[6/3, 4:55 PM] Ram Prakash Upaajtak: *खेतों पर लगी पत्थर की खुट्टियां दबंगों ने उखाड़ कर किया कब्जा*
*बिधूना,औरैया।* एक व्यक्ति ने मेड़बंदी वाद के दौरान मेंडवन्दी निस्तारण के बाद न्यायालय के आदेश पर तहसील प्रशासन द्वारा लगवाई गई पत्थर की खुट्टियों को कुछ दबंगों द्वारा मेंड से उखाड कर तहस नहस कर खेत पर जबरिया कब्जा किए जाने का आरोप लगाया है। उप जिलाधिकारी ने मामले की जांच कराकर दोषी लोगों के विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
एरवाकटरा थाना क्षेत्र के ग्राम तुरकपुर यासीन निवासी विमलेश कुमार, सुखवीर पुत्र जगन्नाथ ने उपजिलाधिकारी को दिए शिकायती प्रार्थना पत्र में कहा है के उप जिलाधिकारी के न्यायालय में उसके द्वारा मेड़बंदी का वाद दायर किया गया था, जिसमें मेड़बंदी का निस्तारण होने के बाद 16 मई को क्षेत्रीय लेखपाल व कानूनगो की मौजूदगी में पैमाइश कर पक्की खुट्टी लगाकर उसे कब्जा दिलाया गया था। कहा तहसील प्रशासन द्वारा कब्जा दिलाए जाने के बाद अशोक कुमार पुत्र हाकिम सिंह, रामवीर, बलवीर , राजवीर व धर्मवीर पुत्रगण हाकिम सिंह एवं शिवम, बलवीर सिंह व रिंकू पुत्र सुघर सिंह निवासी तुरुकपुर यासीन के द्वारा एकराय होकर दबंगई के बल पर मेंड पर लगाई गई पक्की खुट्टियों को उखाड़कर तहस-नहस कर दिया। कहा जब उसने विरोध किया तो दबंगों ने गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी दी। क्षेत्रीय कानूनगो ने उप जिलाधिकारी को प्रेषित रिपोर्ट में भी दबंगों द्वारा न्यायालय के आदेश पर लगाई गई खुट्टियों को उखाड़कर तहस नहस किए जाने की आख्या प्रेषित की है। उप जिलाधिकारी लवगीत कौर ने कहा न्यायालय की अवमानना के आरोप में मामले की जांच कराकर दोषी लोगों के विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
[6/3, 5:41 PM] Ram Prakash Upaajtak: *5 जून को होगी चित्रांश सभा की महत्त्वपूर्ण बैठक*
*औरैया।* सभी चित्रांश बंधुओं को सूचित किया जाता है कि दिनांक 5 जून दिन रविवार को आम सभा की बैठक व संरक्षक मण्डल का चयन/चुनाव भी होगा। बैठक सभा के पूर्व अध्यक्ष भीमसेन सक्सेना के आवास तिलक नगर पर सुबह 11 बजे से होगी। बैठक की अध्यक्षता शिवकुमार श्रीवास्तव जी करेंगे। सभी सम्मानित सदस्य समय से पहुँच कर बैठक व चुनाव की प्रक्रिया को सफल बनायें । यह जानकारी चयन समिति के सदस्य अरुण सक्सेना ने दी। इसके साथ ही श्री सक्सेना ने बैठक में अधिकाधिक संख्या में पहुंचकर चुनाव प्रक्रिया को सफल बनाने की पुरजोर अपील की है।
More Stories
लखनऊ21अगस्त25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर लखनऊ की कुछ महत्वपूर्ण खबरें
नई दिल्ली*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर गुरुवार 21 अगस्त 2025 के मुख्य समाचार*
लखनऊ*21❗08❗2025*♨️ आज का प्रेरक प्रसंग ♨️* *!! पांच मिनट !!*