[6/2, 19:46] +91 96216 39625: *दहेज लोभियों ने विवाहिता को खिलाया सल्फास गंभीर*
*कौशाम्बी।**कोखराज थाना क्षेत्र के सकाढा गांव निवासी जुल्फिकार की बेटी ईसरा सिद्दीकी की शादी सैनी कोतवाली क्षेत्र के गोविंदपुर गोरियों गांव निवासी तौहीद अहमद पुत्र सहीद अहमद के साथ 26 जुलाई 2021 को मुस्लिम रीत -रिवाज से सम्पन्न हुई थी। शादी के बाद से ही विवाहिता ईसरा सिद्धिकी के साथ अतिरिक्त दहेज की मांग को लेकर आएदिन गाली – गलौज मारपीट उत्पीड़न शुरू कर दिया। मामले की कई बार शिकायत विवाहिता ने अपने पिता से भी की लेकिन उसके बाद भी ससुराली जनों के दहेज की मांग कम नहीं हुई। 1 जून को सास ससुर ननंद नंदोई देवर पति आदि ने मिलकर विवाहिता इसरा सिद्दीकी को सल्फास खिला दिया और कहा कि तुम्हारा दर्द कम हो जाएगा विवाहिता की हालत बिगड़ने पर उसे मंझनपुर के एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया जहां होश आने के बाद विवाहिता ईसरा ने बताया कि ससुराली जनों द्वारा एक राय होकर उसे सल्फास खिलाया गया है। नर्सिंग होम के चिकित्सक ने भी सल्फास खिलाए जाने की पुष्टि की है। विवाहिता की बुआ शाहिना बेगम और मा शमा परवीन ने पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र देकर दहेज लोभियों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की मांग की है।
*राजकुमार पत्रकार पूरामुफ्ती 9621639628*
[6/2, 19:49] +91 6394 823 541: *चोरी की सरिया के साथ 02 अभियुक्त गिरफ्तार*
*कौशाम्बी* थाना कोखराज पुलिस बल द्वारा दो अभियुक्तों शिव मूरत पुत्र फकीरे व जितेन्द्र पुत्र लालजीत निवासीगण रसूलपुर काजी थाना कोखराज के कब्जे से चोरी की सरिया बरामद होने पर दोनों अभियुक्तो गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही के पश्चात अभियुक्त को न्यायालय भेज दिया है
[6/2, 19:49] +91 6394 823 541: *शत्रु संपत्ति विवाद है विचाराधीन*
*कौशाम्बी* चकबन्दी अधिकारी आरके सिंह ने अवगत कराया है कि राजस्व ग्राम मंझनपुर की गाटा संख्या-12,13,17,104क,132,173,174,253,256, 261,284,285 एवं 286 बावत शत्रु सम्पत्ति न्यायालय चकबन्दी अधिकारी मंझनपुर स्थित तहसील परिसर मंझनपुर (पुराना भवन) में पुर्नस्थापन वाद विचाराधीन है अग्रिम तिथि 06 जून 2022 नियत है जिसमें कुल 149 पक्षकार बनाये गये हैं
[6/2, 19:50] +91 6394 823 541: *सोशल ऑडिट ग्रामसभा की बैठक को सम्पन्न कराने हेतु डीएम ने अधिकारियों को किया नामित*
*सोशल ऑडिट ग्रामसभा की बैठक के लिए कैलेण्डर जारी*
*कौशाम्बी* जिलाधिकारी सुजीत कुमार ने सोशल ऑडिट निदेशालय द्वारा जारी कैलेण्डर के अनुसार वित्तीय वर्ष-2022-23 में मनरेगा के अन्तर्गत कराये गये कार्यों एवं प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) की सोशल ऑडिट ग्रामसभा की बैठक को सुचारू रूप से सम्पन्न कराये जाने हेतु बीएसएसी बीआरपी एवं जिलास्तरीय अधिकारियों को पर्यवेक्षक के रूप में नामित करते हुए निर्देशित किया है कि कैलेण्डर के अनुसार सोशल ऑडिट ग्रामसभा की बैठक में उपस्थित होकर बैठक कराना सुनिश्चित करें जनपद के विकास खण्ड-सरसवां के ग्राम पंचायतों में 04 जून से 27 जुलाई 2022 के मध्य प्रत्येक ग्राम पंचायत के लिए निर्धारित तिथि पर सोशल ऑडिट ग्रामसभा की बैठक किया जाना हैं। इसी प्रकार विकास खण्ड-सिराथू के ग्राम पंचायतो में 04 जून से 30 जुलाई 2022 के मध्य, विकास खण्ड-कड़ा के ग्राम पंचायतो में 08 जून से 30 जुलाई 2022 के मध्य विकास खण्ड-चायल के ग्राम पंचायतो में 05 अगस्त से 28 सितम्बर 2022 के मध्य विकास खण्ड-कौशाम्बी के ग्राम पंचायतो में 05 अगस्त से 28 सितम्बर 2022 के मध्य विकास खण्ड-मंझनपुर के ग्राम पंचायतो में 08 अगस्त से 24 सितम्बर 2022 के मध्य विकास खण्ड-मूरतगंज के ग्राम पंचायतो में 08 अगस्त से 08 अक्टूबर 2022 के मध्य किया जाना है सोशल ऑडिट की बैठक में ग्राम प्रधान ग्राम पंचायत ग्राम विकास अधिकारी ग्राम रोजगार सेवक तकनीकी सहायक कार्यदायी संस्थाओं से सम्बन्धित अधिकारी कर्मचारीगण एवं पर्यवेक्षकीय अधिकारी आदि उपस्थित रहेंगे
