December 3, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

अयोध्या08जुलाई*यूपीआजतक न्यूज़ से खास ख़बरे

अयोध्या08जुलाई*यूपीआजतक न्यूज़ से खास ख़बरे

[7/8, 14:17] Abdul jabbar Ayodhya: *अब्दुल जब्बार एडवोकेट व मुजतबा खान*

*पेड़ से टकराई बाइक*

*एक की मौत*

*12 वर्षीय बालक घायल*

भेलसर(अयोध्या)पटरंगा थाना क्षेत्र अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग पर मियां का पुरवा ओवरब्रिज के समीप गुरुवार की सुबह एक बाइक सवार पेड़ से टकरागया जिससे बाइक सवार राम प्रकाश पुत्र मोतीलाल(46)निवासी ग्राम तिलपुरा थाना मसौली जिला बाराबंकी की मौके पर ही मौत हो गई।वहीँ 12 वर्षीय अमन पुत्र ओमकार गंभीर रूप से घायल हो गया।सूचना पर पहुचे हाइवे चौकी प्रभारी जितेंद्र यादव ने घायल बालक को इलाज हेतु सीएचसी मवई भेजवाया जहाँ बालक की स्थिति सामान्य बताई जा रही है।
जानकारी के मुताबिक मृतक का लड़का आनंद कुमार जो फैजाबाद में रहकर पढ़ाई करता था उसके पिता राशन व अन्य सामान देने अपने गांव से फैजाबाद आ रहे थे तभी रास्ते मे हादसे का शिकार हो गए।परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।हाइवे चौकी प्रभारी जितेंद्र यादव ने बताया कि शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया गया है।अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
[7/8, 14:17] Abdul jabbar Ayodhya: *अब्दुल जब्बार एडवोकेट व अनिल कुमार मिश्रा व जगदम्बा श्रीवास्तव*

*फर्जी मस्टररोल बनाकर लाखो रुपये हड़पने का आरोप*

भेलसर(अयोध्या)रूदौली ब्लाक के ग्राम वाजिदपुर के प्रधान,सचिव व रोजगार सेवक पर बिना कार्य कराए लाखों रुपए का फर्जी भुगतान कराने का आरोप राजेश कुमार मिश्र पूर्व मंडल अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी रूदौली देहात विधान सभा रूदौली जिला अयोध्या ने जिलाधिकारी अयोध्या से लेकर मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश को शिकायती पत्र भेज कर लगाया है।
श्री राजेश का आरोप है कि गांव के विकास कार्यो में ग्राम प्रधान,ग्राम पंचायत सचिव,ग्राम रोजगार सेवक की सांठ गांठ से सरकारी धन का फर्जी भुगतान बिना कार्य हुए व मनरेगा मजदूरों की फर्जी हाजिरी लगा भुगतान कर सरकारी धन का बंदर बांट किया जा रहा है।उपरोक्त ग्राम प्रधान,ग्राम पंचायत अधिकारी,रोजगार सेवक फर्जी हाजिरी लगा मजदूरों के खाते में पैसा भिजवाकर वसूली कर राजस्व की क्षति पहुॅचा रहे है।आरोप है कि ग्राम वाजिदपुर में कार्य योजना रजिस्टर में अंकित क्रमांक से 16 महाद्दीपुर सम्पर्क मार्ग तक भूमि विकास कार्य 3149020084 /एल डी/95848625582372182 नही कराया गया।बिना कार्य कराये भुगतान निकाला गया है।नहर टेल से बहोरिकपुर सरहद तक भूमि विकास कार्य क्रमांक(17)3149020084/ एल डी/958486255823696713 नही कराया गया।कार्य योजना का पैसा बिना कार्य कराये निकाल लिया।नया तालाब का कार्य जीर्णोद्वार क्रमांक(18)3149020084/डब्लूसी 0/9584186255823/29723 पुराने ग्राम प्रधान द्वारा अपने कार्यकाल में कराया गया।उपरोक्त को कार्य योजना में नया शामिल कर बिना कार्य कराये धन हड़प लिया है।गांव के 50 % मनरेगा मजदूरो की उम्र 60 वर्ष के ऊपर है।मनरेगा मजदूर के 60 वर्ष से कार्य कराने पर रोक है किन्तु उपरोक्त कार्य करने में अक्षम 60 वर्ष के पूर्व से पंजीकृत मनरेगा मजदूरों के बिना कार्य किये उनके खाते में मजदूरी उपरोक्त ग्राम प्रधान,ग्राम पंचायत अधिकारी,रोजगार सोवक भेजते है और मनरेगा कार्य न करने वाले मजदूरों के खाते में बिना कार्य किये मनरेगा मजदूरी का भेजा पैसा निकलवा ले रहे है।60 वर्ष के मजदूरो से कार्य कराने पर रोक के बाद भी बिना कार्य कराये उनके खाते में मजदूरी भेजकर धन हड़पा जा रहा है।गांव के सभी मनरेगा कार्यो से सृजित मानव दिवस में कार्य न करने वाले मनरेगा मजदूरो की फर्जी उपस्थिति लगाकर भुगतान किया गया है।श्री मिश्रा ने सभी मामले की जांच कराकर फर्जी भुगतान करने वालो पर मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की मांग की है।
[7/8, 14:17] Abdul jabbar Ayodhya: *अब्दुल जब्बार एडवोकेट*

