औरैया09जून*जिले के ब्लाकों की पंचायतो में हैंडपम्प मरम्मत और रिबोर के नाम से करोड़ों की रकम डकार गये प्रधान व सचिव
24 से 25 हजार में लग जाता है नया इंडिया मार्का नल,,, लेकिन रिबोर के नाम पर तमाम पंचायतों में निकले 35 से 40 हजार रुपये।सबसे ज्यादा घोटाला हुआ 2021 ,22 की सत्र समाप्ति के महीने में।कई पंचायतो से पिछले वर्ष में निकला हेंडपम्पो के नाम पर लाखों रुपया जिले की तीन सौ से अधिक पंचायतो में हुआ भारी घपला।सरकारी धन का बंदर बांट करने का निकला नया फार्मूला खा गए करोड़ों की सरकारी रकम।जिलाधिकारी महोदय अगर ईमानदार अधिकारियों से गांव गांव कराएं रिबोरों की जांच तो जिले में करोड़ो का घपला आ जायेगा सामने।*
*ब्लाक भाग्यनगर में भी हैंडपम्पों के नाम से निकली लाखों की धनराशि पूर्व के कोविड काल मे भी सेनिटाइजर के नाम पर हो चुका है लम्बा खेल,,, सूत्र।*
*होते हैं तीन रिबोर सम्बंधित बिभाग को ले देकर आठ से दस तक हेंडपम्पो के रिबोर की जरूरत बताते हुए बनवाई जाती है फर्जी लिस्ट सूत्र*
More Stories
पूर्णिया बिहार16अगस्त25*पूर्णिया पुलिस अधीक्षक सुश्री स्वीटी सहरावत धमदाहा अंचल कार्यालय का निरीक्षण किया
पूर्णिया बिहार 16 अगस्त25*17 अगस्त को अमौर असेंबली में जान सुराज पार्टी का विशाल आम सभा –शहाबुजज जमा
रोहतास16अगस्त25* राजस्व महाभियान की शुरुआत, जमीन मालिकों को सौंपे पर्चे*