियों व एसडीएम के बीच हो रही है मीटिंग
अबोहर, 18 जुलाई (शर्मा/सोनू): गांव केराखेड़ा फाटक को लेकर किसान जत्थेबंदियों द्वारा आज धरना प्रदर्शन किया गया जिसके चलते हरिद्वार वाली व अन्य गाडिय़ों के रूट बदल दिये गये थे। इस मौके पर एसपीडी गुरविंद्र सिंह संघा, डीएसपी विभोर शर्मा, बल्लुआना देहाती, सदर थाना प्रभारी मैडम राजवीर कौर, नगर थाना 2 के प्रभारी हरप्रीत सिंह, थाना बहाववाला के प्रभारी गुरविंद्र कुमार व अबोहर रेलवे थाना प्रभारी कस्तूर लाल, एएसआई भजन लाल, एएसआई दया सिंह मौजूद थे। पुलिस के निवेदन पर किसान जत्थेबंदियों ने रेलवे ट्रेक को खाली कर धरना साईड पर कर दिया जिससे ट्रेनों की आवाजाही शुरू हो सकी। अबोहर फाजिल्का बठिण्डा भी चली। किसान जत्थेबंदियों व रेल विभाग के अधिकारियों के साथ एक मीटिंग उपमंडल अधिकारी आकाश बांसल के साथ होने जा रही है। इस मीटिंग में एसपीडी गुरविंद्र सिंह संघा, डीएसपी देहाती भी मौजूद है। बैठक में कहा गया कि इस समस्या का जल्द हल किया जायेगा।
फोटो:1, धरने पर बैठे किसान।
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR
More Stories
सहारनपुर7जुलाई25* इमरान मसूद ने सरकार पर कई मुद्दों को लेकर निशाना साधा*
नई दिल्ली7जुलाई25*करोड़ों किसानों को जल्द मिलेगी खुशखबरी!
अयोध्या07जुलाई25* पर्यावरण को स्वच्छ व शुद्ध रखने के लिए पेड़ों का बड़ा महत्व- दानिश हुसैन