कौशाम्बी30जून*15 लीटर शराब के साथ युवक को किया गिरफ्तार*
*चायल कौशाम्बी*।पिपरी थाना अंतर्गत चौकी चायल क्षेत्र के वार्ड न,2 नईम मियां का पूरा में बृहस्पतिवार शाम पुलिस ने एक घर में छापामारी कर कच्ची शराब के साथ एक युवक को पकड़ लिया। साथ ही लहन नष्ट कराया। चौकी लाकर पुलिस ने लिखापढ़ी कर उसको मुचलका पर छोड़ दिया।चौकी प्रभारी राकेश कुमार बृहस्पतिवार शाम हमराही धर्मेंद्र यादव, कुलदीप सिंह, रितेश यादव बघेल सिंह और विकास कुमार के साथ क्षेत्र में गश्त कर रहे थे। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि वार्ड नं 2 नईम मियां का पूरा में एक युवक काफी मात्रा में कच्ची शराब बना रहा है। सूचना के बाद वह सभी मौके पर पहुंचे। घेराबंदी कर एक घर से युवक को पकड़ लिया। पकड़े गए युवक के घर से पुलिस ने 15 लीटर कच्ची शराब बरामद की। साथ ही 50किलो लहन नष्ट कराया। पुलिस के अनुसार पकड़े गए युवक का नाम मुन्ना पुत्र स्वर्गीय रामप्रताप निवासी वार्ड नंबर 2 नईम मियां का पूरा है। पकड़े गए युवक ने बताया कि वह बेचने के लिए शराब बना रहा था। चौकी लाकर पुलिस ने लिखापढ़ी कर उसको मुचलका पर छोड़ दिया।
*पत्रकार*
*संदीप त्रिपाठी चायल*
 
 
 
 
 

 
                   
                   
                   
                  
More Stories
कानपुर देहात31अक्टूबर25*सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती पर कार्यक्रम का आयोजन।
नई दिल्ली31अक्टूबर25*NCERT का बड़ा फैसला, अब स्कूलों में पढ़ाया जाएगा आयुर्वेद,
कानपुर देहात31अक्टूबर25*पुलिस अधीक्षक श्रद्धा नरेन्द्र पाण्डेय द्वारा शुक्रवार परेड की सलामी लेकर परेड का निरीक्षण किया गया,