फाजिल्का01जून*राजस्थान के स्टेट नाकों पर कड़ी नाकाबंदी जारी
अबोहर, 1 जून (शर्मा): फाजिल्का के एसएसपी भूपिंद्र सिंह, एसपीडी अजय राज सिंह के नेतृत्व में स्टेट नाका पंजाब-हरियाणा बार्डर पर कड़ी नाकाबंदी करने के निर्देश जारी किये हैं। उनके दिशा निर्देशों का पालन करते हुए डीएसपी बल्लुआना अवतार सिंह, थाना बहाववाला प्रभारी गुरविंद्र कुमार, सबइंस्पैक्टर हंसराज अन्य पुलिस पार्टी स्टेट नाका राजपुरा पर कड़ी नाकाबंदी कर रखी है। आने जाने वाले वाहनों की चैकिंग की जा रही है। डीएसपी अवतार सिंह देहाती ने बताया कि घल्लुघारा को लेकर पंजाब में अन्य वारदातों के चलते सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की गई है।
फोटो:1, स्टेट नाका पर चैकिंग करती पुलिस टीम।
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR
 
 
 
 
 

 
                   
                   
                   
                  
More Stories
लखनऊ31अक्टूबर25*1 नवंबर से मौसम पूरी तरह से हो जाएगा साफ, मौसम विभाग ने जारी किया पूर्वानुमान* :
पूर्णिया बिहार 31 अक्टूबर25* सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150 में जयंती मनाई गई
भोपाल31अक्टूबर25*थाईलैंड में भोपाल के युवक की मौत…*