[6/2, 19:56] Anil: *लेखपाल ने जमीन नाप कर साबित किया भूमिधारी ईओ ने बुलडोजर चलाकर गरीब का तोड़ दिया घर*
*कौशाम्बी* सरकारी संपत्तियों से अवैध कब्जा हटाने के नाम पर योगी सरकार में गरीबों का उत्पीड़न शुरू हो गया है अमीरों को सरकारी संपत्तियों पर कब्जा कराए जा रहे हैं गरीब कमजोर अपनी निजी संपत्ति बचाने के लिए अधिकारियों की चौखट पर दौड़ लगाकर भीख मांग रहा है लेकिन उन्हें योगीराज में न्याय मिलता नहीं दिख रहा है जिससे गरीबों के सामने मुसीबत का पहाड़ टूट पड़ा है लेकिन उसके बाद भी गरीबों पर जुल्म ज्यादती अत्याचार कर उनकी निजी संपत्तियों को तहस-नहस करने वाले अधिकारियों पर कार्रवाई होती नहीं दिख रही है क्या गरीबों पर अत्याचार करने वाले अधिकारियों के कारनामों को योगी सरकार संज्ञान लेकर दोषी अधिकारियों पर कठोर कार्यवाही करेगी या योगी सरकार में अधिकारियों की गरीब कमजोर मजलूम पर तानाशाही अत्याचार चलती रहेगी यह व्यवस्था पर बड़ा सवाल है
सरकारी संपत्तियों से कब्जा हटाने के नाम पर बड़े माफियाओं से सांठगांठ कर उन्हें सरकारी संपत्तियों पर कब्जा कराए जा रहे हैं और गरीब कमजोर मजलूम पर जुल्म ज्यादती अत्याचार शुरू हो गयी है अतिक्रमण हटाओ अभियान राजस्व कर्मियों की कमाई का साधन बन गई है निजी संपत्ति पर बने मकान में सरकारी संपत्ति का हवाला देकर धराशायी किए जा रहे हैं जिससे गरीबों के सामने मुसीबत का पहाड़ टूट पड़ा है अतिक्रमण हटाने के नाम पर योगी सरकार को झूठी रिपोर्ट भेजी जा रही है मंझनपुर कोतवाली के सामने करोड़ों कीमत की सरकारी भूमि पर 10 दिनों से बेखौफ कब्जा हो रहा है उसे रोकने के लिए किसी अधिकारी ने पहल नहीं शुरू की है लेकिन मंझनपुर तहसील क्षेत्र के पूरब पश्चिम शरीरा नगर पंचायत के शिव चरण सरोज के आराजी संख्या 1277 को राजस्व लेखपाल ने नाप करके उसकी भूमिधरी साबित किया था आराजी संख्या 1277 में शिव चरण सरोज झोपड़ी बनाकर परिवार सहित रह रहा था लेकिन इसी बीच शनिवार को अधिशासी अधिकारी थाना अध्यक्ष के साथ भारी फोर्स लेकर शिव चरण सरोज के घर पर पहुंचे और जेसीबी मशीन से उसका घर गिराने लगे शिवचरण के घर का सारा सामान सड़क पर फेंक दिया गया है टीन शेड और छप्पर गिरा दिया गया है इतना ही नहीं उसके घर में मौजूद खाने-पीने का अनाज गेंहू चावल दाल सब कुछ सड़क पर फेंक दिया गया है रोजी रोटी के लिए गरीब ने पशुओं के चारा के लिए चारा मशीन और गन्ना पेराई की मशीन लगा रखी थी इस मशीन को भी अतिक्रमण दस्ते ने तहस-नहस कर दिया है पशुओं को खोल कर बाहर भगा दिया गया उनके खूटे को तोड़ दिया गया है अब सवाल उठता है कि गरीब के निजी भूमि धरी जमीन पर बने निजी आवास को भी आधिकारी तोड़कर योगी सरकार को क्या संदेश देना चाहते हैं अतिक्रमण हटाओ अभियान में लगे अधिकारियों की मनसा को योगी सरकार को संज्ञान लेकर कठोर कार्यवाही किए जाने की जरूरत है वरना गरीबों की हाय का खामियाजा आने वाले लोकसभा चुनाव में भाजपा को भुगतना पड़ेगा
[6/2, 19:56] Anil: *सेंट लगाकर एसी में घूम रहे साहब गन्दगी में परेशान यात्री*
*कौशाम्बी* आम जनता को अधिकारी किस तरह से दुत्कार रहे हैं इसका जीता जागता उदाहरण पश्चिम शरीरा की टैक्सी स्टैंड में देखा जा सकता है नगर पंचायत पश्चिम शरीरा के अधिशासी अधिकारी कार्यालय से लेकर अपने लग्जरी कार में सेंट छिड़ककर एसी में घूम रहे हैं और आम जनता के लिए टैक्सी स्टैंड वहां बनाया गया है जहां पूरा परिषद गंदगी से भरा है कई वर्षों से सूअर और कुत्ते परिसर में मल मूत्र कर रहे हैं परिसर की सफाई नहीं कराई गई है गंदगी के चलते टैक्सी स्टैंड में 2 मिनट खड़ा होना भी यात्रियों को मुश्किल है जिससे यात्री अधिशासी अधिकारी को भला बुरा कह रहे हैं लेकिन उसके स्वभाव पर परिवर्तन नहीं हो रहा है
[6/2, 19:56] Anil: *चेकिंग के दौरान की गई कार्यवाही*
