कौशाम्बी21जून*योग से स्वस्थ मन एवं शरीर के साथ प्राप्त किए जा सकते है अनेक आध्यात्मिक लाभ–प्राचार्य*
*कौशाम्बी* महामाया राजकीय महाविद्यालय द्वारा आठवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन किया गया। आठवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस (21 जून 2022 ) के अवसर पर प्राचार्य डॉ0 विनय कुमार सिंह प्राध्यापकों कर्मचारियों एवं छात्र -छात्राओं ने योगाभ्यास किया। योग सत्र में महाविद्यालय के प्राध्यापकों कर्मचारियों एवं छात्र -छात्राओं ने विशिष्ट रुचि दिखाते हुये उत्साहपूर्वक भाग लिया। योग सत्र के पश्चात, योग की महत्ता को समझते हुये महाविद्यालय के प्राध्यापकों , कर्मचारियों एवं छात्र -छात्राओं द्वारा मानवता के लिए योग को बढ़ावा देने की दिशा में सभी छात्र -छात्राओं को जागरूक बनाने हेतु प्रातः 7:00 से प्रातः 7:30 बजे तक नुक्कड़ नाटक की एक रोचक प्रस्तुति भी दी गयी जिसे सभी ने खूब सराहा गया इस अवसर पर प्राचार्य डॉ विनय कुमार सिंह ने सभी प्राध्यापकों , कर्मचारियों एवं छात्र -छात्राओं को बताया कि योग एक ऐसी सुलभ एवं प्राकृतिक पद्धति है जिससे स्वस्थ मन एवं शरीर के साथ अनेक आध्यात्मिक लाभ प्राप्त किये जा सकते हैं। उन्होने सभी को योग के लाभ बताने के साथ उनसे नियमित तौर पर, परिवार के साथ योगा करने को कहा जिससे कि योगा की सकारात्मक ऊर्जा का सर्वदिशा में प्रसार हो सके। उन्होने नुक्कड़ नाटक को ज्ञानवर्धक बताते हुये छात्र-छात्राओं की प्रशंसा की तथा साथ ही बताया कि महाविद्यालय समय समय पर एसे लाभकारी सत्रों का आयोजन करती रहती है, तथा आगे भी करती रहेगी प्राचार्य डॉ विनय कुमार सिंह ने कार्यक्रम के सफलतापूर्वक समापन पर सभी प्राध्यापकों कर्मचारियों एवं छात्र -छात्राओं को बधाई दी।

More Stories
मथुरा 13 जनवरी 2026* एक युवक को सांप ने काटा, वह पहुंचा हॉस्पिटल में इलाज के लिए पहुंचा सबूत के साथ
हरदोई 13 जनवरी 26*मिनी पिकप डाला ने बाईक मे मारी टक्कर, पिता पुत्र घायल
कानपुर13.1.26*राष्ट्रीय शर्करा संस्थान, कानपुर में मेदांता हास्पिटल, गुरूग्राम द्वारा फ्री हेल्थ चेक अप कैंप का आयोजन संपन्न