उदयपुर12जून*जवास सोम नदी पुल का शिलान्यास
–———— — — —–
खेरवाड़ा,12 जून । विधायक एवं पूर्व उच्च शिक्षा मंत्री डॉक्टर दयाराम परमार ने कहा कि अधिकारी जो विकास के कार्य हो रहे है उनके गुणवत्ता का ध्यान रखते हुए निर्धारित समय में कार्य पूर्ण करवाये ।
डाँ परमार आज उदयपुर जिले के उपखण्ड खेरवाड़ा के जवास के सोम नदी पर छः करोड रूपयों की लागत से बनने वाले पुल का भूमि पुजनकर शिलान्यास एवं शिलान्यास पट्टी का अनावरण कर आयोजित समारोह को मुख्य अतिथि के पद से सम्बोधि कर रहे थे ।
उन्होंने कहा कि तनीकी अधिकारी इस बात का ध्यान रखें कि जो ठेकेदार पुल का निर्माण कर रहा वह गुणवत्ता का रख रहा,इसकी जिम्मेदारी अधिकारी की हैं ।जवास सोम नदी पर बनने वाला पुल किसी व्यक्ति विशेष के लिए नहीं बन रहा है,यह पुल सागवाड़ा, जलपका,सुवेरी ,नलापीपला ग्राम पंचायतों की जनता को खेरवाडा आने जाने की सुविधा के लिए बनाया जा रहा है । पुल मजबूत, अच्छी व निर्धारित समय बने, इसकी जिम्मेदारी सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों की है । उन्होंने कहा कि लम्बे समय से जनता की मांग पर इस पुल का निर्माण करवाया जा रहा हैं ।
समारोह की अध्यक्षता पंचायत समिति खेरवाड़ा की प्रधान पुष्पा मीणा, मुख्य अतिथि विधायक एवं पूर्व उच्च शिक्षा मंत्री डाँ दयाराम परमार,विशिष्ट अतिथि अधिशासी अभियंता सार्वजनिक निर्माण विभाग खण्ड खेरवाड़ा थे ।
इस अवसर पर स्थानीय सरपंच रमेश मीणा, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी खेरवाड़ा प्रवक्ता गणेश मीणा, उपाध्यक्ष कुरीचन्द पटेल, फैजमोहम्मद मकरानी, महासचिव मोहन लाल औदिच्य, वरिष्ठ कांग्रेस कार्यकर्ता व पूर्व सरपंच नाना लाल ,जानमोहम्मद,युवा कांग्रेस विधान सभा अध्यक्ष रवि भावा,लोकेश बसेर, मोहसीन मकरानी, देवी लाल पटेल,राजेश प्रजापत,तेजा भाई,थावरचंद सहित बडी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे ।अन्त में प्रधान पुष्पा मीणा ने धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया ।
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

More Stories
उत्तरप्रदेश 14 जनवरी 26 * संभल मामले को लेकर न्यायपालिका और पुलिस के बीच टकराव-
उत्तर प्रदेश 14 जनवरी 26 ग्रेटर नोएडा में सनसनीखेज हत्या का मामला। ..
लखनऊ 14 जनवरी 26 * यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर *सुबह 11 :30 बजे की बड़ी खबरें……………….*