*जाने क्यों रूठे हैं मानसूनी बादल*

*जून का महीना सूखा गुजर गया,जुलाई के प्रथम सप्ताह में भी बारिश नहीं*

भेलसर(अयोध्या)इस वर्ष मानसूनी बारिश के बादल रूठे हुए हैं।इसे लेकर किसान काफी चिंतित हैं।जून का महीना सुखा गुजर गया जबकि जुलाई के प्रथम सप्ताह में भी अभीतक बारिश नहीं हुई है।बारिश रिकॉर्ड के मुताबिक उत्तर प्रदेश में 18 से 22 जून के मध्य मानसून की दस्तक शुरू हो जाती है लेकिन इस बार 6 जुलाई बीत जाने के बाद भी अभी दूर-दूर तक मानसून सक्रिय होने के आसार नजर नहीं आ रहे हैं।बीते दो-तीन दिनों से पुरवाई हवा के साथ ही तेज उमस पड़ रही है जिससे लोग पसीने पसीने हो रहे हैं।बुधवार की शाम रुदौली क्षेत्र में आसमान पर बादल दिखाई दिए लेकिन थोड़ी देर बाद ही हवा बादलों को उड़ाकर ले गई।मौसम विज्ञानियों की मानें तो इस वर्ष अभी तक प्री मानसून भी सक्रिय नहीं हुआ है।28 जून के आसपास कुछ जगहों पर बारिश हुई थी जिससे अनुमान था कि मानसून जल्द ही सक्रिय हो जाएगा। लेकिन ऐसा न होना चिंता का विषय है।किसानों ने ग्रामीण कहावत सुनाई तेरह कार्तिक,तीन आषाढ़।अर्थात रबी की बुवाई के लिए एक पखवाड़े का समय जबकि, खरीफ की फसल के लिए मात्र 3 से 5 दिन का समय उपयुक्त माना गया है।वह भी आषाढ़ के महीने में।किसानों ने बताया कि आषाढ़ का महीना खत्म होने में मात्र 5 दिन का समय शेष है।लेकिन बारिश न होने से खरीफ की फसलें नहीं बोयी जा सकी हैं।खेतों में धान की बेड़ सूख रही है जबकि मक्का और ज्वार की बुवाई भी लेट हो रही है।वही बारिश न होने से पेयजल की भी गंभीर समस्या है।पशु-पक्षी प्यास से बेहाल होकर इधर-उधर भटक रहे हैं।
[7/8, 14:17] Abdul jabbar Ayodhya: *अब्दुल जब्बार एडवोकेट व अनिल कुमार मिश्रा*

