बाराबंकी18जून*एसबीएस पब्लिक इंटर कालेज नरौली बोर्ड परीक्षा परिणाम सत प्रतिशत उत्तीर्ण*
मेराज अहमद
हैदरगढ़ बाराबंकी 18 जून हैदरगढ़ तहसील के एसबीएस पब्लिक इंटर कालेज नरौली में इलाहाबाद बोर्ड परीक्षा परिणाम घोषित होने पर हाई स्कूल इंटरमीडिएट का परीक्षा परिणाम सत प्रतिशत रहा
एसबीएस पब्लिक इंटर कालेज के विज्ञान .कृषि. कला. कामर्स वर्ग के छात्र छात्राएं सत प्रतिशत उत्तीर्ण हुए इंटरमीडिएट की आकृति मिश्रा 87 प्रतिशत अंक पाकर प्रथम स्थान प्राप्त किया पल्लवी यादव 86 प्रतिशत अंक एवम निष्ठा तिवारी 85 प्रतिशत पाकर सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया इसी क्रम में हाईस्कूल परीक्षा परिणाम में अभय कुमार मिश्रा 87 प्रतिशत अंक जितेंद्र कुमार 86 प्रतिशत व सौरभ सिंह 85 प्रतिशत अंक पाकर विद्यालय में सर्वोच्च स्थान प्राप्त कर विद्यालय का मान बढ़ाया
विद्यालय प्रबंधक अशोक कुमार सिंह एवम प्रर्धनाचाया नीलम सिंह ने उत्तीर्ण सभी छात्र छात्रावो को माला पहना कर मिष्ठान खिला कर शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की विद्यालय की शिक्षक शिक्षिकावो ने मेहनत की बधाई दी इस अवसर पर शिक्षक श्री राम लखन पाल उत्सवी सिंह पवन कुमार सिंह शुधांसु शुक्ला शुरेशचंद पाल व राजू सिंह अय्यूब कुरेशी मेराज अहमद विद्यालय के समस्त स्टाफ मौजूद रहा

More Stories
अयोध्या 13 जनवरी 26*गांव-गांव पहुंचेगी बैंकिंग सुविधा,दो स्वयं सहायता समूहों की महिलाएं बनीं बीसी सखी
अयोध्या 13जनवरी26*रुदौली ब्लॉक परिसर में 36 दिव्यांगों को वितरित की गई ट्राई साइकिल
अयोध्या 13 जनवरी 26*नगर पंचायत माँ कामाख्या धाम की बोर्ड बैठक में 4 करोड़ के विकास प्रस्ताव पारित