October 31, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

औरैया17जून*रुरुगंज बाईपास मार्ग पर पलटा ई-रिक्शा, बाइक सबार घायल*

औरैया17जून*रुरुगंज बाईपास मार्ग पर पलटा ई-रिक्शा, बाइक सबार घायल*

औरैया17जून*रुरुगंज बाईपास मार्ग पर पलटा ई-रिक्शा, बाइक सबार घायल*

*रुरुगंज,औरैया।* कस्बा रुरुगंज में दिबियापुर व बिधूना वाईपास सड़क पर कोई मरे या रहे जनप्रतिनिधियों से लेकर पीडब्ल्यूडी पर कोई फर्क नहीं है। कस्बा रुरुगंज की जर्जर सड़कों की वजह से आये दिन हादसे हो रहे हैं, फिर भी सड़कों के निर्माण को लेकर कोई प्रयास नहीं किया जा रहा है।
शुक्रवार को कस्बा रुरुगंज के बाईपास मार्ग पर गहरे गड्ढे होने की वजह से वहां से निकल रहा ई-रिक्शा पलट गया। ई-रिक्शा जिस समय पलटा उस समय उस पर बोरिंग के पाईप लदे हुए थे। पीछे से आ रहा बाइक सवार युवक जैसे ही ई रिक्शा के पास पहुंचा वैसे ही ई रिक्शा बाइक पलट गया। ई रिक्शा पर लदे पाईप बाइक सवार के ऊपर घिर गए जिससे बाइक सवार दब गये, ग्रामीणों की मदद से बाइक सबार युवक को बाहर निकाला गया। बाइक सबार के सिर व पैर में चोट लग गई। गनीमत रही कि किसी का हाथ पैर नहीं टूटा। पास के ग्रामीणो ने ई-रिक्शा को उठाया तब उसके नीचे दबे हुये लोग निकले। स्थानीय लोगों ने कहा कि सड़क जर्जर हुये महीनों हो गये हैं। जनप्रतिनिधि व अधिकारियों की अनदेखी की वजह से किसी दिन बड़ा हादसा हो सकता है।

Taza Khabar