*सैदपुर बक्चुना मार्ग पर निर्माणाधीन सड़क व पुल का विधायक ने किया औचक निरीक्षण*

भेलसर(अयोध्या)सैदपुर बक्चुना मार्ग पर निर्माणाधीन सड़क व पुल का विधायक रामचंद्र यादव ने औचक निरीक्षण किया।रुदौली व मिल्कीपुर विधानसभा को आपस में जोड़ने वाले इस मार्ग व पुल के निर्माण में हो रही देरी पर उन्होंने नाराजगी जताई।
मालूम हो कि सिद्धपीठ माँ कामाख्या धाम में आने वाले हजारो श्रद्धालु दर्शन व पूजा के लिए मिल्कीपुर और जनपद मुख्यालय से आते है।मिल्कीपुर तहसील से तहसील रूदौली और जनपद अमेठी को जोड़ने वाले इस मार्ग पर पुल और मार्ग निर्माण की माँग क्षेत्रीय लोग करते रहे है।विधायक के प्रयास से स्वीकृत इस मार्ग में हो रही देरी और निमार्ण की कमी की शिकायत की गई थी।विधायक ने निरीक्षण के बाद कार्यदायी संस्था को सख्त निर्देश देते हुए कहा की अच्छी गुणवत्ता के साथ ही बचे कार्यों को जल्द पूरा कराए और बहुत जल्द यह मार्ग जनता को हवाले कर दिया जायेगा।इस मौके पर भाजपा नेता अजय शुक्ला,शीतला प्रसाद शुक्ला,विकास मिश्रा आदि मौजूद रहे।
[7/8, 14:17] Abdul jabbar Ayodhya: *अब्दुल जब्बार एडवोकेट व जगदम्बा श्रीवास्तव*

*पुरानी रंजिश में वर्चस्व को लेकर हुआ खूनी संघर्ष*

*एक गंभीर रूप से घायल ट्रामा सेंटर रेफर*

*रूदौली सर्किल के पटरंगा थाना क्षेत्र के सरैठा गांव में दो पक्षों में हुई जमकर मारपीट*

भेलसर(अयोध्या)रूदौली सर्किल के पटरंगा थाने के सरैठा गांव में वर्षों से चली आ रही पुरानी रंजिश को लेकर अपने वर्चस्व को बचाने के लिए बुधवार की शाम को दो पक्षों में जमकर लाठी-डंडे व लोहे की राड चली।इस संघर्ष में लगभग 3 लोग घायल हुए हैं जिसमें एक को गंभीर चोटें आई हैं जिसका इलाज लखनऊ ट्रामा सेंटर में चल रहा है और उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है।घायल युवक की पत्नी ने पटरंगा थाने में एक नामजद सहित दो अज्ञात के विरुद्ध मारपीट सहित गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है।पटरंगा पुलिस ने बताया कि मुकदमा दर्ज हो गया है आरोपियों की तलाश जारी है।
जानकारी के अनुसार बुधवार की शाम को पटरंगा थाना क्षेत्र के सरैठा गांव में पूर्व प्रधान धीर सिंह गांव के पास अपनी कार के पास खड़े थे उसी रास्ते से उन्हीं के गांव के निवासी जय सिंह उर्फ मुन्ना सिंह अपने साथी शेर बहादुर निवासी ककरहा के साथ रास्ते से आ रहे थे।उन्होंने जैसे ही देखा तुरंत आओ न ताव दोनों के ऊपर हमलावर हो गए।लोहे की रॉड लाठी-डंडे से लैस थे दोनों को पहले ही बार में धूल चटा दिया। जिससे दोनों लहूलुहान होकर गिर गए और उनको पीटना शुरू कर दिया।पीड़ित की पत्नी कुसुम सिंह ने आरोप लगाया कि जब उन्हें मालूम हुआ कि मर चुके हैं तब वह छोड़कर भाग निकले।जब सूचना परिजनों को हुई तो वह आकर दोनों घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रुदौली ले गए जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद जय सिंह उर्फ मुन्ना सिंह को हालत नाजुक होने पर उन्हें लखनऊ ट्रामा सेंटर भेज दिया गया।जहां पर उनकी हालत अभी भी नाजुक बताई जा रही है घायल जय सिंह उर्फ मुन्ना सिंह की पत्नी कुसुम सिंह ने पटरंगा थाने में धीर सिंह व उनके दो अन्य साथियों के विरुद्ध जानलेवा सहित गंभीर धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कराया है।इस घटना के बाबत पटरंगा थाना प्रभारी शिवबालक ने बताया कि घायल की पत्नी कुसुम सिंह की तहरीर पर 3 लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
[7/8, 14:17] Abdul jabbar Ayodhya: *अब्दुल जब्बार एडवोकेट व डॉ0 मो0 शब्बीर*

