January 15, 2026

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

आगरा04जून*राष्ट्रीय चेतना सेवा समिति यूनिट रिद्धि जनपद भीलवाड़ा (राज्य .राजस्थान) द्वारा शीतल जल की प्याऊ मिशन -11 का शुभारंभ

आगरा04जून*राष्ट्रीय चेतना सेवा समिति यूनिट रिद्धि जनपद भीलवाड़ा (राज्य .राजस्थान) द्वारा शीतल जल की प्याऊ मिशन -11 का शुभारंभ

आगरा04जून*राष्ट्रीय चेतना सेवा समिति यूनिट रिद्धि जनपद भीलवाड़ा (राज्य .राजस्थान) द्वारा शीतल जल की प्याऊ मिशन -11 का शुभारंभ

*राष्ट्रीय चेतना सेवा समिति यूनिट रिद्धि जनपद भीलवाड़ा (राज्य .राजस्थान) द्वारा शीतल जल की प्याऊ मिशन -11 अभियान के अंतर्गत तृतीय शीतल जल की प्याऊ पर वर अमावस्या के पावन पर्व पर शीतल मीठे शरबत, फल का वितरण . दिनाँक 30 /05 /2022 राष्ट्रीय चेतना सेवा समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनीष गुप्ता की प्रेरणा से राष्ट्रीय चेतना सेवा समिति यूनिट रिद्धि जनपद भीलवाड़ा (राज्य. राजस्थान) द्वारा शीतल जल की प्याऊ मिशन – 11 के अंतर्गत तृतीय शीतल जल की प्याऊ पर वर अमावस्या के पावन पर्व पर शीतल मीठे शरबत एवं फल का वितरण प्रीती टिक्किवाल अध्यक्ष. राष्ट्रीय चेतना सेवा समिति यूनिट रिद्धि जनपद भीलवाड़ा (राज्य .राजस्थान) ने संगठन के साथियों के साथ श्री शिवजी मंदिर आजाद नगर जनपद भीलवाड़ा (राज्य. राजस्थान ) पर मीठे शरबत एवं फल का वितरण किया इस अवसर पर प्रीती टिक्किवाल ने कहा कि राष्ट्रीय चेतना सेवा समिति द्वारा भीषण गर्मी के मौसम में शीतल जल के वितरण की व्यवस्था स्थान – स्थान पर की जा रही है उसी श्रृंखला के अंतर्गत आज यहाँ श्री शिवजी के मंदिर पर भक्तों एवं आम राहगीरों को शीतल मीठे शरबत , एवं फल का वितरण किया गया है इस भीषण गर्मी के मौसम में शीतल जल वितरण का कार्य एक पुनीत कार्य है कार्यक्रम का विशिष्ट आकर्षण . प्रीति टिक्कीवाल ने जनपद भीलवाड़ा( राज्य .राजस्थान ) की बड़ी संख्या में महिलाओं को राष्ट्रीय चेतना सेवा समिति की सदस्यता प्रदान करते हुए उन्हें संगठन के सदस्य प्रमाण पत्र वितरित किए एवं मीठे शरबत की प्याऊ में योगदान के लिए उन्हें गिफ्ट प्रदान कर सम्मानित किया शीतल मीठे शरबत एवं फल वितरण में काजोल टिक्कीवाल ,विष्णु देवी, सीमा देवी, सीमा शर्मा, भावना ,अलका जयपुरिया ,हेमलता शर्मा ,ममता शर्मा ,प्रेमलता ,रुकमणी शर्मा ,बिल्लू देवी, प्यारी बाई, किस्मतकुमावत, आदि ने अपना अमूल्य योगदान प्रदान किया*