16जून यूपीआजतक. न्यूज अलीगढ़ ब्रेकिंग शाम 5 बजे तक…*
✒️ *सेना भर्ती की अग्निपथ योजना के विरोध में उत्तर प्रदेश में प्रदर्शन के बाद बवाल, सड़कों पर उतरे युवा*
सेना में युवाओं की चार वर्ष की संविदा पर भर्ती का जोरदार विरोध हो रहा है। राजनैतिक दलों के बाद अब बड़ी संख्या में युवा के साथ बेरोजगार सेना में भर्ती की अग्निपथ योजना पर बवाल कर रहे हैं। सरकार के इस फैसले के खिलाफ विपक्षी दलों के साथ अपनी पार्टी के नेता भी हैं।उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर के साथ ही मथुरा, प्रयागराज, गोरखपुर में सेना में भर्ती के अकांक्षी युवाओं ने प्रदर्शन किया है। प्रदर्शन कर रहे युवाओं ने इस योजना को रद करने की मांग की और ‘अग्निपथ योजना वापस लो’ के नारे लगाए हैं। केंद्र सरकार की सेना में भर्ती के लिए बनाई गई अग्निपथ योजना के खिलाफ मथुरा में युवाओं में आक्रोश बढ़ रहा है। सैकड़ों की संख्या में युवाओं ने मथुरा में रैपुराजाट गांव के पास आगरा-दिल्ली हाईवे पर जाम लगा दिया। जाम के कारण दोनों ओर से हाईवे पर यातायात ठप हो गया। करीब 12 बजे युवाओं ने आगरा-दिल्ली हाईवे पर रैपुरा जाट के निकट जाम लगा दिया। इससे आगरा और दिल्ली से आने वाले जहां के तहां रुक गए। सूचना पर कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंच गई है। हाईवे पर युवाओं के समझाने के लिए एसडीएम प्रशांत नागर भी अतिरिक्त पुलिस बल के साथ पहुंचे
✒️ *अग्निपथ योजना के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे युवाओं से सीएम योगी आदित्यनाथ की अपील, किसी के बहकावे में ना आएं*
सेना में संविदा पर भर्ती की प्रक्रिया अग्निपथ योजना के खिलाफ प्रदेश के युवाओं ने मोर्चा खोल दिया है। लम्बे समय से सेना में भर्ती होने की तैयारी कर रहे इन युवाओं से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बड़ी अपील की है। योगी आदित्यनाथ ने प्रदर्शन तथा विरोध कर रहे युवाओं को बड़ा भरोसा दिलाया है।उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को सेना भर्ती की अग्निपथ योजना को लेकर प्रदर्शन कर रहे युवाओं से एक अपील की। उन्होंने युवाओं को भरोसा दिलाते हुए कहा कि भारतीय सेना में भर्ती की नई प्रक्रिया अग्निपथ योजना आपके जीवन को नए आयाम प्रदान करने के साथ ही भविष्य को स्वर्णिम आधार देगी। इसी कारण आप लोग किसी बहकावे में ना आएं।इसको लेकर आज दिन में सीएम योगी आदित्यनाथ ने एक ने ट्वीट कर कहा कि युवा साथियों, ‘अग्निपथ योजना’ आपके जीवन को नए आयाम प्रदान करने के साथ ही भविष्य को स्वर्णिम आधार देगी। इसकी महत्ता को देखते हुए आप किसी बहकावे में न आएं। मां भारती की सेवा के लिए संकल्पित हमारे ‘अग्निवीर’ राष्ट्र की अमूल्य निधि होंगे और उत्तर प्रदेश सरकार अग्निवीरों को पुलिस व अन्य सेवाओं में वरीयता देगी। जय हिन्द
✒️ *अग्निवीर को लेकर सड़कों पर उतरे छात्र ,जगह जगह की तोड़फोड़, रक्षा मंत्री को लिखा पत्र*
सरकार के द्वारा सेना भर्ती में प्रक्रिया के बदलाव को लेकर अब युवाओं का गुस्सा उफान पर नजर आ रहा है जिले में युवाओं के द्वारा लगातार विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिए हैं इसी बीच सोमना एनएच हाईवे पर युवाओं के द्वारा रोडवेज बस में जमकर तोड़फोड़ की गई तो वही थाना क्वार्सी क्षेत्र में भी युवा सड़कों पर उतर आए उनके द्वारा पुरानी भर्ती प्रक्रिया को लागू करने की मांग करते हुए रक्षा मंत्री के नाम पत्र लिखा है साथ ही मौजूदा सरकार के खिलाफ जमकर मोर्चा खोल दिया है। सरकार के द्वारा सेना भर्ती की प्रक्रिया बदलने हुए नियम को लेकर युवाओं के द्वारा जमकर विरोध प्रदर्शन किया गया अलग-अलग जगहों पर युवाओं के द्वारा सड़कों पर उतर कर कहीं रोडवेज बसों को निशाना बनाया तो कई सड़कों पर टायर में आगजनी की घटना को अंजाम दिया महानगर में युवाओं के द्वारा हाथों में पट्टी का लेकर नई भर्ती प्रक्रिया को कैंसिल करने की मांग करते हुए पुरानी भर्तियों को पूरा करने व अग्निवीर योजना को निरस्त करने की मांग की है युवाओं का साफ तौर पर कहना है चंद सालों के लिए सेना में जाने का कोई फायदा नहीं है युवाओं के द्वारा लम्बे समय से तैयारियां की जा रही थी लेकिन सरकार के द्वारा चंद घंटों में ही उनके सपनों को चकनाचूर कर दिया यही कारण है युवाओं के द्वारा लगातार किए जा रहे हैं।
✒️ *उत्तर प्रदेश के निजी स्कूलों में पढ़ेंगे 1 लाख 23 हजार गरीब छात्र-छात्राएं, लाटरी के जरिए हुआ चयन*
उत्तर प्रदेश के 34,483 निजी स्कूलों में गरीब व सामाजिक रूप से वंचित वर्गों के बच्चों को प्रवेश दिलाने का रिकार्ड बनने जा रहा है। निश्शुल्क एवं बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम (आरटीई) के तहत अब तक एक लाख 23 हजार 195 छात्र-छात्राओं को स्कूलों का आवंटन किया गया है। आवेदकों को आवंटित स्कूल की सूचना एसएमएस से दी जा रही है, अभिभावकों को तय स्कूलों में बच्चों को प्रवेश दिलाना होगा।बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह ने बुधवार को तीसरी लाटरी जारी की। इसके लिए दो मई से 10 जून तक आनलाइन आवेदन लिए गए थे, 36,232 आवेदनों में 26,915 सही पाए गए और उनका स्कूल आवंटन जिलावार किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि पहले चरण के लिए दो से 25 मार्च तक और दूसरे चरण के लिए दो से 23 अप्रैल तक आवेदन लिए गए थे।उन्होंने बकाया कि दोनों चरणों में एक लाख तीन हजार 486 बच्चों को स्कूल आवंटित किए गए। उनकी प्रवेश प्रक्रिया चल रही है। ऐसे में तीनों चरणों में एक लाख 23 हजार 195 छात्र-छात्राओं को स्कूलों का आवंटन हुआ है। जल्द ही सभी को आवंटित विद्यालयों में प्रवेश मिलेगा। महानिदेशक स्कूल शिक्षा विजय किरन आनंद ने कहा है कि निजी विद्यालय अधिक से अधिक बच्चों को लाभ दिलाने में सहयोग करें।
✒️ *बेसिक शिक्षा परिषद के शिक्षा मित्र व अनुदेशकों को योगी आदित्यनाथ सरकार का बड़ा तोहफा, बढ़ाई संविदा अवधि*
शिक्षा की रीढ़ माने जाने वाले बेसिक शिक्षा विभाग को योगी आदित्यनाथ सरकार बेहद मजबूत करने जा रही है। सभी बेसिक स्कूलों में प्रवेश का बड़ा अभियान चलाने वाली सरकार ने अब यहां पर कार्यरत शिक्षा मित्र तथा अनुदेशकों का भी हौसला बढ़ाया है।प्रदेश सरकार ने बेसिक शिक्षा परिषद के प्राथमिक विद्यालयों में कार्यरत शिक्षामित्रों व अनुदेशकों की संविदा अवधि में इजाफा किया है। इनकी अवधि अब 16 जून से 31 मई तक होगी। इसके साथ ही इनको 11 माह का मानदेय मिलेगा। इससे पहले सभी शिक्षामित्रों व अनुदेशकों की संविदा एक जुलाई से 31 मई तक होती रही है। शिक्षा मित्रों तथा अनुदेशकों की 31 दिसंबर तक 14 जनवरी तक जाड़े की छुट्टियों संविदा सेवा में नहीं जोड़ी जाएगी।इस बार प्रदेश में बेसिक शिक्षा विभाग का शैक्षिक सत्र 16 जून से शुरू होने की वजह से इसमें बदलाव किया गया है। सरकार के इस फैसले से प्रदेश में दो लाख से अधिक शिक्षामित्रों व अनुदेशकों को लाभ मिलेगा। यह लम्बे समय तक बच्चों को अपनी सेवा दे सकेंगे,उत्तर प्रदेश सरकार सर्वशिक्षा अभियान के तहत बेसिक शिक्षा विभाग के प्राइमरी तथा पूर्व माध्यमिक यानी कक्षा आठ तक के स्कलों में अधिक संख्या में बच्चों को प्रवेश दिला रही है। सीएम योगी आदित्नयाथ का लक्ष्य प्रदेश की साक्षरता दर को बढ़ाने का है। उनका प्रयास है कि प्रदेश के हर जिले की साक्षरता दर लगातार बढ़े और उत्तर प्रदेश की देश के शीर्ष पांच शिक्षित राज्यों में शामिल हो सके।
✒️ *भारत में कोरोना के मामलों में बड़ा उछाल, 111 दिन बाद आए 12 हजार से ज्यादा केस, 11 लोगों की मौत*
भारत में कोरोना के मामलों में बड़ा उछाल देखने को मिला है। बीते 24 घंटे में कोरोना के 12 हजार से ज्यादा मामले सामने आए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में कोविड 19 के 12,213 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 11 लोगों की मौत भी हुई है।देश में कल के मुकाबले आज कोरोना के मामलों में 38.4 फीसद का उछाल हुआ है। बुधवार को संक्रमण के 8,822 मामले सामने आए थे। कल की तुलना में 4,578 मामले बढ़े हैं। मंत्रालय ने बताया कि इस दौरान 11 लोगों की मौत भी हुई है,कोरोना के लगातार बढ़ते एक्टिव मामले टेंशन बढ़ा रहे हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, बीते 24 घंटे में कोरोना से 7,624 मरीज रिकवर हुए हैं। एक्टिव केस बढ़कर अब 58,215 हो गए हैं। एक्टिव केस कुल मामलों का 0.13 फीसद है। रिकवरी रेट 98.65 फीसद हो गया है। डेली पाजिटिविटी दर 2.35 फीसद जबकि साप्ताहिक पाजिटिविटी दर 2.38 फीसद हो गई है।बता दें कि देश में अब तक कोरोना महामारी के 4 करोड़ 32 लाख 57 हजार 730 मामले सामने आ चुके हैं। 4 करोड़ 26 लाख 74 हजार 712 लोग रिकवर हो चुके हैं। इसके अलावा कुल 5 लाख 24 हजार 803 लोगों की मौत भी हो चुकी है। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) ने बताया कि भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 5,19,419 सैंपल टेस्ट किए गए, कल तक कुल 85,63,90,449 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।
✒️ *सीबीएसई बोर्ड:10वीं के नतीजे 15 जुलाई और 12वीं के 31 जुलाई तक सीबीएसई बोर्ड करेगा घोषित*
सीबीएसई बोर्ड सेकेंड्री (10वीं) और सीनियर सेकेंड्री (12वीं) की परीक्षाएं समाप्त हो चुकी हैं। ऐसे में सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट 2022 डेट को लेकर देश भर के 35 लाख से अधिक छात्र-छात्राओं में उत्सुकता बढ़ गई है। बोर्ड के सूत्रों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक सीबीएसई बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2022 की घोषणा 15 जुलाई तक की जा सकती है। वहीं, सीनियर सेकेंड्री के नतीजे जुलाई के आखिर तक यानि 31 जुलाई तक घोषित कर दिये जाएंगे। दूसरी तरफ, बोर्ड के परीक्षा नियंत्रक संयम भारद्वाज ने दोनो कक्षाओं के परिणाम की संभावित तारीखों के बारे में पूछ गए सवाल के जवाब में कहा कि सीनियर सेकेंड्री के नतीजे जुलाई के आखिर तक घोषित किए जा सकते हैं। साथ ही, उन्होंने कहा कि अभी 12वीं की टर्म 2 एग्जाम की आंसर शीट्स का मूल्यांकन चल रहा है। दूसरी तरफ, बोर्ड द्वारा टर्म 1 और टर्म 2 परीक्षाओं के मार्क्स को सीबीएसई 10वीं रिजल्ट 2022 और सीबीएसई 12वीं रिजल्ट 2022 तैयार किए जाने में दिए जाने वाले वेटेज को लेकर आधिकारिक तौर पर कोई भी नोटिस जारी न किए जाने से लाखों छात्र-छात्राएं परेशान हैं। देश भर के विभिन्न राज्यों के स्टूडेंट्स सोशल मीडिया के माध्यम से टर्म 1 और टर्म 2 को 30:70 वेटेज दिए जाने की मांग कर रहे हैं। हालांकि, सीबीएसई रिजल्ट 2022 को तैयार करने में दोनो चरणों की परीक्षाओं के प्राप्तांकों के अधिमान को लेकर बोर्ड द्वारा सर्कुलर जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट, cbse.gov.in पर जारी किया जा सकता है।
✒️ *मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने की थारू सहित अन्य जनजाति के छात्रों को छात्रवृत्ति देने की घोषणा, दो अक्टूबर को मिलेगी*
उत्तर प्रदेश में कक्षा एक से आठ तक में अध्ययनरत थारू एवं अन्य जनजाति के छात्र-छात्राओं को दो अक्टूबर को छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ही थारू जनजाति के छात्रों को छात्रवृत्ति देने की घोषणा की थी। समाज कल्याण विभाग ने इसकी समय सारिणी जारी कर दी है। इसके तहत 30 जून तक प्रदेश में स्थित मान्यता प्राप्त विद्यालय छात्रवृत्ति के मास्टर डाटा बेस में शामिल होने के लिए आवेदन कर सकते हैं। समाज कल्याण विभाग के विशेष सचिव रजनीश चन्द्र की ओर से जारी आदेश में 15 जून से 14 जुलाई तक सबंधित जिला बेसिक अधिकारी/जिला विद्यालय निरीक्षक सभी विद्यालयों में स्वीकृत सीटों की संख्या को शत-प्रतिशत सत्यापित करेंगे। दो अक्टूबर को संबधित जिला समाज कल्याण अधिकारी डिजिटल सिग्नेचर से कोषागार के ई-पेमेंट के माध्यम से छात्र/छात्राओं के बचत बैंक खातों में छात्रवृत्ति की धनराशि भेज देंगे।
✒️ *अखिलेश यादव का प्रदेश की भाजपा सरकार पर बिजली व्यवस्था को लेकर तंज, बोले- शासन की अकुशलता से रुला रही है बिजली*
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने प्रदेश में छाए बिजली संकट को लेकर सरकार को घेरा। उन्होंने कहा कि इन दिनों गर्मी बुरी तरह झुलसा रही है और सरकार की अकुशलता से बिजली रुला रही है। भाजपा सरकार इन सबसे बेपरवाह अपने को महोत्सवों में व्यस्त रख रही है। दिखाने को मंत्री बदल गए हैं पर बिजली विभाग के कामकाज में कोई फर्क नहीं पड़ रहा है। जनता त्राहि-त्राहि कर रही है।अखिलेश ने कहा कि बिजली व्यवस्था बेपटरी होने से जहां गांव, कस्बों और शहरों में जनजीवन अस्त-व्यस्त है, वहीं उद्योग-धंधे भी प्रभावित हो रहे हैं। कई इलाकों में जल संकट से हालात ज्यादा बिगड़ गए हैं। नागरिकों और बिजली कर्मियों में मारपीट तक हो गई है। भाजपा सरकार की प्रशासनिक अकुशलता, अदूरदर्शिता के चलते प्रदेश को बिजली संकट से गुजरना पड़ रहा है।ये पहली बार नहीं है कि अखिलेश यादव ने प्रदेश की बिजली व्यवस्था को लेकर सरकार पर हमला बोला है। इससे पहले भी अखिलेश कई बार बिजली व्यवस्था को लेकर ट्वीट कर हमला बोल चुके हैं। सपा चीफ अखिलेश यादव ने ट्वीट कर कहा था कि ‘उत्तर प्रदेश में पांच साल सरकार चलाने के बाद अब सरकार के दिमाग की बत्ती जली कि बिजली विभाग में ‘व्यापक सुधार’ की जरूरत है। बिजली विभाग के निजीकरण पर उतारू सरकार ये बताए कि जब उनके हाथ में नियंत्रण ही नहीं होगा तो सुधार लागू कैसे होंगे। भ्रष्टाचार से सांठगांठ का अंत ही हर सुधार का मूल है।
✒️ *बसपा मुखिया मायावती बोलीं- सेना में भर्ती की नई नीति की प्रक्रिया अनुचित, युवाओं के साथ छलावा*
केन्द्र सरकार के लम्बी अवधि के बाद सेना में भर्ती प्रक्रिया प्रारंभ करने का भी विरोध होने लगा है। सेना में चार वर्ष की अल्पावधि वाली भर्ती ‘अग्निवीर’ को लेकर बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। मायावती ने तीन ट्वीट में सरकार के इस निर्णय को युवाओं के साथ छलावा बताया है।बसपा मुखिया मायावती ने कहा कि सेना में काफी लम्बे समय तक भर्ती लम्बित रखने के बाद अब केन्द्र ने सेना में चार वर्ष अल्पावधि वाली ‘अग्निवीर’ नई भर्ती योजना घोषित की है। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार की इस प्रक्रिया को लुभावना व लाभकारी बताने के बावजूद देश का युवा वर्ग असंतुष्ट एवं आक्रोशित है। बड़ी संख्या में युवा सेना भर्ती व्यवस्था को बदलने का खुलकर विरोध कर रहे हैं।मायावती ने कहा कि सेना व सरकारी नौकरी में पेंशन लाभ आदि को समाप्त करने के लिए ही सरकार सेना में जवानों की भर्ती की संख्या को कमी के साथ-साथ मात्र चार वर्ष के लिए सीमित कर रही है। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार की ‘अग्निवीर’ घोर अनुचित तथा गरीब व ग्रामीण युवाओं व उनके परिवार के भविष्य के साथ खुला खिलवाड़ है।बसपा मुखिया ने कहा कि देश में लोग पहले ही बढ़ती गरीबी, महंगाई, बेरोजगारी एवं सरकार की गलत नीतियों व अहंकारी कार्यशैली आदि से दु:खी व त्रस्त हैं, ऐसे में सेना में नई भर्ती को लेकर युवा वर्ग में फैली बेचैनी अब निराशा उत्पन्न कर रही है। बसपा की यह मांग है कि सेना में भर्ती के मामले में केन्द्र सरकार तुरन्त अपने फैसले पर पुनर्विचार करे।