*ट्रक ने लोडिंग मैजिक में मारी टक्कर*

*बाल बाल बचे दोनों वाहन के चालक*

भेलसर(अयोध्या)रूदौली कोतवाली क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग के रौजागांव ओवरब्रिज पर गुरुवार की सुबह भोर में अनियंत्रित ट्रक की लोडिंग मैजिक में जोरदार टक्कर हो गई जिससे दोनों वाहन क्षतिग्रस्त हो गए जिससे राष्ट्रीय राजमार्ग पर जाम लग गया।सूचना पर पहुंची रुदौली पुलिस ने दोनों वाहनो को क्रेन की सहायता से अलग खड़ा करवा कर वाहनों का आवागमन बहाल कराया।
मिली जानकारी के अनुसार दोनों वाहन लखनऊ की ओर जा रहे थे।रौज़ागांव ओवर ब्रिज पर अचानक मैजिक चालक ने ब्रेक लगा दिया जिसके पीछे से आ रहे ट्रक ने मैजिक में जोर दार टक्कर मार दिया।टक्कर इतनी जबरदस्त थी की ट्रक का अगला दोनों पहिया टूटकर ध्वस्त हो गया।स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंचे रुदौली कोतवाल शशिकांत यादव व उपनिरीक्षक इश्हाक खान व का0 नितेश सिंह ने मौके पर पहुंचकर दोनों वाहनों को हाइवे से अलग करवा कर आवागमन सुचारू रूप से बहाल करवाया।उपनिरीक्षक इश्हाक खान ने बताया कि दोनों वाहन लखनऊ की ओर जा रहे थे दोनों वाहनों पर कुछ लोड नहीं था।गुरुवार भोर सुबह लगभग चार बजे लोडिंग मैजिक संख्या यूपी 32 के एन 3025 के चालक के ब्रेक लगाने से पीछे से आ रहे ट्रक ने अनियंत्रित होकर जोर दार टक्कर मार दिया।मैजिक चालक देव प्रदीप सिंह उसका साथी रमन शुक्ला और ट्रक चालक अनवर आलम और उसका साथी मेहरबान सहित दोनों वाहनों के चारों लोग सुरक्षित हैं चारों को किसी प्रकार चोटें नहीं आई है।दोनों वाहनों को मार्ग से हटवाकर अलग खड़ा करवा दिया गया है।श्री इशहाक खान ने बताया कि किसी वाहन स्वामी की ओर से तहरीर नहीं मिली है बल्कि दोनों वाहन चालकों में सुलह समझौता होने के बाद अपने अपने गंतव्य की ओर रवाना हो गए।
[7/8, 14:17] Abdul jabbar Ayodhya: *अब्दुल जब्बार एडवोकेट व सतिन्द्र शास्त्री*

