January 24, 2026

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

रायबरेली06जुलाई*नगर पंचायत महराजगंज में भाजपा नेता प्रभात साहू ने इंटरलॉकिंग का किया लोकार्पण व शिलान्यास

रायबरेली06जुलाई*नगर पंचायत महराजगंज में भाजपा नेता प्रभात साहू ने इंटरलॉकिंग का किया लोकार्पण व शिलान्यास

रायबरेली06जुलाई*नगर पंचायत महराजगंज में भाजपा नेता प्रभात साहू ने इंटरलॉकिंग का किया लोकार्पण व शिलान्यास

महराजगंज/रायबरेली: नगर पंचायत चुनाव का बिगुल बजने से पहले चेयरमैन सरला साहू के पति व प्रतिनिधि एवं भाजपा नेता प्रभात साहू नगर पंचायत क्षेत्र में इंटरलॉकिंग, सीसी रोड समेत सरकार द्वारा संचालित अन्य कई योजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास करने में लगी हुई है। इसके साथ ही नगर पंचायत द्वारा बीते वर्षों में कराए गए विकास कार्यों की उपलब्धियां भी गिना रहे हैं।
आपको बता दें कि, इसी क्रम में बुधवार को नगर पंचायत के वार्ड नंबर 9 आनंद नगर में सोनू के दरवाजे से रामचंद्र के दरवाजे तक लगभग 20 मीटर इंटरलॉकिंग का लोकार्पण व शिलान्यास किया। इस मौके पर चेयरमैन प्रतिनिधि व भाजपा नेता प्रभात साहू ने कहा कि, देश का विकास, गांव और नगर की गलियों से होता हुआ शहरों तक पहुंचता है, तथा अच्छी सड़क ग्रामीण व नगर क्षेत्र के विकास की आधार है। नगर पंचायत महराजगंज का लक्ष्य है कि, नगर के सभी 10 वार्डों में सीसी रोड, इंटरलॉकिंग तथा नालियों के साथ-साथ साफ सफाई का विशेष प्रबंध हो।
चेयरमैन सरला साहू ने कहा कि, सरकार ने नगर पंचायत के विकास का जो सांचा खींचा है, उसका लाभ नगर क्षेत्र के अंतिम व्यक्ति तक पहुंच रहा है। अंत में उन्होंने कहा कि, नगर के विकास के लिए कोई भी कमी नहीं रहेगी, वह हमेशा सरकार द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ नगर की जनता तक पहुंचाती रहेंगी।
इस मौके पर वरिष्ठ लिपिक रामचंद्र त्यागी, जमुना प्रसाद, सभासदों विनीत वैस्य, राम कुमार, विजय धीमान, नुरूल हसन, सतीश कुश्मेश, कौसर, श्यामलाल शाहू, सूर्य प्रकाश वर्मा, हीरापासी, रवितोष त्रिपाठी समेत वार्ड के दर्जनों लोग मौजूद रहे।

Taza Khabar