राजगढ़09जून*जिला अस्पताल राजगढ़ पोस्टमार्टम के लिए लावारिस अवस्था में पड़ा रहा बालिका का शव ,
जिम्मेदारों को नहीं थी खबर, डॉक्टर ने बताया गलती पुलिस वालों की है, हमें कोई सूचना नहीं दी गई*। *ठाकुर हरपाल सिंह परमार* गौरतलब है कि इस प्रकार की घटनाओं से आम जनता भली-भांति परिचित है, उसके बावजूद भी कहानी कुछ इस प्रकार की है, ग्राम मुरेली की बालिका राजगढ़ जिले के ग्राम पंचायत भिया पूरा के अंतर्गत आने वाला ग्राम पाटडी कला में अपने मामा के यहां पर आई थी तभी कुछ बच्चों द्वारा कल दिनांक को पाटडी कला में स्थित तलाब में नहाने के लिए गई, जिसकी तलाव में डूबने से मृत्यु हो गई कालीपीठ थाना को तलब करने के बाद, मामा पक्ष के परिजनों ने आनन-फानन में कल शाम को अस्पताल में लेकर आए परंतु मौके वारदात पर ही बालिका की मृत्यु हो गई थी, जिसके पोस्टमार्टम के लिए रात को ड्यूटी पर उपस्थित डॉक्टर माथुर द्वारा सूचना दी गई, जो की हड्डी रोग विशेषज्ञ है, डॉक्टर माथुर ने परिजनों को बताया कि स्टाफ की कमी होने के कारण बच्ची का पोस्टमार्टम नहीं होगा कल सुबह देखेंगे यहां चेक कर अपने कर्तव्य से मुंह फेर कर चले गए, जिसके चलते बच्ची का शव कल शाम से लेकर सुभा 10: बजे तक लावारिस अवस्था में पड़ा रहा, दूसरी ओर समाज सेवक बाबू सिंह भदोरिया द्वारा बच्ची के शव को लेकर काफी परेशान थे, ग्रामीणों को आश्वासन देकर रात भर उनके साथ खड़े रहे, बात कुछ ज्यादा बढ़ने पर, यहां खबर जिला अस्पताल डॉक्टर सीएमएचओ दीपक पिपल के कानों तक पहुंची उन्होंने संज्ञान में लेकर डॉक्टर कलावत को सूचना दी तब जाकर बच्ची का पोस्टमार्टम हुआ, देर शाम से लेकर रात भर बॉडी शव गृह में पड़े रहने से बदबू मारने लगी फिर भी डॉक्टर कलावत की देखरेख बच्ची का पोस्टमार्टम हुआ,। दूसरी ओर समाज सेवक बाबू सिंह भदोरिया द्वारा रेड क्रॉस शव वाहन सोसाइटी को फोन पर अवगत कराने के बाद वाहन को बुलाकर बालिका का शव अंतिम संस्कार के लिए ग्रामीणों को सौंप दिया गया **इनका कहना** हमारी टीम द्वारा पूछे जाने पर डॉक्टर कलावत का कहना है कि गलती पुलिस वालों की है हमें यहां तक भी नहीं मालूम कल शाम को किसी बच्ची की डेड बॉडी आई हुई है, कोई सूचना ना होने के कारण बच्ची का पोस्टमार्टम नहीं हो पाया,

More Stories
मथुरा 13 जनवरी 2026* एक युवक को सांप ने काटा, वह पहुंचा हॉस्पिटल में इलाज के लिए पहुंचा सबूत के साथ
हरदोई 13 जनवरी 26*मिनी पिकप डाला ने बाईक मे मारी टक्कर, पिता पुत्र घायल
कानपुर13.1.26*राष्ट्रीय शर्करा संस्थान, कानपुर में मेदांता हास्पिटल, गुरूग्राम द्वारा फ्री हेल्थ चेक अप कैंप का आयोजन संपन्न