*नाली निर्माण के लिए खुदा गढ्ढा बना जान लेवा*

*बरसात के बावजूद कई महीनो से पड़ा है अधूरा नाली निर्माण*

भेलसर(अयोध्या)रुदौली भेलसर मार्ग से रेलवे स्टेशन को जाने वाली लिंक मार्ग का जैसे तैसे मानक के विपरीत निर्माण कार्य पूरा कर दिया गया है लेकिन कार्यदाई संस्था के ठेकदारों ने नाली का निर्माण पूरा नही किया है।स्टेशन के बिलकुल निकट प्रदीप कुमार के आवास पर नाली के निर्माण के लिए नाला खोद दिया गया है लेकिन दो माह हो गए है अभी तक नाली का निर्माण कार्य पूरा नही किया गया है।
चाय की दुकान लगाने वाले प्रदीप कुमार ने बताया कि रेलवे स्टेशन जाने के लिए यही एक मात्र मार्ग होने के कारण लोगो का इधर से ही आना जाना रहता है।नाली के लिए खुदे गढ्ढे में वाहन चालक पैदल व साइकिल यात्री प्रतिदिन गिर कर चोटहिल होते रहते है बरसात होने पर जलभराव होने की संभावना है कई बार शिकायत के बावजूद न तो नाली का निर्माण किया गया न ही उसे पाटा गया है।स्थानीय लोगों ने नाली निर्माण कार्य को पूरा किए जाने की मांग की है।
[7/8, 14:17] Abdul jabbar Ayodhya: *अब्दुल जब्बार एडवोकेट व सतिन्द्र शास्त्री*

*5 गो वंश की मौत मामले में जिम्मेदार अधिशाषी अभियंता,एसडीओ,जेई विद्युत के विरूद्ध कार्यवाही की मांग*

भेलसर(अयोध्या)अधिवक्ता अनिल कुमार तिवारी ने पुलिस महा निरीक्षक अयोध्या परिक्षेत्र को पत्र देकर रुदौली तहसील क्षेत्र के ग्राम खोजकला में विद्युत विभाग की लापरवाही से खुले ट्रांसफार्मर से करेंट की चपेट में आने से हुई 5 गो वंश की मौत का जिम्मेदार अधिशाषी अभियंता,एसडीओ,जेई विद्युत राकेश कुमार तथा खोजकला के लाइन मैन को जिम्मेदार ठहराते हुए इनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज किए जाने की मांग की है।
जिला मुख्यालय पर विधि व्यवसायरत मवई थाना के ग्राम बड़ी बनी के निवासी अधिवक्ता अनिल कुमार तिवारी ने आरोप लगाया है कि काफी समय से मैदान में खुले रूप से रखे ट्रांसफार्मर को जनता की मांग के उपरांत वेरेकेटिंग भी नहीं की गई।इस घटना के जिम्मेदार विद्युत विभाग के अधिकारी व कर्मचारी है।निरीह गोवंशो की दर्दनाक मौत से उनकी तथा हिन्दू समाज की भावना बहुत आहत है उन्होंने डीआईजी से कार्यवाही किए जाने की मांग की है।
[7/8, 14:17] Abdul jabbar Ayodhya: *अब्दुल जब्बार एडवोकेट व मुजतबा खान*

