बहराइच,,,थाना रुपैडीहा,,,
बहराइच09जून*दशहरा के मद्देनजर पीस कमेटी की बैठक बुलाई गई
क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाए रखने एवं आगामी त्यौहार को सकुशल संपन्न कराने के दृष्टिगत पीस कमेटी का किया गया आयोजन
रुपैडीहा बहराइच । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक,बहराइच केशव कुमार चौधरी के निर्देशन पर अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अशोक कुमार द्वारा थाना क्षेत्र रुपईडीहा व नानपारा में क्षेत्राधिकारी नानपारा , SDM नानपारा ,प्रभारी निरीक्षक नानपारा व रुपईडीहा के साथ थानाक्षेत्र के सम्भ्रान्त व्यक्तियों, धर्मगुरूओं, एस-10, डिजिटल वॉलेंटियर्स व ग्राम चौकीदार के साथ पीस कमेटी की मीटिंग की गयी । मीटिंग में आपस में प्रेम-सौहार्द बनाए रखने हेतु व अफवाहों पर ध्यान न देने तथा अफवाहों को फैलने से रोकने आदि के सम्बन्ध में आमजन को जागरूक व पालन करने हेतु अपील की गयी,किसी के भी द्वारा कोई विवाद प्रकाश में नहीं लाया गया सभी को उच्च अधिकारी गण व शासन के आदेश निर्देश से अवगत कराया गया एवं पालन करने की अपील की गई ।
ब्यूरो रिपोर्ट रामनिवास चंचल
युपी आज तक न्यूज़ बहराइच

More Stories
मथुरा 13 जनवरी 2026* एक युवक को सांप ने काटा, वह पहुंचा हॉस्पिटल में इलाज के लिए पहुंचा सबूत के साथ
हरदोई 13 जनवरी 26*मिनी पिकप डाला ने बाईक मे मारी टक्कर, पिता पुत्र घायल
कानपुर13.1.26*राष्ट्रीय शर्करा संस्थान, कानपुर में मेदांता हास्पिटल, गुरूग्राम द्वारा फ्री हेल्थ चेक अप कैंप का आयोजन संपन्न