*कौशाम्बी* पुलिस अधीक्षक के निर्देश के क्रम में जनपद स्तर पर विभिन्न थानों व यातायात पुलिस द्वारा यातायात नियमों का पालन न करने वालों के विरुद्ध सघन चेकिंग की गई एंव चेकिंग के दौरान दो व पहिया चार पहिया वाहनों को चेक किया गया जिमसें यातायात नियमों का उल्लघन करने वाले 149 वाहनो का ई चालान किया गया तथा एक वाहन का चालान कर 500 रुपए सम्मन शुल्क वसूला गया
[6/2, 19:57] Anil: *निरोधात्मक कार्यवाही में 09 अभियुक्त गिरफ्तार*
*कौशाम्बी* पुलिस अधीक्षक के कुशल निर्देशन में चलाये जा रहे अभियान में साधारण मारपीट व शांति भंग करने के आरोप में थाना कौशांबी से दो थाना महेवघाट से एक थाना सैनी से एक थाना कड़ाधाम से दो थाना मंझनपुर से एक थाना कोखराज से दो कुल नौ अभियुक्तों को गिरफ्तार कर चालान न्यायालय कर दिया है
[6/2, 19:57] +91 96706 43576: *संदिग्ध परिस्थितियों में चुल्ला से लटकती मिली विवाहिता की लाश*
*कौशाम्बी।* सराय अकिल थाना अंतर्गत ग्राम बरई निवासी राजेश की पत्नी सरिता उम्र लगभग 32 वर्ष की घर के कमरे के अंदर चुलले से रस्सी के सहारे लटकती लाश मिली जनचर्चा में अगर जाये तो सरिता एक अच्छी महिला थी।और उसके तीन बच्चे है।एक लड़का व दो लड़की है सरिता बुधवार की दोपहर लगभग तीन बजे पशुओं के चारा के लिए चारी काटने के लिये खेत गई थी।वहां से चारा लाने के बाद चारा को मशीन में काटा।शाम को बच्चे बाहर खेलते हुए घर पहुचे तो देखा कि दरवाजा अंदर से बन्द था।काफी देर तक दरवाजा न खुलने के कारण बच्चे रोने लगे दरवाजा कैसे खुला यह सभी के लिये समझ से बाहर है मृतका के मायके वाले भी घटना स्थल पर पहुँच गए है।मायके वालों का आरोप है कि हत्या की गई है खबर की सूचना मिलते ही सराय अकिल प्रभारी निरीक्षक मौके पर पुलिस फोर्स के साथ पहुँचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है।
[6/2, 19:57] +91 96706 43576: *प्रति माह प्रति परिवार दो लीटर केरोसिन तेल दिया जाए…अजय सोनी*
*कौशाम्बी।* समर्थ किसान पार्टी की मासिक बैठक बुधवार एक जून को जिला कार्यालय मंझनपुर में हुई। बैठक की अध्यक्षता अजय सोनी ने की। इस अवसर पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने पार्टी की मजबूती के लिए गांव गांव जाकर लोगों से संपर्क करने एवं जनहित में लोगों की समस्यायों के लिए संघर्ष करने का निर्णय किया।
इस अवसर पर पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए अजय सोनी ने कहा कि बिजली की भारी कटौती जारी है और लोग अंधेरे में रहने को विवश हैं। शाम ढलते ही बिजली कट जाती है और लोगों को शाम समय घरेलू कार्य करने में परेशानी होती है। इस समस्या से निजात के लिए अजय सोनी ने शासन प्रशासन से मांग किया है कि प्रति माह प्रति परिवार राशन की दुकानों से दो लीटर केरोसिन तेल दिया जाए ताकि लोग शाम को तमाम घरेलू कार्य कर सकें और पढ़ने लिखने वाले बच्चों को भी पढ़ाई का नुकसान न हो।
अजय सोनी ने बताया कि इस सम्बन्ध में समर्थ किसान पार्टी के द्वारा पूर्व में ही जिला प्रशासन कौशांबी को एक लिखित मांगपत्र सौंपा गया था लेकिन आज तक कोई कार्यवाही नहीं की गई। अजय सोनी ने पुन: शासन प्रशासन से मांग करते हुए कहा है कि जल्द से जल्द आम जनता को प्रति माह दो लीटर केरोसिन तेल प्रदान किया जाए। इस अवसर पर पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष प्रेमचन्द्र केसरवानी, शैलेन्द्र मिश्रा, जयलाल चौधरी, सुरजीत वर्मा, दुख राज सरोज, फूलचंद्र लोधी, जुम्मन अली, शफीक अहमद आदि मौजूद रहे।
[6/2, 19:59] +91 6392 177 313: *डीएम ने स्वामित्व योजना के तहत कराये जा रहें ड्रोन सर्वे कार्यों का निरीक्षण*
*कौशाम्बी* जिलाधिकारी सुजीत कुमार ने तहसील चायल के ग्राम-भीटी देवमाफी महगॉव कछार एवं मोहिद्दीनपुर में स्वामित्व योजना के तहत कराये जा रहें ड्रोन सर्वे कार्य का निरीक्षण कर विस्तृत जायजा लिया एवं सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दियें इस अवसर पर उपजिलाधिकारी चायल मनीष यादव सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहें
ज्ञातब्य है कि स्वामित्व योजना का उद्देश्य पंचायतीराज मंत्रालय भारत सरकार राजस्व विभाग और भारतीय सर्वेक्षण विभाग के सहयोग से ड्रोन सर्वेक्षण तकनीक का प्रयोग करते हुए ग्रामीण आबादी के आवासीय अधिकार अभिलेख तैयार करना है स्वामित्व योजना का लक्ष्य-ग्रामीण भारत के नागरिकों को ऋण और अन्य वित्तीय लाभ प्राप्त करने के लिए अपनी सम्पत्ति को एक वित्तीय परिसम्पत्ति के रूप में प्रयोग करने में सक्षम बनाते हुए उन्हें वित्तीय स्थिरता प्रदान करना, ग्रामीण नियोजन हेतु सटीक भूमि अभिलेखों और जीआईएस नक्शों का निर्माण, सम्पत्ति कर का निर्धारण एवं सम्पत्ति विवादों को कम करना आदि है
[6/2, 19:59] +91 6392 177 313: *चोरी के बालू के साथ अभियुक्त गिरफ्तार*
*कौशाम्बी* थाना महेवाघाट पुलिस बल द्वारा अभियुक्त जीशान पुत्र हजरत अली निवासी डेहुवा थाना मंधाता जनपद प्रतापगढ़ के कब्जे से एक ट्रक में अवैध खनन का बालू ( मौरंग ) लदा हुआ बरामद होने पर अभियुक्त को गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही के पश्चात अभियुक्त को न्यायालय भेज दिया है
[6/2, 19:59] +91 6392 177 313: *वांछित अभियुक्त गिरफ्तार*
*कौशाम्बी* थाना सराय अकिल पुलिस बल द्वारा वांछित अभियुक्त धर्मेन्द्र कुमार उर्फ कुल्ली पुत्र रामप्रताप उर्फ बड़का निवासी जुगराजपुर थाना सराय अकिल को गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही के पश्चात अभियुक्त को न्यायालय भेज दिया है
[6/2, 20:20] +91 96959 61020: *सरकारी नलकूप से किसानों को नहीं मिल पाता सिंचाई के लिए पानी*
*नलकूप ऑपरेटर ने ठेकेदार को सौंपा सरकारी नलकूप ठेकेदार सिंचाई की कर रहा अवैध वसूली*
*सरकारी नलकूप से सिंचाई के नाम पर हो रही अवैध वसूली में अधिशासी अभियंता नलकूप बने धृतराष्ट्र*
कौशांबी सरकारी नलकूप की व्यवस्था पूरे जिले में चौपट हो गई है विभागीय अधिकारियों की उदासीनता के चलते 90% से अधिक नलकूप में ऑपरेटर मौजूद नहीं रहते जबकि नलकूप चलाने की जिम्मेदारी सरकार ने ऑपरेटर को दे रखी है लेकिन उसके बाद भी गांव के दबंग और ठेकेदारों को सरकारी नलकूप सौप कर नलकूप ऑपरेटर शहरों में आराम फरमाते हैं कभी-कभी शहर में स्थित अधिशासी अभियंता नलकूप के कार्यालय में आपरेटर चेहरा दिखा कर देते हैं और विभागीय अधिकारी की जी हुजूरी करके उनके खास बने रहते हैं जिससे विभागीय अधिकारी नलकूप ऑपरेटर पर मेहरबान हैं अधिशासी अभियंता नलकूप के उदासीनता के चलते पूरे जिले के सरकारी नलकूप में दबंग और ठेकेदारों का कब्जा हो चुका है जिससे किसानों की फसलों में खेतों की सिंचाई के लिए समय से नलकूप से पानी नहीं मिल पाता है किसानों की फसल सूख जाती है ठेके पर जिन्हें नलकूप सौपे गए हैं वह वसूली के नाम पर बड़ी कमाई कर रहे हैं समझदार किसान उन्हें हजारों रुपया दे करके अपनी फसल की सिंचाई कर फसल बचा लेते हैं लेकिन कानून नियम की बात करने वाले किसान आपरेटर द्वारा नियुक्त ठेकेदार को अतिरिक्त सिंचाई की कीमत नहीं देते हैं जिससे उन किसानों की फसलों में ठेकेदार पानी नहीं देते हैं और फसलें सूख जाते हैं जिससे किसानों के सामने बड़ी मुसीबत खड़ी है लेकिन पूरे जिले में नलकूप की व्यवस्था चौपट होने के बाद अधिशासी अभियंता नलकूप धृतराष्ट्र बने हैं इसके बाद भी नलकूप ऑपरेटर पर कार्रवाई नहीं हो रही है नलकूप मरम्मत के नाम पर फर्जी बिल वाउचर लगाकर सरकारी खजाने को भी चपत लगाई जा रही है मंझनपुर तहसील क्षेत्र के ओसा गांव स्थित सरकारी नलकूप 21mn ऑपरेटर पूरी तरह से गायब है और नलकूप की जिम्मेदारी ओसा गांव के ज्ञान सिंह को सौंपी गई है जो किसानों से सरकारी नलकूप से किसानों को पानी देने के नाम पर वसूली कर रहा है गाँव के ही हरीकृष्ण लोधी की मक्के की फसल सुख रही है लेकिन पानी नही मिल रहा इस संबंध में अधिशासी अभियंता नलकूप से बात करने का प्रयास किया गया लेकिन उनसे बात नहीं हो सकी है
[6/2, 20:34] +91 99191 96696: *3 घरों में लगी आग गृहस्थी जलकर खाक*
*दाने-दाने को मोहताज हुए 3 परिवार के लोग*
