कौशाम्बी29जून*कोखराज ग्राम में मनरेगा के तहत हुए कार्यो की हुई जांच*
*वीआरपी मनरेगा के तहत कोखराज ग्राम के अंदर 12 ग्रामों की मनोज सिंह ने की घूम घूमकर की जांच*
*कौशाम्बी* सिराथू बिकास खण्ड के कोखराज ग्राम पंचायत में मनरेगा योजना के तहत कराए गए कार्यो की जांच करने अधिकारी गांव पहुंचे हैं और गांव की गलियों में घूमकर मनरेगा योजना के तहत कराए गए कार्यों की जांच की है
मनरेगा योजना से कराए गए कार्यों की जांच के दौरान चकरोड बाबूजी के खेत से कच्चा निर्माण पाया गया कोखराज पुल से गैस एजेंसी तक पक्का नाला निर्माण नफीस के खेत तक कच्चा निर्माण राजा तालाब की सिल्ट सफाई, आवास की निर्माण सत्यापन आदि कोखराज के 12 पुरवा में ग्रामीणों के साथ बैठकर जांच अधिकारियों ने मनरेगा योजना से कराए गए कार्यों की लोगों से जानकारी ली जिसमें सभी कालोनियों का पूर्ण भुगतान पाया गया।
 
 
 
 
 

 
                   
                   
                   
                  
More Stories
मथुरा 31अक्टूबर 25* दहेज हत्या के अभियोग में वांछित 03 अभियुक्तगण व 01 अभियुक्ता को किया गिरफ्तार*
बाँदा31अक्टूबर25*सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर आयोजित हुआ प्रतिमा अनावरण समारोह*
बाँदा31अक्टूबर25*बांदा पुलिस ने मनाई सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती*