कौशाम्बी13जून*कौशांबी के युवक की कानपुर में मौत*
*मौके से नहीं मिली मोटरसाइकिल फिर भी पुलिस मान रही दुर्घटना*
*कौशाम्बी* चरवा थाना के ग्राम काजू के एक व्यक्ति की कानपुर में रहस्यमय तरीके से मौत हो गई है पुलिस का मानना है कि युवक सड़क दुर्घटना का शिकार हुआ है जबकि युवक बाइक लेकर घर से निकला था और घटनास्थल पर उसकी बाइक नहीं मिली है जिससे आशंका जताई जा रही है कि युवक की हत्या की गई है जैसे युवक का शव उनके गांव काजू पहुंचा घर में कोहराम मच गया है मृतक के शव को अंतिम संस्कार कर दिया गया है
जानकारी के मुताबिक चरवा थाना के काजू गांव निवासी रामू मौर्य पुत्र स्व0 जगदेव मौर्य आईआईटी कानपुर में संविदा चतुर्थ श्रेणी पद पर कार्यरत था 11 जून को वह अपने भैया व भाभी से बताकर लगभग 9 बजे रात्रि को यह कह कर कानपुर घर से बाइक लेकर निकला कि दावत जा रहा हूं खाना मत बनाना सुबह उसकी पत्नी को फ़ोन के माध्यम से जानकारी हुई की शिवराज पुर थाना क्षेत्र मे रोड के किनारे लाश पड़ी है सूचना मिली वहा पर मोबाइल फोन व पर्स में 50 रुपए मिला है मौके पर बाइक सपेलेंडर प्लस up 78 gj 3072 नहीं मिली पोस्टमार्टम रिपोर्ट से लाश उनके पैतृक गांव काजू पहुंच गई है जहां पर सैकड़ों लोगों की उपस्थिति में दाह संस्कार किया गया है मृतक के बच्चे अंश 4 वर्ष शिवम 2 वर्ष वा पत्नी मीरा देवी का रो रो कर बुरा हाल है

More Stories
मथुरा 13 जनवरी 2026* एक युवक को सांप ने काटा, वह पहुंचा हॉस्पिटल में इलाज के लिए पहुंचा सबूत के साथ
हरदोई 13 जनवरी 26*मिनी पिकप डाला ने बाईक मे मारी टक्कर, पिता पुत्र घायल
कानपुर13.1.26*राष्ट्रीय शर्करा संस्थान, कानपुर में मेदांता हास्पिटल, गुरूग्राम द्वारा फ्री हेल्थ चेक अप कैंप का आयोजन संपन्न