*पश्चिम शरीरा कौशाम्बी।* पश्चिम शरीरा थाना क्षेत्र के लोधन का पुरवा गांव में गुरुवार को विद्युत के शॉर्ट सर्किट से अचानक आग लग गई है देखते-देखते आग ने विकराल रूप ले लिया और आस-पड़ोस के तीन घरों को अपने आगोश में समेट लिया जिससे तीन घरों की संपूर्ण गृहस्थी नगदी कपड़ा बर्तन विस्तर नगदी अनाज जलकर खाक हो गया है 3 घरों के परिवार के लोगों के सामने 2 जून रोटी की दिक्कत आ गई है
आग लगने की जानकारी मिलते हैं पश्चिम सरीरा थानेदार और फायर ब्रिगेड के अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं कड़ी मशक्कत के बाद आग पर अधिकारियों ने काबू पाया है तब तक सब कुछ जलकर खाक हो गया था बताया जाता है कि पश्चिम शरीरा थाना क्षेत्र के लोधन पुरवा गांव निवासी धनराज महेश और भंडारी के घर में आग लगी थी परिजनों ने बताया कि बल्ब से निकली चिंगारी से आग लगी है और इस घटना में कपड़ा बर्तन बिस्तर चारपाई नगद रुपए जेवर आनाज आदि सब कुछ जलकर खाक हो गया है ग्रामीणों ने बताया कि इस अग्निकांड में 3 घरों में लाखों का नुकसान हुआ है
[6/2, 20:34] +91 99191 96696: *पड़ोसी दबंगों ने देवर-भाभी को जमकर पीटा*
*कौशाम्बी ।* चरवा कोतवाली क्षेत्र के गोगही गांव में बुधवार की सुबह पड़ोसी दबंगों ने मामूली विवाद को लेकर देवर भाभी को जमकर पीट दिया है। इससे दोनों को काफी चोटें आई है। शोर सुनकर मौके पर जुटे लोगों ने बीच बचाव कर मामला शांत कराया। घायलों ने थाने में आरोपियों के खिलाफ तहरीर दी है। तहरीर मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
जानकारी के मुताबिक गोगही गांव की रुपा देवी के पति हरजीत सिंह यादव की कई साल पहले मौत हो चुकी है। पड़ोसी दबंग उसकी भूमिधरी में जबरन गंदा पानी बहाते हैं। बुधवार सुबह रुपा ने नाली बनाकर तालाब में पानी ले जाने के लिए कहा। इसी बात को लेकर पड़ोसी आग बबूला हो गए। गाली गलौच कर उन लोगों ने महिला रूपा देवी को जमकर पीट दिया। शोर सुनकर बीच बचाव करने पहुंचे देवर रंजीत प्रसाद को भी दबंगों ने जमकर पीट दिया। इससे दोनों को काफी चोटें आई। मौके पर जुटे लोगों ने बीच बचाव कर मामला शांत कराया। घायलों ने थाने जाकर आरोपियों के खिलाफ मामले की तहरीर दी है। तहरीर मिलने के बाद पुलिस शिकायत की जांच में जुट गई है
[6/2, 20:34] +91 99191 96696: *पिता के साथ आम तोड़ने गए बालक की गड्ढे में गिरकर हुई मौत*
*कौशांबी।* चरवा थाना अंतर्गत चक बादशाहपुर ग्राम सभा ने अपने पिता के साथ आम तोड़ने गए बालक की गड्ढे में गिरने से मौत हो गयी है बालक की मौत के बाद परिवार में कोहराम मच गया है जानकारी के मुताबिक प्रियांशु उम्र 11 वर्ष पुत्र जगन्नाथ अपने पिता के साथ पेड़ से आम तोड़ने गया था इसी बीच अचानक वह 10 फीट गहरे गड्ढे में गिर गया जिससे उसकी मौत हो गई है
गांव के ही बगल में जेसीबी लगाकर गड्ढा खोदा गया और यह गड्ढा बालक का काल बन गया क्षेत्र में आए दिन गरजती रहती हैं जेसीबी इस पर शासन व प्रशासन का नहीं चलता बस और इसी के चलते आज जेसीबी से खोदा गया लगभग 10 फीट गड्ढे में बालक की गिरने से मौत हो गयी बालक की मौत की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया है
[6/2, 20:34] +91 99191 96696: *तो इस वर्ष फिर जलमग्न हो जाएगा फायर स्टेशन*
*पश्चिम शरीरा कौशाम्बी।* मंझनपुर तहसील क्षेत्र के नगर पंचायत पूरब पश्चिम शरीरा में स्थित फायर स्टेशन प्रत्येक वर्ष बारिश के दिनों में 4 महीने जलमग्न हो जाता है जिससे फायर कर्मियों को स्टेशन परिसर में ड्यूटी करने और निवास करने में दिक्कतों से जूझना पड़ता है पूरे फायर स्टेशन परिसर में तालाब का गंदा पानी भर जाता है जिससे दुर्गंध भी उठती है लेकिन कई वर्षों से इसके लिए ठोस योजनाएं नहीं बनाई गई है ठोस योजनाएं ना बनाए जाने से फायर कर्मियों को प्रत्येक साल 4 महीने भारी मुसीबत से जूझना पड़ रहा है बीते कई वर्षों से फायर स्टेशन में तालाब का गंदा पानी भरने से उठने वाली दुर्गंध से फायर कर्मी परेशान रहते हैं लेकिन उसके बाद भी तालाब के गंदे पानी को तालाब में जाने से रोकने की योजना नहीं बनाई गई है बताते चलें कि फायर सर्विस स्टेशन के बगल में स्थित तालाब में पूरे पूरब शरीरा पश्चिम जिला के निवासियों के घर का गंदा पानी तालाब में पहुंच रहा है बरसात के दिनों में तालाब भर जाने पर तालाब से पानी बाहर निकलता है और फायर स्टेशन परिसर में भर जाता है अभी तक कोई ठोस योजना न बनाए जाने के चलते इस वर्ष भी फायर स्टेशन परिसर में तालाब का गंदा पानी भर जाने की आशंका बनी हुई है