*त्याग समर्पण और आस्था का पर्व है बकरीद का पर्व : नीरज सिंह*

*मवई थाने में आयोजित की गयी शांति कमेटी की बैठक*

भेलसर(अयोध्या)धार्मिक पर्वो के आयोजनों से समाज मे शांति सौहार्द एवं भाईचारे की भावना को बल मिलता है।सभी धर्मों ने सहिष्णुता तथा आपसी मेल मुहब्बत की शिक्षा दी है।
उक्त विचार प्रभारी निरीक्षक मवई नीरज सिंह ने आगामी ईदुलजुहा पर्व को शांति व कुशलता पूर्वक सम्पन्न कराने के उद्देश्य से मवई थाने में आयोजित शांति समिति की बैठक में व्यक्त किये।उन्होंने कहा कि आगामी बकरीद पर्व पर सरकार द्वारा जारी किये गये दिशा निर्देश के हिसाब से ही आप लोग इस पवित्र त्यौहार को मनायें।उन्होंने कहा कि बकरीद पर्व पर होने वाली कुर्बानी में सिर्फ बकरे और पड़वे की ही कुर्बानी करें। प्रतिबन्धित जानवर की कुर्बानी कदापि न करें।ऐसा करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी।प्रभारी निरीक्षक मवई नीरज सिंह ने त्याग समर्पण और आस्था के पर्व ईदुलजुहा को शांति पूर्वक मनाने की अपील करते हुए कहा कि कुर्बानी करते समय स्वच्छता का भी ध्यान रखें।कुर्बानी करने के बाद मलबे को घर के अंदर गड्ढा खोद कर उसी में डाल कर मिट्टी से बन्द कर दें।उन्होंने कहा कि ऐसा कोई कार्य न करें जिससे किसी की भावना को ठेस पहुंचे।ईदुलजुहा त्यौहार को शांति पूर्वक सम्पन्न कराने में यदि कोई व्यक्ति बाधा डालता है तो इसकी सूचना अविलम्ब मुझको दें ताकि समय से उसके विरुद्ध कार्रवाई की जा सके। शांति कमेटी में उपस्थित भारी भीड़ को देख कर गदगद प्रभारी निरीक्षक ने सभी लोगों को धन्यवाद दिया।प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि थाना क्षेत्र के सात मदरसों में सामूहिक कुर्बानी की जायेगी।इस अवसर पर एसएसआई राम चेत यादव,बाबा बाजार चौकी इंचार्ज मनोज कुमार,उपनिरीक्षक फरीद खां,मौलाना कामिल खां,महंत सचिदानंद दास,राकेश तिवारी,ग्राम प्रधान मवई अब्बास अली,ग्राम प्रधान मीरमऊ परवेज अहमद उर्फ लाल बाबू,ग्राम प्रधान भवानीपुर दुर्गा प्रसाद,ग्राम प्रधान मत्था नेवादा राजेन्द्र सिंह,ग्राम प्रधान विक्रमा यादव,पूर्व प्रधान मैनुद्दीन,पूर्व प्रधान लियाकत अली खां,पूर्व प्रधान सरफराज खां,फरहान हुसैन खां,राहत अली खां,मो0 अलीम,चन्द्रकुमार कौशल,अशफाक अहमद,पत्रकार मुजतबा खां आदि लोग उपस्थित थे।
[7/8, 14:44] Pradip Pandey Gonda: *गोंडा न्यूज*
*तहसीलदार को हटाने की मांग को लेकर चल रही वकीलों की हड़ताल के बीच डीएम डा. उज्ज्वल कुमार ने सदर तहसील का किया औचक निरीक्षण। अभिलेखों के रखरखाव को लेकर जिम्मेदारों को लगाई फटकार. मौके पर एसडीएम और तहसीलदार भी रहे मौजूद*

*गोंडा ब्रेकिंग*
*गैर जनपद से आए दो नए खंड विकास अधिकारियों की हुई तैनाती. दो के विकास खंड बदले गए. तीन बीडीओ को मिला एक_एक ब्लाकों का अतिरिक्त प्रभार.*

*गोंडा न्यूज*
*जिले के कर्नलगंज थाना क्षेत्र में अज्ञात वाहन की टक्कर से मोटर साइकिल सवार युवक की मौत*
[7/8, 14:44] Pradip Pandey Gonda: *खेद प्रकाश*

*एक न्यूज एजेंसी द्वारा जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे के दुःखद निधन की खबर जारी किए जाने के क्रम में हिंदुस्तान डेली न्यूज ने भी अपने पाठकों के लिए ब्रेकिंग चलाकर भारत के घनिष्ठ मित्र रहे पूर्व प्रधानमंत्री के निधन की सूचना दी थी। अवगत कराना है कि पूर्व प्रधानमंत्री की हालत अत्यंत नाजुक है। वह नारा मेडिकल यूनिवर्सिटी में संघर्ष कर रहे हैं। हम उनके स्वस्थ होने की दुआ करते हैं तथा इस बड़ी भूल के लिए पाठकों से क्षमा याचना करते हैं.*

Taza Khabar