✒️ *शेयर बाजार में फिर आई सुनामी, सेंसेक्स 1000 अंक फिसला, निफ्टी साल के निचले स्तर पर*
सप्ताह के चौथे कारोबारी दिन गुरुवार को शेयर बाजार ने जोरदार बढ़त लेते हुए कारोबार की शुरुआत की, लेकिन ये तेजी ज्यादा देर तक कायम नहीं रह सकी और दिनभर के कारोबार के बाद अंत में दोनों इंसेक्स लाल निशान पर बंद हुआ। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला 1046 अंक की बड़ी गिरावट के साथ 51,496 के स्तर पर बंद हुआ, वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 332 अंक फिसलकर साल के निचले स्तर 15,360 पर बंद हुआ। निफ्टी गुरुवार को 15,344 के निचले स्तर तक फिसल गया था। इस गिरावट के कारण निवेशकों को पांच लाख करोड़ रुपये से ज्यादा का घाटा हुआ है। इससे पहले बीएसई का सेंसेक्स 506 अंक या 0.96 फीसदी बढ़कर 53,048 के स्तर पर, जबकि एनएसई का निफ्टी 142 अंक या 0.91 फीसदी बढ़त के साथ 15,835 के स्तर पर खुला था। बाजार खुलते समय लगभग 1437 शेयरों में तेजी और 250 शेयरों में गिरावट देखने को मिली थी।
✒️ *दिल्ली-एनसीआर में बारिश से लोगों को राहत, यूपी-बिहार में आज होगी झमाझम बारिश, जानें- अगले 5 दिन कैसा रहेगा मौसम*
भीषण गर्मी जूझ रहे दिल्लीवासियों को बारिश ने राहत दे दी है।आज देर रात दिल्ली के कई हिस्सों में तेज हवाएं चलीं और झमाझम बारिश हुई। उत्तर प्रदेश के नोएडा के भी कुछ इलाकों में बारिश ने दस्तक दी। मौसम के अचानक करवट लेने से लोगों को बड़ी राहत मिली है। देश के ज्यादातर राज्यों में बारिश ने दस्तक दे दी है और रोजाना झमाझम बरसात हो रही है। दक्षिण भारत में मानसून की वजह से बारिश हो रही है तो उत्तर भारत के कुछ राज्यों में प्री-मानसून की बारिश ने लोगों को राहत पहुंचाई है। उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही देशभर के सभी राज्यों में मानसून दस्तक दे देगा। अगले पांच दिनों तक कई राज्यों में तेज बारिश की संभावना जताई गई है। इन राज्यों में पंजाब, चंडीगढ़, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड आदि शामिल हैं।राजधानी दिल्ली में बृहस्पतिवार को दिनभर बादल छाए रहने और हल्की से मध्यम स्तर की वर्षा होने के आसार है। 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज झोंकेदार हवाएं चलने की भी संभावना है। अधिकतम एवं न्यूनतम तापमान क्रमश: 39 व 30 डिग्री रहने का पूर्वानुमान है। अगले चार दिनों तक दिल्ली के अलग-अलग हिस्सों में मध्यम से हल्की वर्षा होने की संभावना है। मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है.