[6/2, 20:34] +91 99191 96696: *जी एम आर प्लांट में ग्रामीणों ने किया हंगामा*
*कौशांबी।* जीएमआर कंपनी के डंफर से बाइक सवार युवक विजय कुमार गौतम निवासी आसारापुर बीरनपर की मौत के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने जीएमआर कंपनी के कार्यालय में जमकर हंगामा किया है सूत्र बताते हैं कि कंपनी कार्यालय में ग्रामीणों ने तोड़फोड़ भी की है मामले की जानकारी मिलते ही उप जिला अधिकारी चायल क्षेत्राधिकारी नेतृत्व में कई थाने की भारी फोर्स मौके पर पहुंची है और ग्रामीणों को मुआवजा दिलाने का आश्वासन देकर शांत कराया है
न
[6/2, 20:34] +91 99191 96696: *बरई बंधवा गांव के सरकारी तालाब में जेसीबी मशीन से हो रही मिट्टी की खुदाई*
*कौशाम्बी।* पूरे क्षेत्र में गांव गांव सरकारी तालाब में मिट्टी खुदाई का काम बेखौफ तरीके से चल रहा है तालाब से मिट्टी निकाल कर ठेकेदार और मिट्टी माफिया मिट्टी बेचकर मालामाल हो रहे हैं राजस्व निरीक्षक मिट्टी निकालने वाले ठेकेदार और माफियाओं से वसूली तक सीमित है आखिर सरकारी तालाब की मिट्टी सरकार की संपत्ति है और सरकार की संपत्ति को चोरी कर बेचने वालों पर अभी तक तहसील प्रशासन ने रोक क्यों नहीं लगाई है क्या तालाब लावारिस है जिससे राजस्व अधिकारी तालाब से अवैध तरीके से चोरी कर मिट्टी खनन पर मौन धारण किए हुए हैं सिराथू तहसील क्षेत्र में तालाब से मिट्टी खुदाई का मामला अभी ठंडा नहीं पड़ा है कि मंझनपुर तहसील क्षेत्र के बराई बंधवा गांव में तालाबी भूमि संख्या 626 से जेसीबी मशीन लगाकर मिट्टी माफिया चोरी से मिट्टी की खुदाई का बेच रहे हैं जिनसे तालाब से लेना देना नहीं है वह भी इस मामले की जानकारी राजस्व अधिकारियों को दे चुके है लेकिन उसके बाद भी अवैध तरीके से मिट्टी खनन के मामले पर खनन करने वालों पर कार्रवाई नहीं हुई है मिट्टी चोरी करने वाले लोगों पर मुकदमा दर्ज करा कर मिट्टी की कीमत राजस्व की वसूली भांति नहीं कराई गई है तालाब में अवैध तरीके से खुदाई कर चोरी किए जाने का मामला बेहद गंभीर है और बड़े अधिकारियों को इस मामले को संज्ञान लेते हुए मिट्टी चोरी करने वाले के साथ साथ लापरवाह राजस्व कर्मियों पर भी कठोर कार्रवाई किए जाने की जरूरत है
[6/2, 20:44] +91 99560 44608: ➡लखनऊ में 5 संस्थापक सदस्य होंगे सम्मानित
➡पार्टी अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल करेंगी सम्मानित
➡अपना दल एस ने बैठकों की निर्धारित की
➡प्रदेश,राष्ट्रीय बैठक प्रत्येक 2 तारीख को होगी
➡हर माह 7 तारीख को जिला स्तर की बैठक
➡हर माह 10 तारीख को विधानसभा की बैठक।
[6/2, 20:44] +91 99560 44608: ?️कानपुर देहात- युवक की ईट, पत्थर से कूचकर निर्मम हत्या,युवक की हत्या से गांव में मची अफरा-तफरी,पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा,परिजनों की तहरीर पर युवक गिरफ्तार,थाना सिकन्दरा क्षेत्र के हरिहरपुर गांव की घटना।
[6/2, 20:44] +91 99560 44608: ?️लखनऊ
➡अपना दल एस की समीक्षा बैठक में फैसला
➡राज कुमार पाल को प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया
➡2 जुलाई को संस्थापक जन्म जयंती मनाएंगे
➡स्व.सोनेलाल पटेल की मनाई जाएगी जयंती
➡हर जिले में पार्टी के 2 पदाधिकारी भेजे जाएंगे
➡जिले की विधानसभाओं में मीटिंग करेंगे-आशीष।
[6/2, 20:44] +91 99560 44608: ?️सुल्तानपुर
➡पेशी पर आया अभियुक्त चकमा देकर फरार
➡युवक के फरार होते ही मचा हड़कम्प
➡लॉकअप से कोर्ट ले जाते समय हुआ फरार
➡पुलिस फरार अभियुक्त की तलाश में जुटी
➡नगर के दीवानी न्यायालय परिसर का मामला.
