औरैया11जुलाई*डीएम व एसपी ने श्रावणमास को लेकर देवकली व मंगलाकाली मन्दिर का किया निरीक्षण*
*देवकली मंदिर पर श्रावण मास में जुटती है श्रद्धालुओं की भीड़*
*सावन के प्रत्येक सोमवार को मंदिर परिसर में लगता है मेला*
*औरैया।* शहर से करीब 4 किलोमीटर दूर दुर्गम बीहडांचल में देवकली एवं मंगलाकाली मंदिर स्थित हैं।
देवकली मंदिर पर श्रावण मास में श्रद्धालुओं की काफी भीड़ दर्शनार्थ उमड़ती है,तथा श्रद्धालु भक्तगण महाकालेश्वर अवघड दानी शिव शंकर से मन्नतें मांगते हैं। सावन मास के प्रत्येक सोमवार को देवकली मंदिर परिसर में मेला का आयोजन होता है। जिसमें श्रद्धालु भक्तगण खरीददारी करते हैं। कुछ ही दूरी पर माँ मंगलाकाली मंदिर स्थित है, यहां भी लोग मांँ मंगलाकाली के दर्शन के लिए आते हैं। इसी के मद्देनजर श्रावण मास से पूर्व सोमवार को जिला अधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने उपरोक्त दोनों मंदिरों का निरीक्षण किया, साथ ही सुरक्षा व्यवस्था की दृष्टि से देवकली चौकी इंचार्ज को आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं। साथ ही सुरक्षा व्यवस्था को बेहतर रखने पर बल दिया है।
स्थानीय जालौन रोड पर दुर्गम बीहड़ में स्थित देवकली मंदिर एवं मां मंगलाकाली मंदिर स्थित है। देवकली मंदिर परिसर में श्रावण मास के प्रत्येक सोमवार को मेला का आयोजन होता है।इसके साथ ही महाकालेश्वर के दर्शन करने के लिए जनपद औरैया के अलावा कानपुर नगर , कानपुर देहात , कन्नौज , इटावा व जालौन आदि जनपदों से श्रद्धालु भक्तगण महाकालेश्वर के दर्शन करने के लिए आते हैं। इसके अलावा श्रद्धालु भक्तगण मां मंगलाकाली के दर्शन करने के लिए आते- जाते रहते हैं। श्रावण मास प्रारंभ होने में मात्र 3 दिन का समय बचा है। इसी के मद्देनजर सोमवार 11 जुलाई 2022 को जिलाधिकारी औरैया प्रकाश चन्द्र श्रीवास्तव व पुलिस अधीक्षक औरैया चारू निगम द्वारा देवकली व मंगलाकाली मन्दिर का भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत सीसीटीवी कैमरों का निरीक्षण किया गया, तथा आगामी श्रावणमास के अवसर पर देवकली मन्दिर पर होने वाली श्रद्धालुओं की भीड़ के दृष्टिगत श्रद्धालुओं के आने-जाने व दर्शन करने में कोई समस्या न हो व यातायात एवं सुरक्षा व्यवस्था के संबन्ध में निरीक्षण किया। इसके साथ ही चौकी इन्चार्ज देवकली को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुये कड़ाई से पालन करने के लिए निर्देशित किया है। निरीक्षण के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक शिष्यपाल एवं सीओ सिटी सुरेंद्र नाथ यादव व कोतवाल रवि श्रीवास्तव के अलावा पुलिस बल साथ रहा।
More Stories
दिल्ली13अगस्त25* सयोक्त किसान मोर्चा के अवाहन पर घटक संगठन भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) भारतीय किसान यूनियन( नैन)ज्ञापन सोफा
वाराणसी13अगस्त25*हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता’ आमजन का अभियान बने, की अपील “
नई दिल्ली13 अगस्त 2025 यूपीआजतक न्यूज चैनल पर खबरों में देश और दुनियां की हेडलाइंस*