✒️ *अग्निपथ के विरोध में भाकियू ( स्वराज) जिलाध्यक्ष द्वारा सांसद अलीगढ़ कार्यालय पर सांकेतिक एकदिवसीय अनशन की घोषणा*
भारतीय किसान यूनियन (स्वराज) जिलाध्यक्ष/हरियाणा प्रदेश प्रभारी जितेंद्र शर्मा द्वारा केन्द्र सरकार द्वारा तीनों सेनाओं पर लागू कानून अग्निपथ के विरोध के विरोध में 17 जून को सांकेतिक एकदिवसीय अनशन सांसद कार्यालय अलीगढ़ पर किए जाने का निर्णय लिया है। सांसद कार्यालय अलीगढ़ रामघाट रोड विद्या नगर पर स्थित है साथ ही कहा देश की सुरक्षा व्यवस्था व युवाओं के भविष्य पर यह अनुचित है और भारतीय किसान यूनियन (स्वराज) केन्द्र सरकार से अग्निपथ वापसी की मांग शांतिपूर्ण ढंग से प्रतीकात्मक रूप से करते हुए 17 जून को सांकेतिक एकदिवसीय अनशन रख मांग कर रहे हैं
✒️ *खैर क्षेत्र में सड़क किनारे गड्ढे में मिला युवक का शव हत्या का आरोप*
खैर कोतवाली क्षेत्र के गांव गोमेद चौराहे के पास गुरुवार की सुबह एक युवक का शव सड़क किनारे गड्ढे में पड़ा हुआ था वहां से गुजर रहे राहगीरों को सब पड़ा हुआ दिखाई दिया तो उन्होंने पुलिस को सूचना दे दी सूचना मिलने पर इलाका पुलिस मौके पर पहुंची और सब की शिनाख्त कराने के प्रयास किए। सूचना मिलने पर मृतक के परिजन भी मौके पर पहुंचे और उन्होंने मृतक की शिनाख्त मुखिया उर्फ मुकीम (30 वर्षीय) पुत्र चनुया निवासी गांव फत्ते नगरिया थाना लोधा के रूप में की, मृतक की बहन समीना और पुरानी ने जानकारी देते हुए बताया कि उसका भाई मुखिया उसके पास ही रह रहा था और राहत खाना पीना खाकर घर से निकला था। मृतक के भाई सुभान ने बताया कि मृतक का गला रेत कर और उसके मुंह पर तेजाब डाल कर हत्या की गई है। पुलिस ने शव कब पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया पुलिस तहरीर मिलने के आधार पर अग्रिम कार्रवाई करने की बात कर रही है।
✒️ *सासनी गेट क्षेत्र में युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हत्या का आरोप*
थाना सासनी गेट क्षेत्र के मोहल्ला अवतार नगर निवासी कन्हैयालाल (45 वर्षीय) पुत्र रघुवीर गुरुवार की सुबह मजदूरी करने के लिए घर से निकला और उसके कुछ देर बाद ही वह गांव सहारनपुर के पास में सड़क किनारे मृत अवस्था में पड़ा हुआ मिला सूचना पर इलाका पुलिस और परिजन मौके पर पहुंच गए पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया वहीं मृतक के भाई रूप किशोर ने हत्या का आरोप लगाया है पुलिस मामले की जांच में जुटी है। पुलिस तहरीर मिलने के आधार पर अग्रिम कार्रवाई करने की बात कर रही है।
✒️ *गभाना क्षेत्र में युवक ने ट्रेन के आगे कूदकर की आत्महत्या*
थाना चंदौस क्षेत्र के गांव ओगीपुर निवासी कमल कांत शर्मा (30 वर्षीय) पुत्र कुमार पाल शर्मा का बुधवार को किसी बात को लेकर अपनी मां राम भूली से विवाद हो गया जिसके बाद कमल कांत शर्मा घर से निकल गया और उसके बाद वह वापस घर नहीं लौटा तो परिजनों से इंदौर का तलाश करने लगे लेकिन कमलकांत का कुछ पता नहीं चल सका गुरुवार की सुबह सोमनाथ रेलवे स्टेशन के पास एक युवक द्वारा ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या की बात सुनकर परिजन सोमनाथ स्टेशन के पास पहुंची तो उन्होंने मृतक की शिनाख्त कमलकांत के रूप में की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया वहीं घटना से मृतक के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।
More Stories
मथुरा14जुलाई2025* चौथ वसूली में 01 अभियुक्त को किया गिरफ्तार
🛑हरिद्वार:14जुलाई25* सावन का पहला सोमवार शिवभक्तों के लिए खास महत्व रखता है।
मथुरा 14 जुलाई 25*क्षेत्राधिकार मथुरा द्वारा श्रावण माह के प्रथम सोमवार के दृष्टिगत से मंदिरों की व्यवस्था का निरीक्षण किया