मंत्रायना योग केंद्र, उम्मेद हेरिटेज सिटी, जोधपुर ।
जोधपुर19जून*मंत्रायना योग केंद्र द्वारा अंतराष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में योगधारा ८.० का आयोजन ऋषिकेश में करवाया जा रहा है ।
मंत्रायना स्टूडीओ के योगाचार्य दीप चौहान अपने १३ योगार्थियो के साथ ऋषिकेश में “एकाग्रता” – अ डेट विध योगा का आयोजन कर रहे है । इस प्रोग्राम में योग, ह्यपनो ब्रेथ वर्क, साउंड हीलिंग़, १२ kms ट्रेकिंग और अड्वेंचर स्पोर्ट्स करवाए जाएँगे ।
इस ग्रूप के सभी योगार्थी ४५ साल के ऊपर है और सभी क़रीब १० साल से योग कर रहे हैं ।
यह ग्रूप १९ जून को जोधपुर से रवाना होगा । कार्यक्रम का शुभ आरम्भ चीफ़ गेस्ट महापोर विनीता सेठ (दक्षिण), कुन्ती देओरा (उत्तर) और गेस्ट ओफ़ ऑनर डॉक्टर चंद्रा भूषण और डॉक्टर श्वेता पारेक द्वारा मंत्रायना स्टूडीओ, हेरिटिज से किया गया ।
इस ट्रिप का उद्देश्य सभी औरतों को मानसिक और शारीरिक रूप से सशक्त करना है । कार्यक्रम के अतिथियों में अजय सिंह जी राठौड़, नवल किशोर जी डागा, श्रवण दागा, श्रीपाल काला, मनोहर मोगरा, गौरव गांधी, आदर्श शर्मा, अमित संखला, प्रियंका सारस्वत, प्राची, दिव्या ने शामिल हो कर हरी झंडी दिखा कर रवाना किया ।
कार्यक्रम का संचालन टूर हेड नीति मनिहार द्वारा किया जाएगा ।
More Stories
मुरादाबाद14अक्टूबर25*मुरादाबाद से बड़ी खबर, जस्ट डायल की आड़ में चल रहा था देहव्यापार का अड्डा-
सिवनी14अक्टूबर25*मप्र में एसडीओपी व थाना प्रभारी सहित 11 पुलिस कर्मियों पर डकैती की एफआईआर*
अलीगढ़14अक्टूबर25*12 नई नवेली दुल्हनें घर वालो को खाने में नशा देकर ,कैश और जेबर लेकर फरार।