[6/2, 22:01] +91 6392 177 313: *ट्रेन ड्राइवर ने रिश्तेदार को इंजन में बैठाया; उसने इमरजेंसी उपकरणों से छेड़छाड़ की, फेसबुक LIVE भी किया*
अहमदाबाद से दिल्ली जा रही आश्रम एक्सप्रेस ट्रेन में सोमवार को लापरवाही का बड़ा मामला सामने आया है। स्पीड से दौड़ती ट्रेन के इंजन में बैठे एक व्यक्ति ने इमरजेंसी उपकरणों से छेड़छाड़ की। इस कारनामे का उसने फेसबुक लाइव भी किया। मामले की जानकारी मिलते ही रेलवे प्रशासन में हड़कंप में मच गया। डिपार्टमेंट ने घटना के लिए जिम्मेदार तीन कर्मचारियों को सस्पेंड करते हुए आरोपी व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कराया है।
_बांदीकुई जंक्शन से बैठा था इंजन में_
मामला सोमवार शाम बांदीकुई जंक्शन का है। यहां जयपुर से पहुंची आश्रम एक्सप्रेस में चीफ लोको इंस्पेक्टर (ड्राइवर) संतोष ने अपने रिश्तेदार सुखराम को लोको केबिन (इंजन) में बिठा दिया। क्योंकि उसका टिकट कंफर्म नहीं था। ट्रेन के जंक्शन से रवाना होते ही सुखराम ने केबिन से फेसबुक पेज पर लाइव करना शुरू कर दिया। ट्रेन को खुद चलाने का दावा करते हुए वह लाइव कर रहा था। वीडियो में वह ट्रेन चलाने वाले उपकरणों से भी छेड़छाड़ करता दिख रहा है। उस वक्त ट्रेन में 800 से ज्यादा पैसेंजर सवार थे।
_तीनों कर्मचारियों को किया सस्पेंड_
जयपुर मंडल के डीआरएम नरेंद्र ने बताया कि जांच में मामला बांदीकुई से दिल्ली के बीच का होना पाया गया। जयपुर मंडल रेलवे ने चीफ लोको इंस्पेक्टर संतोष, लोको पायलट प्रदीप मीणा और असिस्टेंट लोको पायलट मनीष को तुरंतp प्रभाव से सस्पेंड कर दिया। इंजन में बैठा व्यक्ति सुखराम दिल्ली पहुंच गया है। उसके खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया है। जांच के लिए एक कमेटी बनाई गई है। इस तरह से सफर करना और कराना गलत है।
_यात्रियों की सुरक्षा को खतरा में डाला_
रेलवे अधिकारियों की जांच में सामने आया है कि सुखराम रियरs लोको में अकेला बैठा था। रियर लोको से परिचालन संबंधी कंट्रोल नहीं होता है। वहां से आपातकालीन प्रणाली का यूज कर सकता है। रियर लोको में मौजूद आपातकालीन प्रणाली का सुखराम यूज कर देता तो बड़ी दुर्घटना हो सकती थी। इससे सैकड़ों यात्रियों की सुरक्षा खतरे में थी।
[6/2, 22:01] +91 6392 177 313: #8993
आखिर गुजरात में कांग्रेस के प्रभारी रघु शर्मा को सफाई क्यों देनी पड़ी? क्या चोर की दाढ़ी में तिनका वाली कहावत चरितार्थ हो रही है?
राजनीति में मौके का फायदा उठाने के उस्ताद है रघु शर्मा। गुजरात में कांग्रेस को तीसरे नंबर पर धकेलने का श्रेय भी रघु को ही जाएगा।
15 हजार कांग्रेसियों के साथ हार्दिक पटेल भाजपा में शामिल।
===============
राजस्थान के स्वास्थ्य मंत्री रहे और मौजूदा समय में गुजरात में कांग्रेस के प्रभारी रघु शर्मा ने एक जून को जयपुर में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कांग्रेस के बागी नेता हार्दिक पटेल के बयान पर अपनी सफाई दी। पटेल ने एक राष्ट्रीय न्यूज़ चैनल पर कहा था कि रघु शर्मा जब गुजरात का प्रभारी बन कर आए थे, तब अहमदाबाद में मुलाकात के दौरान रघु ने कहा कि राजस्थान में अशोक गहलोत ने सब बेकार कर दिया है। इस बार 10 सीटें भी कांग्रेस को नहीं मिलेगी। लेकिन वे चाहते हैं कि गुजरात में कांग्रेस को 70-75 सीटें मिल जाएं ताकि कांग्रेस आला कमान के सामने उनका (रघु) राजनीतिक कद अशोक गहलोत के बराबर हो जाए। मालूम हो कि 2017 के विधानसभा चुनाव में अशोक गहलोत गुजरात के प्रभारी थे। तब कांग्रेस को 182 में से 77 सीटें मिली थी। हार्दिक पटेल ने ये बातें तब बताईं, जब वे कांग्रेस छोड़ चुके थे। इसलिए हार्दिक का बयान राजनीतिक दृष्टि से कोई मायने नहीं रखता है, लेकिन इसके बाद भी रघु शर्मा ने जयपुर में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अपनी सफाई दी। इसलिए चोरी की दाढ़ी में तिनका वाली कहावत के चरितार्थ होने की बात कहीं जा रही है। जो लोग रघु शर्मा की राजनीति को जानते हैं उन्हें पता है कि मौके का फायदा उठाने में रघु उस्ताद हैं। गहलोत के 2008 से 2013 के कार्यकाल में रघु को मुख्य सचेतक बनाया था। तब मंत्री नहीं बनाए जाने के कारण रघु शर्मा अपने ही मुख्यमंत्री की आलोचना विधानसभा के अंदर और बाहर करते रहें। हार्दिक पटेल तो अब की बात कर रहे हैं, लेकिन 2008 से 2013 के बीच गहलोत के बारे में रघु की राय कैसी थी, यह केकड़ी से लेकर जयपुर तक कांग्रेसी जानते हैं। 