कानपुर11जून*रोंगटे खड़े कर देने वाली खबर_*
*_2 दिन पूर्व 9/10 की रात कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन में मां द्वारा अपने मासूम बच्चे की चाकू से गला रेत कर की गई थी हत्या_*
_जिसकी सच्चाई जानकर होश उड़ जाएंगे आपके कि मां ने क्यों मार दिया अपने मासूम से बच्चे को_
_उस कातिल मां के बयान सुनकर रो पड़े कई लोग जब मां ने बताई सच्चाई_
_मासूम कि मां मंजू अरोड़ा ने बताया कि बेटे के पेट में कीड़े पड़ गए थे जिसका इलाज कराने के लिए वह हरदोई से कानपुर आई थी जिसके पास बेटे का इलाज कराने के लिए पैसे नहीं थे जिसके लिए वह स्टेशन पर ही भीख मांग कर बच्चे का इलाज करा रही थी फिर भी पैसों की कमी के कारण वह अपने बच्चे का इलाज नहीं करा पा रही थी और बच्चा उसके सामने रोता, तड़पता था जिसे वह तड़पता नही देख पा रही थी इसलिए उस बेबस मां ने अपने ही बच्चे का गला रेत कर हत्या करदी। जिसकी बात सुनकर वहां मौजूद सभी लोगों के रोंगटे खड़े हो गए_
_उस बेबस मां की बात सुनकर आज एक बात तो साबित हो गई है कि भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही मुफ्त इलाज योजना ठेंगे पर रखी है_
_क्योंकि योजनाएं का लाभ आज भी कोई गरीब नहीं उठा पा रहा है जिससे बेवस होकर गरीब इंसान हत्या या आत्महत्या करने पर मजबूर हो जाता है_
✍?अनिल राजपूत पत्रकार औरैया

More Stories
कानपुर नगर 13जनवरी 26**शहर में पड़ रही ग़लन भरी ठंड से करें बचाव व रहे सुरक्षित,अस्पताल चिकित्सकों ने शहर वासियों और गांव वासियों को चेताया*
लखनऊ 13 जनवरी 26*यूपी आजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….
कौशाम्बी 13 जनवरी 26* यूपी आजतक न्यूज चैनल पर अयोध्या की कुछ महत्वपूर्ण खबरें