2013 में केकड़ी से विधानसभा चुनाव हारने के बाद रघु का कांग्रेस की राजनीति में कोई प्रभाव नहीं था। जनवरी 2018 के अजमेर के लोकसभा उपचुनाव में पायलट ने मेहरबानी कर रघु को उपचुनाव में उम्मीदवार बनाया। तब रघु शर्मा, पायलट के घर के बाहर खड़े रहते थे। पायलट ने अजमेर के कोटड़ा क्षेत्र में दीपक हासानी के बंगले में अपना अस्थाई निवास बनाया था। तब रघु शर्मा किस तरह घर के बाहर खड़े होकर पायलट के निकलने का इंतजार करते थे, यह अजमेर के कांग्रेसी भी जानते हैं। पायलट ने तब कड़ी मेहनत कर रघु को सांसद बनवाया। सांसद रहते हुए रघु को आसानी से केकड़ी से कांग्रेस का टिकिट मिल गया। यदि पायलट उपचुनाव में रघु को सांसद नहीं बनाते तो रघु को केकड़ी से टिकट भी नहीं मिलता, लेकिन सब जानते हैं कि 2018 में स्वास्थ्य मंत्री बनने पर रघु शर्मा ने सबसे पहले सचिन पायलट का ही विरोध किया। पायलट को नीचा दिखाने के लिए गहलोत ने रघु का पूरा इस्तेमाल किया। यानी जिन पायलट ने रघु को राजनीति के कचरे के ढेर से निकाल कर सांसद बनवाया, उन्हीं पायलट को कमजोर करने का काम रघु ने किया। इससे रघु की मौका परस्ती को समझा जा सकता है। 2021 में सीएम गहलोत ने रघु से मंत्री पद लेकर गुजरात भिजवाया तो रघु के मन में गहलोत के कैसे विचार थे, यह हार्दिक पटेल ने उजागर कर दिए हैं। रघु जब प्रभारी बन कर गए, तब हार्दिक पटेल गुजरात प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यवाहक अध्यक्ष थे। हार्दिक का कहना है कि कांग्रेस छोड़ने का एक कारण रघु शर्मा भी हैं। रघु के घमंड पूर्ण व्यवहार के गुजरात में अधिकांश कांग्रेसी नाराज हैं। यही वजह है कि गुजरात में कांग्रेस पिछड़ती जा रही है। हार्दिक पटेल जैसे दमदार पटेल नेता के पार्टी छोड़ने से कांग्रेस को भारी क्षति होगी। रघु शर्मा जो 70-75 सीटों का ख्वाब देख रहे हैं, उसके उलट राजनीति के जानकारों का मानना है कि पांच माह बाद होने वाले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस तीसरे नंबर पर चली जाएगी। गुजरात में अब मुख्य मुकाबला भाजपा और आम आदमी पार्टी के बीच होने जा रहा है। कांग्रेस को तीसरे नंबर पर धकेलने में रघु शर्मा की महत्वपूर्ण भूमिका होगी। हार्दिक पटेल के बयान पर रघु शर्मा कितनी भी सफाई दें, लेकिन सीएम अशोक गहलोत भी रघु शर्मा की फितरत से वाकिफ हैं। जानकारों की मानें तो रघु शर्मा के रवैए के बारे में कांग्रेस आलाकमान को भी पता चला गया है, इसलिए रघु को अभी तक राष्ट्रीय संगठन में कोई पद नहीं दिया है। जबकि अजय माकन को जब राजस्थान का प्रभारी बनाया था, तब थोड़े ही दिन बाद माकन को कांग्रेस का राष्ट्रीय महासचिव बना दिया था।
हार्दिक पटेल भाजपा में शामिल:
2 जून को गुजरात के गांधी नगर स्थित भाजपा के कार्यालय में हार्दिक पटेल ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर ली है। हार्दिक ने दावा किया है कि उनके साथ गुजरात के 15 हजार कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भी भाजपा का समर्थन किया है। हार्दिक ने कहा कि अब वे पांच माह बाद होने वाले विधानसभा चुनाव में गुजरात में भाजपा का प्रचार प्रसार करेंगे और एक बार फिर गुजरात में भाजपा की सरकार बनवाएंगे। उन्होंने कहा कि भाजपा में शामिल होने पर उन्होंने कोई शर्त नहीं रखी है। उल्लेखनीय है कि हार्दिक पटेल के नेतृत्व में ही गुजरात में पटेल समुदाय को आरक्षण देने के लिए बड़ा आंदोलन हुआ था। छोटी उम्र में ही प्रदेशभर में हार्दिक पटेल की जबरदस्त लोकप्रियता है।

More Stories
पटना30अक्टूबर25*बिहार चुनाव के लिए महागठबंधन के मैनिफेस्टो तथा श्री राहुल गाँधी जी द्वारा जातिगत जनगणना के लिए किए प्रयासों पर मीडिया से गहलोत जी से बातचीत :
लखनऊ30अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….
Unnao30अक्टूबर25*उन्नाव के पशुपालन विभाग में एक पर गाज, दो पर रहम निष्पक्षता पर उठे सवाल*